मौलाना और मुफ्ती मंदिर जाकर दर्शन क्यों कर रहे हैं, इस ख़बर पर आएं उससे पहले सुनिए नेपाल में कैसे एक बड़ा खेल हो गया? नेपाल हमेशा से हिन्दु राष्ट्र रहा है…पर ये पहली बार है जब वहां की जनता खुलकर भारत के साथ खड़ी हो गई है! भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाले BBC ने अपनी रिपोर्ट में एकदम सच्ची बात लिख दी है…BBC ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है

हम लोगों का कैमरा देख 40 साल के एक व्यक्ति ने पूछा, ”कहाँ से आए हैं? मैंने कहा दिल्ली से. उन्होंने बिना पूछे ही बताया, प्रधानमंत्री भी आए थे. मैंने कहा, कौन प्रचंड? उनका जवाब था- अरे नहीं भाई मोदी जी.” मैंने कहा-आपके प्रधानमंत्री तो प्रचंड हैं न? उस व्यक्ति ने कहा- हाँ हैं लेकिन मोदी जी भी हैं. मेरे साथ नेपाल के पहाड़ी इलाक़े से एक पत्रकार थे और जनकपुर के ही मुस्लिम पत्रकार. दोनों हँसने लगे. इन दोनों में से एक ने कहा- इसी से समझ लीजिए कि नेपाल पर मोदी के आने के बाद कैसा और कितना असर पड़ा है…
BBC के रिपोर्टर के ये ख़बर पक्की नहीं लगी, वो नेपाल के जनकपुरी के एक लोकल मेयर से मिलता है, सोचा मेयर सच्चाई बताएंगे, पर मेयर ने जो कहां वो भी BBC ने अपनी रिपोर्ट का हिस्सा बनाया है जिसका अंश ये है!

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2018 में जनकपुर आए थे. पीएम मोदी के जनकपुर आने से पहले और जाने के बाद शहर में कई तरह के परिवर्तन हुए….पीएम मोदी के स्वागत में जनकपुर उप-महानगरपालिका के तत्कालीन मेयर लालकिशोर साह ने शहर की कई दीवारों को भगवा रंग में रंगवा दिया था. जनकपुर उप-महानगरपालिका का नाम बदलकर जनकपुर धाम उप-महानगरपालिका कर दिया था…नगरपालिका के कर्मचारियों के लिए यूनिफ़ॉर्म तय किया गया था जिसका रंग भगवा था. सभी कर्मचारियों के दफ़्तर पहुँचने पर ‘जय जनकपुर धाम’ टाइटल का एक प्रार्थना गीत होता था.
नेपाल में ये हालात हैं कि वहां के नेता और जनता भारत के पीएम को ही अपना पीएम मानने को तैयार हैं, पर अब एक तस्वीर आपको कश्मीर की दिखाते है, उस कश्मीर की जहां आतंकियों के साथ वहां के नेताओं के विचार मिलते थे, पर वक्त बदला तो मंदिरों के अच्छे दिन आ गए, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती मंदिर गईं, मंदिर जाना आम बात है, यहां दो तस्वीर देखिए…

ये तस्वीर योगी आदित्यनाथ की है, वो एक मजार पर जाते हैं, हाथ जोड़ते हैं, मजार का सम्मान करते हैं, पर परंपरा अपनी निभाते हैं, उनके ठीक बगल खड़ा एक व्यक्ति जो मौलाना है वो टोपी और चादर लाता है योगी को पहनाने की कोशिश की करता है पर योगी हाथ से रोक देते हैं, यानि वोट के लिए एजेंडा नहीं बदला, सोच नहीं बदली, अब दूसरी तस्वीर देखिए, ये जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती हैं, जम्मू के पूंछ के शिव मंदिर जाती हैं, वहां जलाभिषेक करती हैं, पूजा करती हैं, हाथ जोड़ती हैं, नमस्ते करती हैं, पूरी परंपरा निभाती हैं, ये तस्वीर क्या कहती है?
दरअसल जम्मू में हिन्दु वोटर ज्यादा है, वहां चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में मंदिर जाना मज़बूरी भी है ज़रूरी भी है पर वहां जलाभिषेक होगा ऐसी उम्मीद कम लोगों को थी, महबूबा मुफ्ती के पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद 90 दशक में देश के गृह मंत्री थे, उसी दौरान भारत में आतंकवाद की जड़े मजबूत हुईं, आकतंकियों को छोड़ा भी गया, देश के पहले मुस्लिम गृह मंत्री बने थे पर कश्मीर में मंदिरों पर हमला नहीं रोक पाए थे, आज वक्त देखिए बेटी शिव के सामने सरेंडर है! क्या हो गया है हिन्दुस्तान को? राहुल गांधी लाल चौक पर तिरंगा फहराते हैं! मुफ्ती मैडम शिव की पूजा करती हैं, बाकी मुस्लिम देश बिलख रहे हैं ऐसा मत करो, पर अब सबको पता है हिन्दुस्तान का टेस्ट और मूड दोनों बदल चुका है! इसलिए शुरूआत में ही कहा नेपाल से लेकर कश्मीर तक कुछ तो बदल रहा, हिन्दुस्तान अपने सोचने और जीने का तरीका तेज़ी से बदल रहा है !