Trainee doctor Rape-murder: संजय रॉय को दोषी, कब होगा सजा का ऐलान?

Global Bharat 18 Jan 2025 04:09: PM 1 Mins
Trainee doctor Rape-murder: संजय रॉय को दोषी, कब होगा सजा का ऐलान?

कोलकाता/सियालदह: सियालदह कोर्ट (Sealdah Court) की विशेष अदालत ने शनिवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में आरोपी सिविक वालंटियर संजय रॉय (sanjay roy) को दोषी करार दिया. न्यायाधीश अनिर्बन दास ने कहा है कि सजा का ऐलान 20 जनवरी को किया जाएगा. फैसले के समय संजय रॉय ने अदालत में दावा किया कि उसे फंसाया गया है. हालांकि, न्यायाधीश ने कहा कि उसे सजा सुनाए जाने से पहले सोमवार को बोलने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें: RG Kar Rape Case में संजय रॉय दोषी करार, जज साहब ने फैसला सुनाते हुए क्या-क्या कहा

मृतक छात्रा के माता-पिता ने दोषी करार दिए जाने के लिए न्यायाधीश का शुक्रिया अदा किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में अफरा-तफरी की स्थिति भी बनी, जिसके बाद अदालत ने सख्त लहजे में सभी लोगों को चेतावनी दी और आरोपी की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था.

कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और क्राइम सीन से मिले सबूतों के आधार पर जांच की. इसके बाद सिविक वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया. संजय रॉय इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की चार्जशीट में मुख्य आरोपी हैं. संजय रॉय को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, धारा 66 और धारा 103 (आई) के तहत दोषी ठहराया गया है. विशेष अदालत के न्यायाधीश ने रॉय को दोषी ठहराया.

इसके बाद रॉय ने जोर से अपनी बेगुनाही का दावा किया. रॉय ने चिल्लाते हुए कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है. मैं दोषी नहीं हूं. साजिश कई लोगों ने रची थी. इसके बाद न्यायाधीश ने रॉय को आश्वासन दिया कि सजा सुनाए जाने से पहले सोमवार को उन्हें बोलने की इजाजत दी जाएगी. इस मामले में सुनवाई की प्रक्रिया पिछले साल 11 नवंबर को शुरू हुई थी. मामले में मुकदमा शुरू होने के 59 दिन बाद फैसला सुनाया जाएगा. अपराध की तारीख से 162 दिनों के बाद दोषसिद्धि की प्रक्रिया पूरी हुई. गौरतलब हो कि घटना के बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए थे.

Kolkata rape case Sanjay Roy RG Kar rape Sealdah court trainee doctor rape murder

Description of the author

Recent News