इंडिया के मैदान पर लंबे-लंबे छक्के मारने वाले सूर्यकुमार यादव जैसे ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे वहां के बड़े-बड़े मैदान देखकर झूम उठे, कहने लगे यहां तो शॉर्ट लगाने में मजा आ जाएगा. वैसे तो पर्थ की पच मुश्किल पिचों में से एक है, लेकिन सूर्या के हौसले के आगे ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े मैदान भी कुछ भी नहीं हैं, हम आपको बताएं कि सूर्या ने प्रैक्टिस के बाद अपने गेम प्लान के बारे में क्या-क्या बताया उससे पहले सुनिए पाकिस्तानी ओपनर रिजवान ने सूर्यकुमार यादव को लेकर क्या कहा है.

वर्ल्डकप का मुकाबला हमारे लिए सबसे ज्यादा अहम होने वाला है, सूर्यकुमार यादव एक अच्छे खिलाड़ी हैं, मैं उनके खेल का लुत्फ उठाता हूं, लेकिन मैं चूंकि ओपनर हूं और सूर्यकुमार मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं इसलिए दोनों की तुलना ठीक नहीं है, मैन ऑफ द मैच और नंबर1 बल्लेबाज जैसी बातें कभी-कभी नकारात्मक प्रभाव डालती हैं, मैं आईसीसी टी-20 में नंबर1 हूं लेकिन सूर्य कुमार यादव मुझसे सिर्फ 16 रन पीछे हैं.
मतलब सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक साथ कई रिकॉर्ड बनाने वाले हैं, सूर्या ने जैसे रनों का पहाड़ खड़ा करने की बात की है, उससे लगता है कि वो पहले ही टी-20 में दोहरा शतक लगा सकते हैं, हालांकि सूर्य कुमार यादव की तरह ही विराट कोहली और दिनेश कार्तिक भी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. मजेदार बात ये है कि सूर्यकुमार यादव की प्रैक्टिस देखकर ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े खिलाड़ी भी घबराए हुए हैं, वहां की पिच पर प्रैक्टिस सेशन में वो जैसे-जैसे शॉर्ट लगा रहे थे, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि सूर्या के लिए इंडिया हो या ऑस्ट्रेलिया कोई खास मायने नहीं रखता, चौके-छक्के मारने का अंदाज वही रहता है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि सूर्या की तरह शॉर्ट लगाने के लिए कुछ ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने खुद भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है, वो वीडियो देखते हैं और फिर सूर्या की तरह मैदान के हर ओर चौका-छक्का मारने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि वर्ल्ड कप से पहले सूर्य कुमार यादव ने अपने गेम प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि

प्रैक्टिस के टाइम मुझे ऐसा लगता है कि विकेट पर जो बाउंस है, जो पेस है और ग्राउंड का डायमेंशंस है. उसे देखना होगा. लोग बोलते हैं कि यहां पर बहुत बड़े-बड़े मैदान हैं तो अपना गेम प्लान रेडी करना बहुत जरूरी है. ये देखना जरूरी है कि कैसे रन बनाऊंगा. यहां का मौसम करीब-करीब इंडिया की तरह ही है, वर्ल्ड कप को लेकर एक्साइटमेंट तो है ही लेकिन अपना रूटीन और प्रोसेस फॉलो करना भी काफी जरूरी है, मैं यहां के मैदान में हर तरफ शॉट लगाने की प्रैक्टिस कर रहा हूं, ये सोच रहा हूं कि गेंदबाजों को कैसे खेलना है.
सूर्य कुमार यादव की सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा 23 अक्टूबर को होगी, जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा, यही मैच बताएगा कि ऑस्ट्रेलिया की पिच पर इंडिया के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस कैसी हुई है. ये बात रोहित शर्मा भी अच्छी तरह जानते हैं, इसीलिए जैसे ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली बैट लेकर सीधा प्रैक्टिस के लिए पहुंच गए, वहां दोनों ने जमकर पसीना बहाया.
कोहली नंबर 3 पर उतरेंगे, सूर्या अगर 4 पर आए तो दोनों की जोड़ी को ढेरों रन बनाने होंगे
हालांकि सूर्या ने कहा था कि कार्तिक की वजह से उनकी नंबर 4 वाली पॉजिशन खतरे में है
इसलिए अगर 5 पर आए तो फिर तेजी से रन बनाने और विकेट बचाने दोनों का दबाव होगा
अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 वाली गलती सूर्या नहीं करना चाहते, अभी से प्रैक्टिस में हैं
सूर्यकुमार यादव ये बात पहले भी कह चुके हैं कि आक्रमण ही मेरा हथियार है और इसी रणनीति के साथ वो हर टीम के खिलाफ खेलेंगे, तभी तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग कहते हैं सूर्यकुमार यादव ने 18-19 साल की उम्र से ही इतनी मेहनत की है कि आज वो दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक है, हालांकि इस बार वर्ल्ड कप में सूर्य कुमार यादव को ये बात साबित करनी होगी कि पिच कैसी भी हो, विरोधी टीम कोई भी हो, हम बस खेलेंगे, रन बनाएंगे और टीम इंडिया को जीताएंगे.