टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने से अब कोई नहीं रोक सकता. गुरु राहुल द्रविड़ ने तैयार कर लिया है एक सीक्रेट प्लान. हम हवा में बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने ऐसा ही सीक्रेट प्लान बनाकर भारत की अंडर-19 टीम को चैंपियन बनाया था. और अब भारतीय टीम को चैंपियन बनाने का पूरा प्लान हम आपको बताएंगे. ये भी समझाएंगे कि कैसे ये प्लान दो साल से राहुल द्रविड़ ने एक्टिव कर रखा था. जिसके दम पर भारतीय टीम यहां तक पहुंची है और आगे वर्ल्ड कप जीतने का सपना लेकर 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड से भिड़ेगी. तो चलिए पहले आपको बताते हैं कि कैसे राहुल द्रविड़ ने अंडर 19 टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. उसके बाद टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के लिए राहुल द्रविड़ के प्लान का खुलासा करेंगे.

अंडर-19 टीम के चैंपियन बनने के बाद बीसीसीआई की जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन एस शरत ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया था कि ‘जब राहुल एनसीए में कोच थे तब हमने उनके साथ बैठक की और एक रोडमैप तैयार किया. हमने तय किया कि हम पहले खिलाड़ियों का पूल तैयार करेंगे. वीनू माकंड ट्रॉफी के बाद हमने 90 खिलाड़ियों का चयन किया. इन खिलाड़ियों को छह टीमों में बांटा और फिर चैलेंजर्स सीरीज कराई.’ हमने हर स्लॉट के लिए दो खिलाड़ियों का चयन किया था और उनकी नजर खासतौर पर ऑलराउंडर्स पर थी. कई खिलाड़ी तो वीनू माकंड ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे लेकिन उन्होंने फिर भी उनपर भरोसा जताया. राहुल द्रविड़ ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान निशांत सिंधु की जगह यश ढुल को कप्तान बनाया था. फिर भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर ही अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता.

अब जरा टीम इंडिया के पिछले कुछ दिनों के सफर को देखिए तो समझ जाएंगे कि वही तरीका राहुल द्रविड़ ने यहां भी अपनाया है. जब से राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं. तब से टीम इंडिया एक ही वक्त में दो-दो जगह खेल रही है. भारतीय टीम जब इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही थी तो एक भारतीय टीम शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका में वनडे और टी20 खेल रही थी. उसके बाद हर जगह टेस्ट, वनडे और टी20 की टीम में राहुल द्रविड़ ने अलग-अलग खिलाड़ियों को चुना ताकि खिलाड़ियों का पूल बड़ा हो सके. और हर पोजीशन के लिए कम से कम दो खिलाड़ी तैयार रहें. ताकि जब वक्त आये तो फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को चुना जा सके. विराट कोहली की जगह कप्तान बने रोहित शर्मा. ताकि कोहली का दबाव कम किया जा सके और नतीजा आपके सामने है.

यही तैयारी राहुल द्रविड़ ने आगे वनडे वर्ल्डकप के लिए भी कर रखी है. देखिए एक टीम शिखर धवन की कप्तानी में न्यूजीलैंड में खेलेगी. दूसरी टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्ल्देश में खेलेगी और तीसरी टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेगी. यये राहुल द्रविड़ के अपने तीरके हैं. जो पिछले कुछ वक्त में कामयाब रहे हैं और वर्ल्डकप में भी उनकी तैयारी कारगर साबित होती नजर आ रही है. अब अगर उन्होंने ये वर्ल्डकप टीम इंडिया को जिता दिया तो वनडे वर्ल्डकप भी अपना होगा. उससे पहले अब इंग्लैंड की टीम ही भारत के सामने है जिसे अंडर-19 की टीम ने हराकर वर्ल्डकप जीता था. विराट कोहली के लिए जो प्लान राहुल द्रविड़ ने बनाया था वो भी कामयाब रहा है. इंग्लैंड और उसके बाद फाइनल का सीक्रेट प्लान भी गुरु राहुल द्रविड़ के पास तैयार है, बस आप देखते रहिए.