मैच होगा मैदान पर खेल तय होगा बाहर? यहां तक कि पाकिस्तान की एक्ट्रेस ने अपनी अदा से जिम्बाब्वे को जीताने का ऑफर दिया है, पर हुस्न से अगर क्रिकेट होता तो हमारे यहां कैटरिना कैफ़ कैप्टन होतीं. पाकिस्तान के साथ दो दिन बाद क्या होगा उसका पूरा प्लान हम आपको आज ही समझा देते हैं, क्योंकि दलदल में खड़ी टीम हवा में उड़ने का सपना देख भारत से पंगा ले रही है? बाबर आज़म की टीम का प्लान है भारत जिम्बाब्वे से हार जाएगा, और भारत का प्लान है पाकिस्तान इस बार विश्वकप से बाहर हो अगली बार तैयारी के साथ आए, खजूर खाकर दूध पीकर आए. भारत सेमाफाइनल में नहीं पहुंचेगा ऐसा मानना पाकिस्तान का क्यों है पहले वो समझिए.

अगर बारिश हो जाए और मैच ड्रॉ हो जाए तो भारत का अंक होगा 7 और अगर भारत जीत गया तो अंक होगा 8, भारत हार जाएगा तो अंक होगा 6, यहां से पाकिस्तान को ऐसा लगता है कि भारत हार जाए, और पाक की टीम बांग्लादेश को बड़े अंतर से हरा दे तो अंक हो जाएंगे 6 जिससे पाकिस्तान और भारत को रन रेट के आधार पर चुना जाएगा., भारत को जिम्बाब्वे हरा सकता है, क्योंकि क्रिकेट संभावनाओं का खेल है पर ये भ्रम ग़लत है कि इस टीम को हरा सकते हैं, क्योंकि सूर्या और पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो अकेले खेल को बदल देते हैं, जिम्बाब्वे भी हारकर खुश होगा क्योंकि वो पाकिस्तान को फाइनल में नहीं देखना चाहता है, इसलिए नैतिक तौर पर भारत के साथ जिम्बाब्वे के खिलाड़ी भी होंगे, यहां तक कि जिम्बाब्वे के कोच भी भारतीय हैं, जो धोनी को विश्वकप जीता चुके हैं, ऐसे में कोच लालचंद राजपूत भी ये नहीं होने देंगे ये बात पहले से ही तय होगी. यानि खेल बाहर तय होगा मैदान के भीतर नहीं. पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस सेहर शिनवारी का दावा है भारत को हराओ मैं किसी जिम्बाब्वे के व्यक्ति के साथ शादी करूंगी, पर हम सटीक गणित समझाते हैं

अभी भारत का जिब्बाब्वे के साथ, साउथ अफ्रीका का नीदरलैंड के साथ और पाकिस्तान का बांग्लादेश के साथ मैच है. भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान तीनों टीमें मज़बूत हैं और तीनों अपना मैच जीत लेगी, ऐसे में समीकरण क्या होगा.
भारत का अंक होगा 8, साउथ अफ्रीका का अंक होगा 7 और पाकिस्तान के अंक होंगे 6 यानि साउथ अफ्रीका के साथ भारत सेमाफाइनल के लिए जाएगा, हालांकि यहां ये समझना होगा कि अगर साउथ अफ्रीका का मैच बारिश से धुल जाएगा तो क्या होगा? तब साउथ अफ्रीका का अंक होगा 6 और वहां पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका में कोई एक जाएगा. पाकिस्तान का रनरेट वहां साउथ अफ्रीका से ज्यादा है, और पाकिस्तान सेमीफाइनल में जाएगा

यहां समझने वाली बात ये है कि बांग्लादेश की टीम भी पाकिस्तान पर हार के साथ नहीं खुश होगी तो पहले बाबर की टीम को अपने मैच पर फोकस होना चाहिए, भारत का तो टिकट पक्का है, और अब साउथ अफ्रीका की जीत के साथ पाकिस्तान को लौटना पड़ेगा, अपने यहां कहते हैं ना न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी. ठीक वही लगता है इस वर्ल्ड कप में होने वाला है. भारत के साथ पाकिस्तान का एक मैच और होना चाहिए ताकि बाबर की टीम का ये भूत उतर जाएगा कि वो नो बॉल की वजह से हारे, इसलिए आप टीम इंडिया के बारे में क्या सोचते हैं फर्क नहीं पड़ता है अभी टीम का साथ देना ज़रूरी है. हम जीतेंगे क्योंकि हमारे खेल में दम है. पाकिस्तान रोएगा क्योंकि वो हमारे भरोसे है, और हम उसका साथ नहीं बल्कि खेल का देंगे.