भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) एक बार फिर से माफी मांगती दिखीं. इस बार वह बहराइच हिंसा (Bahraich Violence) में मारे गए राम गोपाल मिश्रा (Ram Gopal Mishra) को लेकर गलत गलत जानकारी देने पर लोगों से माफी मांगी है. दरअसल, नूपुर शर्मा ने राम गोपाल मिश्रा को लेकर कहा था कि जिस प्रकार से उसकी हत्या की गई, वैसा कौन करता है. नूपुर शर्मा ने कहा था कि राम गोपाल को 35 गोलियां मारी गईं, नाखून उखाड़ दिया, करंट लगाए, पेट फाड़ दिया, आंखे निकाल लीं. जबकि बहराइच पुलिस ने इसे फेक न्यूज करार दिया है.
वहीं जब उनसे पुराने दावे को लेकर उनसे पूछा गया तो वह अपने बात से मुकर गई और मांफी मांग ली. माफी मांगते हुए नूपुर शर्मा ने कहा कि दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया. मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था. मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं और क्षमा मांगती हूं. आप शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनका पोस्ट देख सकते हैं.
दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूँ और क्षमा माँगती हूँ।#Bahraich https://t.co/B1ni0DjsVB
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) October 20, 2024
जब पहली बार आई थी चर्चा में
बता दें कि नूपुर शर्मा एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रवक्ता थीं. वे विवादास्पद बयानों और 2022 में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिए गए बयान के कारण चर्चा में आई थीं, जिसके बाद दुनियाभर में विरोध हुआ और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया. इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान खींचा और कई मुस्लिम देशों ने इसका विरोध जताया था.
कौन है नूपुर शर्मा...
नूपुर शर्मा का जन्म 1985 में दिल्ली में हुआ था. वे एक वकील भी हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है. बीजेपी की युवा मोर्चा की सदस्य रही नूपुर ने 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था, हालांकि वे हार गईं.