अगर ये सच है तो TV के लिए सबसे हिट लव स्टोरी होगी? और अगर ये झूठ है तो साल का सबसे बुरा सपना होगा..हमने लंबी रिसर्च की है, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक कई पत्रकारों से बात की है! ये सच जानने की कोशिश की है कि क्या सच में राजा भैया और उस महिला एंकर के बीच कोई रिश्ता है? पर हम जो सच्चाई बताने वाले हैं वो आपका होश उड़ा देगी! तलाक की अर्जी मात्र से इस कहानी की शुरूआत होती है, दिल्ली के साकेत कोर्ट में राजा भैया की एक अर्जी लगी है, कानून के पेज पर लिखा है, रघुराज प्रताप सिंह VS भानवी सिंह, साल 1995 में धूम धाम से हुई शादी 28 साल बाद तलाक तक कैसे पहुंची? प्रतापगढ़ में दूसरों के बीच के विवाद को एक मिनट में सुलझाने वाले राजा भैया का खुद का मामला कोर्ट क्यों पहुंच गया? परत-दर-पर सवाल बढ़ते जाएंगे, हम जवाब की तलाश करें उससे पहले उस महिला की कहानी पर आते हैं, जिसका नाम राजा भैया के साथ जोड़ा जा रहा है! आप हैरान होंगे कि एक नाम नहीं, बल्कि दो-दो नाम हैं, दो अलग-अलग चैनलों में काम करने वाली महिला एंकर का नाम अलग-अलग कहानियों के साथ लिया जा रहा है, राष्ट्रीय चैनल में काम करने वाली दोनों महिला एंकर को शायद ये बात पता भी न हो कि उनके पीछे उनकी एक हैरान कर देने वाली कहानी गढ़ी जा रही है! हालांकि उस महिला के साथ काम कर चुके कुछ उसके पुराने साथी नाम न छापने की शर्त पर कहते हैं

आग लगी है तो धुआं उठेगा, बात हज़म नहीं होती है, पर कुछ साल पहले की बात है, जब वो एंकर रिपोर्टर हुआ करती थीं…तब वो खुद लोगों से कहती थी कि हमारे रिश्ते राजा भैया के साथ अच्छे है, अब बात में कितनी सच्चाई है ये नहीं पता पर साकेत कोर्ट में तलाक की अर्जी पर जो भी फैसला आएगा उसका असर कुंडा में ज़रूर होगा…
कहानी में हर कदम पर मोड़ है, किसी का घर उजड़ता है तो कुछ अपना घोसला बना लेते हैं, राजा भैया के बेहद करीबी और उनकी पार्टी में एक पद पर मौजूद नेता हमारे संवाददाता से फोन पर नाम न छापने की शर्त पर
हंसते हुए कहते हैं, अरे हम लोगों से ज्यादा तो आपको पता है, ऐसी कोई न्यूज़ नहीं है, राजा भैया के बारे में रोज़ 100 कहानियां बनती है, रोज़ मिटाई जाती है, पर किसी लड़की का नाम जोड़ना बेहद गलत है, पार्टी ऐसे लोगों पर लीगल एक्शन लेगी…

हमने लखनऊ के एक वरिष्ठ पत्रकार को फोन लगाया, उन्होंने उसी महिला एंकर का नाम सुनकर हैरानी जताई, हमारे संज्ञान में ऐसा मामला नहीं है, और अगर कोई चौराहे पर खड़ा होकर कुछ भी बोलता है हम उसे न्यूज़ नहीं मान सकते हैं, पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कह सकते हैं…
इतिहास कहता है कि नेताओं के लिए इस तरह का कदम कोई बड़ी बात नहीं है, बड़ी रानी से तलाक के बाद छोटी रानी कोई और बन जाए तो बहुत हैरानी नहीं होगी, या फिर ये कोई फिरकी लेने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि पुख्ता तौर पर कोई कनेक्शन नहीं मिलता है…अफवाह के दौर में ये ख़बर भी पूरी तरह से अफवाह लगती है, चाय-पान की दुकान से शुरू होती है घर तक पहुंच जाती है, कहते हैं हर राज घराने में कुछ कहानियां ऐसी मिलती है, राजा के घर के दीवारों में प्रेम की लकीर मिल जाती है, पर क्या राजा भैया के घर में ऐसा हो रहा है? राजा भैया और उस महिला एंकर के बीच में कोई रिश्ता है, इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं मिलता है…ये आप पर तय करता है, कहानियों में हिस्सा बनेंगे, या GLOBAL BHARAT TV देखकर सच्चाई के साथ जुड़ेंगे! क्योंकि ये उन दोनों महिला एंकर्स, और राजा भैया को बदनाम करने की साज़िश मात्र हो सकती है…
ब्यूरो रिपोर्ट, GLOBAL BHARAT TV