प्रियंका का हाल भी सुशांत जैसा होता, एक इंसान ने बचाया करियर और जान, पीछे पड़ा था जमाना! बॉलीवुड में बने गैंग की खबरें आपने बहुत सुनी, पढ़ी और देखी हैं. लेकिन प्रियंका चोपड़ा का ये खुलासा भूचाल ला सकता है. सोने पर सुहागा कंगना का उनके समर्थन में खड़े होना है. जिस नेपोटिज्म ने सुशांत जैसे कलाकारों को लील लिया. प्रियंका के साथ भी वो वही करना चाहते थे. लेकिन उस वक्त एक इंसान ने देसी गर्ल को इस दलदल से निकाला. आज आपको पता लग जाएगा कि हमारे देश को पहला ऑस्कर साउथ की फिल्म ने क्यों दिलाया. करोड़ों रुपये खर्च करने वाला बॉलीवुड पीछे क्यों रह गया है. लेकिन क्या प्रियंका अकेली इस गैंग का शिकार हुई हैं. ऐसा नहीं है, एक और हीरोइन के साथ आजकल वही हो रहा है जो कभी प्रियंका के साथ हुआ था. वो हीरोइन कौन है. क्या उसे भी प्रियंका की तरह देश छोड़ना पड़ेगा या उसके साथ होगा कुछ और नया?
बॉलीवुड में शाहरुख और अमिताभ जैसे स्टार हैं जिन्होंने अपने दम पर यहां जगह बनाई. लेकिन वक्त के साथ जब गैंग बने तो सब बदल गया. जिसका खुलासा अब प्रियंका चोपड़ा ने भी किया है. उन्होंने कहा है कि,
प्रियंका चोपड़ा किया फिल्म इंडस्ट्री का खुलासाा

मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक कोने में धकेला जा रहा था. कई कारणों से लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. मुझसे कई लोगों को दिक्कतें थीं. मैं अंदर की राजनीति से थक गई थी.
कंगना ने उस डायरेक्टर का किया खुलासा जिसने प्रियंका चोपड़ा को बैन किया था

वो एक डायरेक्टर था जिसने प्रियंका चोपड़ा को बैन किया था. कंगना ने उनके समर्थन में उतरते हुए उस डायरेक्टर के नाम का खुलासा किया है. कंगना ने कहा कि,

करण जौहर ने प्रियंका को बैन किया था. शाहरुख और अमिताभ के समय में इंडस्ट्री ऐसी नहीं थी. इस मतलबी इंसान को बॉलीवुड की आबोहवा बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. और बाहरी लोगों को परेशान करने के लिए जवाबदेह बनाना चाहिए.
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री का एक और काला पर्दा उठाया

प्रियंका की तरह ही कंगना को भी कई लोगों ने बैन किया हुआ है. क्या कंगना के साथ भी वही होगा जो प्रियंका चोपड़ा के साथ हुआ. क्योंकि उन्हें भी साइडलाइन किया जा रहा है. कई बैनर हैं जो कंगना को कास्ट ही नहीं करते हैं. जबकि सब जानते हैं कि, अनन्या, सारा और श्रद्धा जैसी हीरोइनें एक्टिंग और खूबसूरती के मामले में कंगना के सामने कहीं नहीं टिकती.
सुशांत सिंह राजपूते के साथ भी इस गैंग ने वही किया था. प्रियंका चोपड़ा ने एक और काले से पर्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि, बॉलीवुड में 50 साल का हीरो 20 साल की हीरोइन के साथ रोमांस करते दिखना चाहता है. यही फिक्र मुझे खाये जा रही थी. मैं 20 साल की थी जब लगातार 6 फिल्में फ्लॉप हुई तो लोगों ने मुझसे कहा कि, तुम्हारा करियर खत्म हो गया. 30 साल की हीरोइन को तो कोई वैसे भी नहीं लेता.

सब जानते हैं कि स्टार किड्स को कौन लॉन्च करता है और बाहर से आने वाले कलाकारों के साथ क्या किया जाता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे शानदार एक्टिंग करने वाले हीरो को सालों तक काम नहीं मिला. पंकज त्रिपाठी को अब जाकर काम मिला, अगर ओटीटी ना आता तो उनका पता भी शायद हमें ना चलता. पीयूष मिश्रा को उम्र के आखिरी पड़ाव पर आकर काम मिला. नीना गुप्ता को बुढापे में काम मिलना शुरू हुआ. लेकिन स्टार किड्स के पैदा होते ही ऑफर आ जाता है कि फलां डायरेक्टर उनके लिए फिल्म बनाएगा. नहीं तो किसी का चाचा, किसी का मामा उसके लिए फिल्म बना देता है और असली कला का जानबूझकर दम घोट दिया जाता है. शायद इसीलिए साउथ की फिल्म को पहला ऑस्कर मिला है.