भारत की हार पर पाकिस्तान में मातम, अफ्रीका की जीत से उम्मीदें खतम
पर्थ में टूटा पाकिस्तानी समर्थकों का दिल, अब क्या करेंगे बाबर आजम?
भारत की हार के कितने विलेन, केएल राहुल, छूटे कैच और फील्डिंग बेदम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्डकप में हार तो भारत की हुई लेकिन मातम पाकिस्तान में छा गया, उनके समर्थक भारतीय खिलाड़ियों को कोसने लगे. क्योंकि पाकिस्तान एक बार फिर भारत के भरोसे बैठा था, लेकिन भारतीय टीम की हार ने बाबर एंड कंपनी का दिल तोड़ दिया. इस वक्त जितना भारत की हार पर भारतीय समर्थकों को दुख हो रहा होगा उससे कहीं ज्यादा पाकिस्तानियों को, क्योंकि ये पहली बार ही था जब हिंदुस्तान की जीत के लिए पाकिस्तान में दुआएं हो रही थी. भारत की हार और अफ्रीका की जीत के बाद क्या अब भी पाकिस्तान का कोई चांस बचा है, अब सेमीफाइनल के लिए भारत को क्या करना होगा वो सब आपको बताएंगे लेकिन पहले ये जान लीजिए कि भारत ने मैत कहां गंवा दिया. कौन भारत की हार का सबसे बड़ा विलेन है क्योंकि वो भारत की इस का सबसे बड़ा विलेन केएल राहुल नहीं है.

भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, सूर्या के अलावा कोई और बल्लेबाज चल ही नहीं पाया. और स्कोर महज 133 रन ही बना. ये पहली गलती जरूर थी, यहां सूर्या को छोड़कर सभी बल्लेबाजों की गलती थी लेकिन उसके बाद अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने पावरप्ले में मात्र 24 रन बनने दिए और अफ्रीका के तीन विकेट आउट कर दिये. यहां से भारत के लिए क्लियर चांस बन गए. लेकिन पहले विराट कोहली ने डेविड मिलर का आसान कैच छोड़ दिया. उस वक्त तक अफ्रीका का स्कोर 80 रन भी नहीं पहुंचा था. इसके बाद रोहित शर्मा ने सीधा-साफ और आसान रनआउट छोड़ दिया. केएल राहुल ने एक रनआउट छोड़ा और एक रनआउट का मौका सूर्यकुमार यादव ने भी गंवाया
उस रनआउट के वक्त एक बार फिर टीम इंडिया को धोनी की याद आई उन्होंने पैड पहनकर ही दौड़कर बांग्लादेश के खिलाड़ी को आउट कर दिया था यही मौका रोहित शर्मा के पास भी था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाये. और लोग एक बार फिर बोले कि रोहित धोनी नहीं हैं. क्योंकि उनकी कप्तानी पर भी इस मैच में कई तरह के सवाल रहे. क्योंकि 10 ओवरों में अफ्रीका के मात्र 40 रन थे, लेकिन सवाल ये है कि जब अश्विन की पिटाई हुई तो रोहित शर्मा ने हुड्डा से कोई ओवर क्यों नहीं कराया. अगर हुड्डा की बॉलिंग पर भरोसा नहीं था तो अक्षर पटेल की जगह उनको खिलाया क्यों गया था, बल्लेबाज ही खिलाना था तो श्रेयस अय्यर या ऋषभ पंत पूरे बल्लेबाज हैं उनको ही खिला लिया होता.
खैर अब भारत अफ्रीका से हार गया है, तो इस बात पर आते हैं कि भारत के लिए सेमीफाइनल के कितने चांस हैं. तो भारत के पास अभी सीफाइनल में पहुंचने का पूरा मौका है क्योंकि भारत के दो मैच और बचे हैं, जिसमें एक जिम्बाब्वे और दूसरा बांग्लादेश से होना है. इन दोनों ही टीमों को भारतीय टीम आसानी से हराने का माद्दा रखती है. अब बात पाकिस्तान की. तो उनके लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना बस नामुमकिन से एक कदम पीछे है. क्योंकि पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि भारत जिम्बाब्वे से हार जाये और वो अपने बाकी सभी मैच जीते और फिर नेट रनरेट भी सबसे बेहतर हो तब उनका कोई चांस बनेगा. तो ऐसा होना बेहद मुश्किल है लेकिन हां भारत को अपनी फील्डिंग पर ध्यान देना होगा अगर आज अच्छी फील्डिंग की होती तो अफ्रीका नहीं जीत पाती. और अर्शदीप, शमी के साथ सूर्या की मेहनत बेकार ना जाती.