हिंदुस्तान का सबसे महंगा एक्टर कौन है, 150 करोड़ फीस लेने वाले प्रभास या 135 करोड़ लेने वाले अक्षय कुमार, या फिर शाहरूख या सलमान, या पुष्पा वाले अल्लू अर्जुन, आप किसका नाम लेंगे, टॉप एक्टर की लिस्ट में इनका ही नाम आएगा, लेकिन टॉप पर ये नहीं बल्कि कोई और है, जिसका नाम सुनते ही आप कहेंगे ये तो गजब का सुपरस्टार निकला, जैसे सलमान खान के पिता सलीम खान फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखते थे, वैसे ही इस एक्टर के पिता बड़े फिल्म डायरेक्टर थे, इसीलिए 18 साल की उम्र में ही इस एक्टर ने अपने पिता से पूछा कि आप मुझे लॉन्च करोगे या नहीं बता दो, ताकि अपना करियर देख सके, और जैसे ही साउथ सिनेमा में कदम रखा छा गया. इस एक्टर का नाम है जोसेफ विजय चंद्रशेखर पर लोग थलपति विजय के नाम से ज्यादा जानते हैं, हो सकता है आपने इनकी फिल्में भी देखी हो, और इनके बारे में कई विवाद भी सुने हों, लेकिन जो नहीं सुना है वो हम आपको बताते हैं.

थलापति विजय ने अपनी अगली फिल्म के लिए इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर वेंकट प्रभु के साथ हाथ मिलाया है. और इस फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज किया है, ये फीस ASG एंटरटेनमेंट की ओर से विजय को दी जाएगी.
हालांकि अभी इसे लेकर कोई अधिकारिक दावा नहीं हुआ है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो फिर थलपति विजय हिंदुस्तान सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर में शुमार हो जाएंगे, वैसे भी बॉलीवुड का तो पहले से ही दिवाला निकला हुआ है, वहां शाहरूख हों या सलमान सब फिल्म की फीस की बजाय अब फिल्म की कमाई में हिस्सा लेने लगे हैं, जो किसी किसी फिल्म में ज्यादा भी हो जाती है, लेकिन कहते हैं वैसे आप कितना कमा लें, पर सैलरी कितनी है ये मायने रखता है और एक्टर्स के लिए फीस सैलरी की तरह ही है, आप शायद ये जानकर हैरान रह जाएं कि जिस एक्टर ने 200 करोड़ यानि 2 अरब रुपये बतौर फीस अपनी अगली फिल्म के लिए डिमांड की है, उसके घर पहले इनकम टैक्स का छापा भी पड़ चुका है, पहले से ही टैक्स चोरी का आरोप भी लग चुका है.
5 फरवरी 2020 को थलपति विजय के मास्टर सेट पर छापेमारी हुई, तब एजीएस सिनेमा की फिल्म पर टैक्स चोरी का आरोप लगा था, फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई की थी
इस फिल्म का नाम था बिगिल, जिस पर न सिर्फ टैक्स चोरी का आरोप लगा, बल्कि इस फिल्म पर कॉन्सेप्ट चोरी का भी आरोप लगा, शिकायत दर्ज हुई थी
उससे पहले विजय ने जब लंदन से रॉल्स रॉयस मंगवाई, तब गाड़ी का एंट्री टैक्स भुगतान न करने को लेकर कोर्ट ने इनके ऊपर एक लाख का जुर्माना लगाया था
इसके अलावा पत्नी से तलाक को लेकर भी विजय काफी सुर्खियों में रहे थे, किसी ने विजय के विकिपिडिया पेज पर ये लिख दिया कि वो और उनकी पत्नी आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं, हालांकि बाद में पता चला कि ये एक अफवाह है, ऐसे में विवादों में रहने वाला एक्टर इस बार अपनी महंगी फीस को लेकर चर्चा में है, कभी किसी दौर में बॉलीवुड के एक्टर्स की महंगे फीस की बात होती है, लेकिन अब साउथ सिनेमा का क्रेज ऐसा हो गया है कि बॉलीवुड जितने में अपनी पूरी फिल्म बनाने की सोचेगा, उतना सिर्फ साउथ में एक एक्टर ले रहा है, इस बड़े बदलवा पर आप क्या कहेंगे, क्या बॉलीवुड के अंत की शुरुआत हो चुकी है, कमेंट में बता सकते हैं.