आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे के कार्यकाल को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. वे 31 मई को रिटायर होने वाले थे. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रविवार को जनरल पांडे के सेवा विस्तार को मंजूरी दी है. अब मनोज पांडे 30 जून तक सेना के चीफ के पद पर बने रहेंगे.
बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने 30 अप्रैल 2022 को 29वें आर्मी चीफ के रूप में सेना चीफ की कमान संभाली. आर्मी प्रमुख एमएम नरवणे ने 30 अप्रैल को अपना 28 महीने का कार्यकाल पूरा किया था. इसके बाद ही उनको कमान सौंपी गई थी.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक मनोज पांडे को 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन किया गया था. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में एलओसी के साथ पल्लनवाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान एक इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली थी.
अपने करियर में वे कई अहम पदों पर रहे हैं और आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में शामिल रहे हैं. बता दें कि थल सेना का डिप्टी चीफ बनने से पहले वह थल सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे. इस कमान पर सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में एलएसी की रक्षा की जिम्मेदारी होती है.
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे अंडमान निकोबार कमान के प्रमुख के तौर पर भी काम कर चुके हैं। वह जून 2020 से मई 2021 तक अंडमान निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ थे.
लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनाती मिलने के बाद उन्होंने इथियोपिया और इरिट्रिया में यूनाइटेड नेशन्स मिशन में बतौर चीफ इंजीनियर के तौर पर काम किया. देश के लिए अपनी 37 सालों की सेवा के अंदर ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम में हिस्सा लिया.