100 दिन के एजेंडे पर मंथन के लिए PM मोदी की दिल्ली में बड़ी बैठक, चक्रवात के बाद की स्थिति का लिया जायजा

Global Bharat 02 Jun 2024 03:04: PM 1 Mins
100 दिन के एजेंडे पर मंथन के लिए PM मोदी की दिल्ली में बड़ी बैठक, चक्रवात के बाद की स्थिति का लिया जायजा

एग्जिट पोल में बहुमत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्साहित नजर आ रही है. वहीं बीजेपी के सभी नेता एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (2 जून) को बैठक बुलाई है.

एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि आज पीएम मोदी लगभग 7 मीटिंग करेंगे. जिसमें हीटवेव से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवात के बाद की स्थिति की समीक्षा करेंगे. साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारियों की भी समीक्षा के लिए एक बैठक में भाग लेंगे.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई सरकार के गठन के बाद पहले 100 दिन के एजेंडे की समीक्षा के लिए एक व्यापक विचार-मंथन सत्र आयोजित करेंगे. जो मोदी 3.0 के पहले 100 दिन में लिए जाने वाले महत्वपूर्ण फैसले पर केंद्रित होंगे.

ज्ञात रहे कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले ही पीएम ने नई सरकार के लिए 100 दिन का एजेंडा तैयार करने के लिए अलग-अलग मंत्रालयों को निर्देश दिया था. उन्होंने अपने मंत्रिपरिषद से पहले 100 दिनों के लिए कार्यक्रमों प्राथमिकता देने को कहा था.

बता दें कि चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अलग-अलग न्जूज चैनल और एजेंसियों ने शनिवार को एग्जिट पोल भी जारी कर दिया, जिसमें एनडीए को बहुमत मिलने की उम्मीद है. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को जबरदस्त बहुमत दिया गया है. इस हिसाब से एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने वाली है.

बता दें कि 4 जून को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे. हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल में देश के मूड का अंदाजा लग गया है. 

Recent News