न पंत चले न पंड्या, रोहित टेंशन में थे, कोहली ने कहा दूसरा कैप्टन मैदान में है पर इंडिया हार गई
कोहली ने बिश्नोई को चूमा तो लगा बदल गए विराट, हुड्डा की तारीफ और टी-शर्ट चूमकर जीता दिल
जिस सूर्यकुमार पर रहते थे गुस्सा उसे झुककर किया सलाम, अर्धशतक से बताया गेम अभी बाकी है!

पाकिस्तान को जिस बात का डर था इस मैच में वही हुआ, टीम इंडिया जीत तो नहीं सकी लेकिन विराट का बल्ला गजब का गरजा. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लग रहा था कि विराट अगर इस मैच में चले तो पाकिस्तानी बॉलरों को दौड़ा-दौड़ाकर मारेंगे, पहले कप्तान रोहित ने नसीम शाह का खौफ खत्म किया, जो पिछले मैच में भारत के लिए पहेली बन गए थे, उसके बाद के एल राहुल ने चौके जड़े और फिर विराट ने सारी कसर पूरी कर दी. बीच में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या तो आए लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, टीम का मिडिल ऑर्डर ध्वस्त होता देख रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में टेंशन में घूम रहे थे, वो पंत की क्लास लगा रहे थे, तभी विराट ने छक्का मारकर लंबे समय बाद अपना अर्धशतक पूरा किया और रोहित को मैसेज दिया कि तुम टेंशन फ्री रहो, अभी दूसरा कैप्टन मैदान में है, जीत इंडिया की ही होगी. विराट ने अर्धशतक पूरा करते ही आसमान की ओर देखा, भगवान का शुक्रिया अदा किया और फिर अपने टी-शर्ट को चूमा, टी-शर्ट के ऊपरी हिस्से में बाईं ओर बीसीसीआई का लोगो लगा होता है, उसे चूमते वक्त विराट की आंखों में आंसू थे, विराट को ऐसे भावुक होते शायद लोगों ने पहली बार देखा होगा.

इस मैच में विराट ने बल्ले से ज्यादा अपने व्यवहार से भी दिल जीता है, दीपक हुड्डा ने जैसे ही चक्रासन चौका जड़ा विराट का दिल बाग-बाग हो गया, पीठ थपथपाकर विराट ने हुड्डा को शाबाशी दी, उसके बाद रवि बिश्नोई ने जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 4 गेंद में ही चलता किया तो विराट तो खुशी से झूम उठे, उन्होंने रवि बिश्नोई को चूमकर शाबाशी दी, विराट कोहली से ऐसी शाबाशी शायद ही किसी खिलाड़ी को मिली होगी, वो अपने गुस्से, स्लेजिंग और आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं, यहां तक एक बार प्रैक्टिस के दौरान तो विराट ने अंपायर को ही कह दिया था कि मुझे मत सीखाओ, ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी जहां धोनी को कैप्टन कूल कहकर बुलाते थे तो वहीं विराट को कुछ बोलने से भी डरते थे, विराट बीच मैदान में ऐसे-ऐसे इशारे करते दिखे हैं, जिससे बीसीसीआई भी उनसे कई बार नाराज हुआ है, लेकिन विराट अपने खेल से महान हैं, इसलिए इन बातों से कभी किसी को फर्क नहीं पड़ा.

एक ऐसा ही किस्सा आईपीएल 2020 का है, जब सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की ओर से धुंआधार बैटिंग कर रहे थे, तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने सूर्या को स्लेज यानि अपमानित करने की कोशिश की, उनके पास जाकर गुस्से में देखा जिसके जवाब में सूर्या ने भी घूरकर देखा था तभी विराट समझ गए थे कि एक दिन ये खिलाड़ी काफी आगे जाएगा, 1 सितंबर को जब हांगकांग के बॉलर्स को सूर्या ने जमकर तोड़ा तो विराट ने खुद झुककर सलाम किया, सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जैसे ही वायरल हुई कुछ लोग कहने लगे कि झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए तो वहीं कुछ लोग ये कह रहे थे कि विराट का व्यवहार बदल गया है. हालांकि विराट का विरोधी खिलाड़ियों के प्रति गुस्से को कुछ लोग जायज भी ठहराते हैं, क्योंकि एक वक्त था जब भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों के खिलाड़ी खूब चिढ़ाते थे, धोनी आए तो उन्होंने खेल से इसका जवाब दिया लेकिन विराट ने खेल और इशारे दोनों से जवाब देना शुरू किया तो दुनिया के बड़े-बड़े धुरंधरों से समझ लिया कि अब टीम इंडिया बदल गई है, जिसे छेड़ा तो छोड़ेगा नहीं, भले ही विराट पर कितने फाइन लगे हों लेकिन चिढ़ाने वालों को कोहली ने हमेशा जवाब दिया. हालांकि कोहली की धुआंधार पारी के बावजूद भी टीम इंडिया जीत नहीं सकी, अर्शदीप और ऋषभ पंत ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.