मान ने जर्मनी में किया भारत का अपमान-कहते हैं एक फैसला ही आपकी बर्बादी के लिए काफी होता है, यहां तो हर फैसले पर बर्बादी लिखा है…क्या जर्मनी में भारत का अपमान भगवंत मान की वजह से हुआ है? ये आरोप जितने गंभीर हैं ख़बर उससे ज्यादा गंभीर है! केजरीवाल ने पंजाब में भगवंत मान को CM बनाया…लेकिन ये नहीं बताया कि उन्होंने पीना छोड़ दिया है या नहीं ? यही बात आज देश के लिए फजीहत बन गई…जर्मनी में भारत का नाम खराब हो गया…जब एयरपोर्ट पर नशे की हालत में भगवंत मान पहुंचे और उन्हें कहा गया हम आपको नशे की हालत में फ्लाइट में नहीं बैठने देंगे….पंजाब सीएम का 11 सितंबर से 17 सितंबर तक जर्मनी दौरा था…उनके साथ उनकी पत्नी, पांच अधिकारी भी गए थे…
दावा किया जा रहा है कि वो जर्मनी में नशे की हालत में थे…उन्हें दोपहर 2 बजे फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी थी…लेकिन वो लेट पहुंचे और जब पहुंचे तो नशे की हालत में थे…इतना ज्यादा हालत खराब थी कि उन्हें अधिकारियों की मदद लेनी पड़ी, और लड़खड़ाते हुए वो एयरपोर्ट पहुंचे…पर जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस के अधिकारियों ने उनकी ये हालत देखकर विमान से नीचे उतार दिया…विमान के यात्रियों का दावा है कि
CM मान ने इतनी शराब पी रखी थी कि वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे। उनकी पत्नी और सुरक्षाकर्मी उन्हें संभाल रहे थे। इस वजह से सुरक्षा का हवाला देते हुए मान को नीचे उतार दिया गया। उनके स्टाफ ने कोशिश की कि उन्हें न उतारा जाए, लेकिन फ्लाइट का स्टाफ कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था। भगवंत की नशे की हालत को देखते हुए विमान भी लेट हो गया…

भगवंत मान ने जर्मनी की मीटिंग से ही दावा किया था कि BMW कंपनी पंजाब में एक फैक्टी खोलेगी…और इंडिया में कारोबार बढ़ाएगी…इसपर उन्हें बधाई मिलने लगी, लेकिन थोड़ी ही देर बात BMW की तरफ से बयान जारी कर दावा किया गया कि ये दावा गलत है. हम पंजाब में कोई फैक्ट्री नहीं खोलने जा रहे हैं…सवाल उठता है कि पंजाब सीएम भगवंत मान को क्या ये बात पता नहीं है कि वो भारत का नाम खराब कर रहे हैं? भगवंत मान की ये तस्वीर सबको याद होगी. जब सांसद रहते उनपर शराब पीकर संसद में जाने और भाषण देने के आरोप लगे थे….तब खूब बवाल कटा था…जब वो पंजाब के सीएम बने तभी सबको शक था कि क्या वो भारत और पंजाब का मान रख पाएंगे? लेकिन जर्मनी ट्रिप पर जाते ही जो नहीं होना था वो हो गया..एक तरफ मोदी हैं जो किसी भी देश में जाते है तो भारत का मान बढ़ा कर आते हैं..कहते हैं सूरज अस्त तो पंजाब मस्त, लेकिन भगवंत मान तो CM हैं उन्हें तो हमेशा होश में रहना होगा….इस मुद्दे पर केजरीवाल से बीजेपी, कांग्रेस, अकाली दल जवाब मांग रही है…पर जवाब क्या होगा? आम आदमी पार्टी की तरफ से ये दावा किया गया कि ये झूठी ख़बर है, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया गया? बल्कि इस दावे के जवाब में सरकार ने ये तर्क दिया कि भगवंत मान की तबियत ठीक नहीं थी इस वजह से छुटी फ्लाइट…सवाल उठता है क्या पंजाब राम भरोसे ही है? क्योंकि ये तस्वीर देखिए…अरविंद केजरीवाल का जब पंजाब में दौरा था…तब CM मान उनकी गाड़ी पर एक सुरक्षाकर्मी की तरह या कार्यकर्ता की तरह खड़े हैं, केजरीवाल पंजाब के सीएम नहीं है, वो शान से खुली गाड़ी में हाथ हिलाते हैं, और पंजाब का सीएम गाड़ी पकड़कर लटका है…सीएम मान की गैरमौजूदगी में केजरीवाल ने पंजाब के सीनियर अधिकारियों की मीटिंग भी बुलाई थी… ये तस्वीरें साफ दावा करती है, साहेब का सम्मान कम नहीं होगा, चाहे कुर्सी का नाम बदनाम होगा…

पंजाब के अधिकारियों पर कंट्रोल केजरीवाल का है, मान सिर्फ कुर्सी पर बैठे हैं?
पंजाब के फैसले में केजरीवाल का निर्णय है, भगवंत मान सिर्फ कुर्सी पर बैठे हैं
केजरीवाल ने भगवंत मान को इसलिए CM बनाया ताकि वो YES मैन बने रहे
पंजाब का बड़ा मुद्दा नशा है, सीएम पर ऐसे आरोप होंगे तो क्या असर होगा ?