आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी, कि कौआ के कोसने से ढोर नहीं मरा करते…लेकिन पाकिस्तानी भारत को कोसने में लगे हैं. वो चाहते हैं कि 6 नवंबर को जिम्बाब्वे भारत को हरा दे. ये है तो नामुमकिन सा ही लेकिन क्रिकेट है कुछ भी हो सकता है. इसी कुछ भी के सहारे भी पाकिस्तान की उम्मीदें टिकी हैं. देखिए वक्त फिर वहीं आ गया है, पहले भी पाकिस्तान को भारत की जरूरत थी और अब भी है. लेकिन इसके अलावा भी कुछ और दिलचस्प समीकरण हैं. जो आपको आगे बताएंगे और ये भी बताएंगे कि पाकिस्तान की किस हीरोइन ने जिम्बाब्वे वालों को भारत को हराने पर शादी का ऑफर दिया है…लेकिन उससे पहले जानिए कि पाकिस्तानी भारत की हार के लिए दुआ क्यों कर रहे हैं.

दरअसल दक्षिण अफ्रीका से जीत के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में इन हो गया है. टेढ़ी-मेढ़ी और जैसी-तैसी ही सही लेकिन उम्मीद तो पाकिस्तानियों को जग ही गई है. तो उसी उम्मीद के लिए पाकिसतानी भारत को कोस रहे हैं और बद्दुआ कर रहे हैं कि भारत जिम्बाब्वे से हार जाये. हालांकि फिर भी पाकिस्तान को चमत्कार की जरूरत होगी. लेकिन उससे पहले समीकरण समझिए. पाकिस्तान का आगला मैच बांग्लादेश के साथ है अगर वो ये मैच जीते तो उसके 6 अंक हो जाएंगे. और अगर भारत जिम्बाब्वे से हार गया तो भारत के भी 6 अंक हो जाएंगे. इस तरह वो नेट रनरेट के जरिए भारत को पछाड़ने के सपने देख रहा है क्योंकि अभी भारत का नेट रनरेट प्लस 0.73 है और पाकिस्तान का नेट रनरेट प्लस 1.11 है. लेकिन जिम्बाब्वे का भारत से जीतना उतना ही मुश्किल है. जितना पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना. लेकिन इसके अलावा पाकिस्तान के लिए एक रास्ता और भी है. क्योंकि

मान लीजिए भारत जिम्बाब्वे से जीत जाता है लेकिन अफ्रीका नीदरलैंड के मैच में बारिश हो जाये और पाकिस्तान बांग्लादेश से बड़ी जीत हासिल कर ले. तो पाकिस्तान और अफ्रीका दोनों के 6-6 अंक हो जाएंगे और नेट रनरेट में पाकिस्तान अफ्रीका को पछाड़ सकता है.

आप सोच रहे होंगे कि हम ये क्या बता रहे हैं इसमें कितना गणित है. वो उससे हार जाये, वो उससे जीत जाये..ये हो जाये…वो हो जाये…दरअसल पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस भी भाई लोगों ऐसे ही हैं. हम क्या करें
कुल मिलाकर बात ऐसी है कि अब पाकिस्तान वाले भारत की हार के लिए नमाजें पढ़ रहे हैं. यहां तक कि पाकिस्तान की एक हीरोइन ने तो जिम्बाब्वे वालों को अजीब सा ऑफर दिया है. दरअसल पाकिस्तान की एक हीरोइन हैं जिनका नाम है सेहर शिनवारी उन्होंने कहा है कि मैं जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करुंगी. अगर उनकी टीम करिश्माई अंदाज में अगले मुकाबले में भारत को हरा देती है. तो क्या जिम्बाब्वे के लड़के सेहर से शादी करने के लिए भारत को हराने के लिए जान लड़ा देंगे.
वैसे भारत के लिए समीकरण बहुत साफ हैं, जिबाब्वे से मैच जीतो औऱ महाराजा की तरह नंबर वन होकर सेमीफाइनल में जाओ. इसके अलावा अगर भारत और जिम्बाब्वे के मैच में बारिश भी हुई तब भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, मुश्किल जिम्बाब्वे से हारने वाली पाकिस्तान के लिए ज्यादा बड़ी है लेकिन भारतीय टीम को कोशिश करनी होगी कि वो जिम्बाब्वे को हर हाल में हरा दे ताकि किसी भी तरह के उलटफेर से बचते हुए टीम सेमीफाइनल में एंट्री मारे और वर्ल्डकप जीतकर वापस लौटे.