वैसे तो माफियाओं की कहानी अपनी-अपनी होती है. लेकिन एक कहानी ऐसी है. प्रदेश में एक हेलीकॉप्टर कांड हुआ था.. मायावती की सरकार में माफिया विजय मिश्रा को पकड़ने के लिए भदोही की पुलिस खड़ी थी कि मुलायम सिंह यादव ने Gyanpur Mla विजय मिश्रा को हेलीकॉप्टर में बैठाकर वहां से अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस के सामने कोई विकल्प नहीं था. उस वक्त लोग बदाते है कि Vijay Mishra इतने ताकतवर हुआ करते थे कि पुलिस की हिम्मत नहीं होती थी कि वो हाथ डाल दें. फिलहाल विजय मिश्रा जेल में है। लेकिन कहानी बेहद दिलचस्प है.
#mulayamsinghyadav #mafiavijaymishra #mukhtaransari #yogiadityanath #mlavijaymishra #gyanpurmlavijaymishra #donvijaymishra #helicopterkand #mulayamsinghyadav
source