पहले आपको ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक को चुनना था…लेकिन अब आपको संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन में से किसी एक को चुनना हो तो आपको अपनी टीम में किसको रखेंगे…धोनी के जाने के बाद टीम इंडिया में कई क्रिकेटर आए, विकेट कीपर ऐसा कोई नहीं मिला जो समझदार हो, तूफान हो और वक्त को भांपकर बता दें कि आगे क्या होने वाला है, ईशान की उम्र सिर्फ 24 साल है, पर एक कैच ऐसा पकड़ा जिसको देखकर क्रिकेट के दिग्गज भी हिल गए, ट्विटर पर तारीफ करने वालों की बाढ़ आ गई! हम आपको दो तस्वीर दिखाते है, ईशान किशन महेंद्र सिंह धोनी को अपना बड़ा भाई मानते हैं, उनकी कीपिंग में उनका स्टाइल दिखता है…साल अलग-अलग है, खिलाड़ी अलग-अलग हैं पर कैच एक जैसा है…पहले ईशान किशन का कैच देखिए…गेंद थी उमरान मलिक के हाथ में, श्रीलंका के बल्लेबाज़ असलंका ने गेंद को ज़ोर से मारने की कोशिश की लकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगती हुई बहुत ऊपर चली गई, ईशान किशन से वो कैच कम से कम 40 मीटर दूर था, शायद क्रिकेट की भाषा में इसे नामुकिन कैच कहा जाता है…गेंद फिल्डर हर्षल पटेल की तरफ जा रही थी…तभी ईशान किशने ने हाथों से इशारा किया…ज़ोर से दौड़े…और वो होने वाला था जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी, करीब 30 से 40 मीटर दौड़कर पहुंचे ईशान किशन से गेंद थोड़ी दूर रह गई लेकिन हवा में उड़ते हुए ये कैच पकड़ लिया…जब कैच पकड़ा तो हार्दिक पांड्या भी हंसने लगे, बार बार रिप्ले कर दिखाया गया आख़िर ये कैच कैसे पकड़ा गया…पर इस कैच की एक कहानी साल 2018 से जुड़ी है…कहते है कि गुरू के नक्शेकदम पर चलकर चेला गुरू बन जाता है…ये धोनी की तस्वीर देखिए…2018 में भारतीय टीम का मुकाबला वेस्टइंडीज से था…वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने इसी तरह भागते हुए फाइन लेग पर जाकर चंद्रपाल हेमराज का कैच लपका था…ईशान का कैच काफी हदतक धोनी जैसा ही था…इरफान पठान ने लिखा: सबसे अच्छा कैच! हाल के दिनों में मैंने जितने भी कैच देखे ईशान किशन का कैच सबसे शानदार था…क्या कैच था…तो सवाल उठता है कि क्या संजू सैमसन की किस्मत खुलती उसके पहले अपनी प्रतिभा से सबका दिल ईशान ने जीत लिया है? ईशान का रिकॉर्ड संजू से कहीं ज्यादा बेहतर है

संजू सैमसन ने 17 T-20 मैच खेलकर अब 301 रन बनाए है, तो किशने 22 मैच में ही 626 रन बना दिए है, यानि संज का औसत 20 का है तो किशन 30 की औसत से रन बनाते है…संजू ने सिर्फ 13 छक्के मारे तो किशने 25 छक्का मार यहां भी बाज़ी मारी है…संजू ने सिर्फ 24 चौके लगाए हैं तो किशने 22 मैच में 68 चौके लगा चुके है…सैमसन ने T-20 में सिर्फ एक अर्धशतक मारा है तो किशन ने चार मार दिए है…आंकड़ों को देखा जाए तो संजू सैमसन के से कहीं आगे ईशान किशन निकल चुके है, वनडे में दोहरा शतक, T-20 में शानदार शुरूआत के बाद उनकी जगह टीम में पक्की लगती है…हालांकि ऋषभ पंत का रिकॉर्ड संजू और किशन के आगे सबसे ज्यादा कमज़ोर है…तो अब किसको T-20 में चुनना चाहिए ? संजू सैमसन, ऋषभ पंत या फिर ईशान किशन?

ऑस्ट्रेलिया को कई ICC का खिताब दिलाने वाले कप्तान रिकी पोटिंग ज़रूर है, पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के असली हीरो एडम गिलक्रिस्ट होते थे..विकेट के पीछे शानदार कीपिंग, क्रिकेट की शानदार समझ, बल्ले में आग और किसी भी टीम से छिन लेने की कला उनमें ख़ूब थी, बाएं हाथ के ओपनर का जब भी नाम आएगा गिलक्रिस्ट का नाम गांगुली से भी उपर रखा जाएगा, ईशान किशन में भी गिलक्रिस्ट जैसा एक खिलाड़ी है….जो रन भी बनाता है, कैच भी लेता है, और लंबे-लंबे छक्के भी मारता है…बहुत कम लोग जानते हैं कि ईशान किशन धोनी को अपना भाई और किलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानते हैं, टीवी पर गिलक्रिस्ट की बल्लेबाजी और कीपिंग देखकर ही क्रिकेट सीखा और एकदम गिलक्रिस्ट की तरह कैच पकड़कर दिखाया…एक बार खुद ईशान ने कहा था

एमएस धौनी निश्चित रूप से मेरे आदर्श हैं, लेकिन मैं एडम गिलक्रिस्ट की बल्लेबाजी और उनकी क्रिकेटिंग क्षमता को पंसद करता हूं। धौनी भाई को मैंने मैदान पर, मैदान के बाहर शांत रहते हुए देखा है। जिस तरह से वह लोगों से मिलते हैं। इसलिए ये चीजें भी मायने रखती है।

बाएं हाथ के ओपनर का जब भी नाम आएगा गिलक्रिस्ट का नाम गांगुली से भी उपर रखा जाएगा, ईशान किशन में भी गिलक्रिस्ट जैसा एक खिलाड़ी है….जो रन भी बनाता है, कैच भी लेता है, और लंबे-लंबे छक्के भी मारता है