रोहित शर्मा ने शतक लगाया तो फैंस खुशी से झूम उठे, हर कोई उनके चौके-छक्के की तारीफ कर रहा था, कोई पैट कमिंस की बॉल पर लगे छक्के की बात कर रहा था, तो कोई मर्फी के ओवर में लगे चौके की, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो शतक के अलावा उस तस्वीर की बात कर रहे थे, जिसमें रोहित सिराज का झूठा पानी पीते दिख रहे थे, हम वो तस्वीर भी आपको दिखाएंगे लेकिन उससे पहले ये सुनिए कि नागपुर की जिस पिच पर कंगारु सिर्फ 177 रन ही बना सके, वहां रोहित कैसे टिके रहे.

दरअसल रोहित ने इसकी प्लानिंग पहले से ही कर रखी थी, रोहित ये जानते थे कि राहुल का बल्ला अगर नहीं चला, तो फिर पूरी जिम्मेदारी हमारे और पुजारा के ऊपर होगी, इसिलिए उतरते ही रोहित ने चौके-छक्के जड़ने शुरू कर दिए, 66 गेंदों में ही 8 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा तो लोग कहने लगे भाई ने तो टेस्ट को टी20 बना दिया, लेकिन दिक्कत ये हुई कि दूसरे दिन का मैच शुरू होते ही पहले अश्विन आउट हुए, फिर पुजारा आए तो सिर्फ 7 रन ही बना पाए और जब आउट हुए तो रोहित का रिएक्शन देखने लायक था, रोहित बल्ले को ऐसे पटकने वाले थे, जैसे लग रहा था काफी गुस्से में हों, पर उन्होंने खुद को कंट्रोल किया और कोहली को आते ही समझाया कि टिककर खेलना है, पर कोहली भी टिक नहीं पाए, उसके बाद सूर्य कुमार यादव जिनका ये टेस्ट डेब्यू था, वो भी 8 ही रन बना पाए, उन्हें लियॉन ने बोल्ड किया, जबकि सूर्या जल्दी बोल्ड होते नहीं हैं, सूर्यकुमार यादव जैसे आउट हुए उसे देखकर यही लगा कि वो बॉल पढ़ना भूल गए हों. पर रोहित को इस पिच पर कोई परेशानी नहीं हुई, दूसरे दिन थोड़ा स्लो खेले, पर शतक चौके के साथ ही पूरा किया.

इसके साथ ही रोहित ने वो कर दिखाया, जो धोनी और विराट जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी भी नहीं कर पाए, तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान और बल्लेबाज शतक लगाने वाले रोहित पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 गेंदों में रोहित ने 100 रन का स्कोर पूरा किया और ये उनके करियर का 9वां टेस्ट शतक था.

लेकिन शतक से ज्यादा लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि रोहित ने सिराज का जूठा पानी क्यों पीया. दरअसल मैच के पहले दिन जब ऑस्ट्रेलिया बैटिंग कर रही थी तो ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान तेज गेंदबाज सिराज ने बोतल को मुंह से लगाकर पानी पिया और उसी बोतल से फिर रोहित भी पानी पीते नजर आए, जिसे देखकर कई लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, किसी ने कहा ये वही सिराज है जिन्होंने टीका नहीं लगवाया, तो किसी ने कहा ये रोहित शर्मा का अंदाज है भाई, अगर आप भी इन तस्वीरों में उलझे हैं, तो इससे आगे निकलिए और ये देखिए कि रोहित ने कितना बड़ा कारनामा किया है, जिसका टूटना नामुमकिन सा लगता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 छक्के लगाने वाले रोहित पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि धोनी के नाम 186, कोहली के नाम 137, युवराज के नाम 113 और सहवाग के नाम 111 छक्के दर्ज हैं.

इनमें से सिर्फ कोहली ही अभी मैच खेल रहे हैं, बाकी सब संन्यास ले चुके हैं, अगर कोहली का फॉर्म लगातार जारी रहा तो भी वो इनके आसपास पहुंचेंगे, इसकी उम्मीद कम दिखती है, क्योंकि कोहली बाउंड्री से ज्यादा दौड़कर रन लेना पसंद करते हैं , बाकी आपको क्या लगता है हिटमैन का रिकॉर्ड कोई तोड़ सकता है, हमें कमेंट कर बता सकते हैं.