अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 का ट्रेलर आया तो इंटरनेट पर व्यूज की बाढ़ आ गई. फिल्म रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड बन गए. एक रिकॉर्ड पुष्पा ने भी बनाया. उन्होंने इस फिल्म के लिए इतनी फीस चार्ज कर दी जितनी आज तक साउथ के किसी स्टार ने नहीं की. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा-2 के लिए 125 करोड़ रुपये फीस ली है. बॉलीवुड में सलमान खान और अक्षय कुमार दो ऐसे स्टार हैं जो इससे ज्यादा फीस एक फिल्म के लिए चार्ज कर चुके हैं. बाकी सब अल्लू अर्जुन से पीछे हैं. बॉलीवुड की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं और साउथ सिनेमा धमाल मचा रहा है. इसीलिए बॉलीवुड वाले अब साउथ के सुपरस्टार्स के सहारे अपनी दुकान चलाने का जुगाड़ लगाए बैठे हैं. साउथ के 8 सुपरस्टार्स को बॉलीवुड ने अपने यहां बुलाया है.

वॉर-2 में ऋतिक रौशन का सहारा बनेंगे जूनियर एनटीआर
अजय देवगन की फिल्म में होगा एमएम कीरावनी का म्यूजिक!
अक्षय कुमार और टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे पृथ्वीराज
कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे विजय सेतुपती
तो क्या बॉलीवुड पर साउथ के सुपरस्टार्स का कब्जा होने वाला है. क्योंकि कहा जाता है कि बॉलीवुड में बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया.
तभी तो करण जौहर ने विजय देवरकोंडा की ‘डियर कॉमरेड’ और प्रणव मोहनलाल की मलयालम मूवी ‘हृदयम’ के राइट्स रिलीज से पहले ही खरीद लिए हैं. क्योंकि कबीर सिंह जो अर्जुन रेड्डी की रीमेक थी. उसने शानदार कमाई की थी. यहां सवाल ये है कि जो बॉलीवुड साउथ की फिल्मों को कूड़ी कहता था वो उन्ही की शरण में क्यों जा रहा है. इसके पीछे चार कारण नजर आते हैं.

पहला कारण- साउथ सिनेमा में ओरिजनैलिटी दिखती है. कांतारा जैसी फिल्मों में ये आपने देखा.
दूसरा कारण- साउथ की इंडस्ट्री अपनी जड़ों से जुड़ी है. जबकि बॉलीवुड में काले अंग्रेजों का राज जैसा लगता है.
तीसरा कारण- बॉलीवुड में स्क्रिप्ट को लेकर रिसर्च की कमी है. रामसेतु जैसे बड़े मुद्दे पर ऐसी खराब फिल्म बनती है. जबकि साउथ सिनेमा पूरी रिसर्च के बाद कहानी को करता है.
चौथा कारण- सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत के बाद लगातार बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड करता रहता है. लोगों के मन में ये बात घर कर गई है कि ये सब फेक है.
इसीलिए साउथ के हीरोज की तरफ हिंदी भाषी लोग भी देख रहे हैं. आज हिंदी बेल्ट में अल्लू अर्जुन को कौन नहीं जानता. अल्लू साउथ के उन स्टार्स में से एक हैं. जो लग्जरी लाइफ जीते हैं.

एक फिल्म के 125 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले अल्लू अर्जुन के पास अपना प्राइवेट जेट है.
उनकी वैनिटी वैन 7 करोड़ रुपये की है.
अल्लू अर्जुन की सालाना कमाई करीब 24 करोड़ रुपये है.
हैदराबाद के जुबली हिल्स पर अल्लू अर्जुन का बंगला है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है.
अल्लू अर्जुन के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं, जिनमें रेंज रोवर वोग, हमर एच-2, वॉल्वो एक्ससी 90 टी8 एक्सीलेंस, मर्सिडीज जीएलई 350डी, जैगुआर एक्सजे एल और बीएमडब्ल्यू एक्स6 एम स्पोर्ट शामिल हैं. इन सभी की कीमत लाखों में है.
अल्लू अर्जुन का स्टार्डम अब हिंदी भाषी लोगों के भी सर चढ़कर बोल रहा है. उनकी पुष्पा-2 का हिंदी ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. और 2 दिन में 39 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब फिल्म आएगी तो क्या हाल होगा.

सलमान खान जैसे हीरो अब अपनी फिल्मों को साउथ का सहारा ले रहे हैं. सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई, किसी की जान में भी साउथ का तड़का लगा है.