श्रीराम नगरी अयोध्या, बाइक पर सवार हाथों में झंडा लिए युवा नारे लगा रहा है
देशभर में रामनवमी पर जुलूस निकल रहे हैं, बाइक पर सवार हाथों में झंडा लिए युवा नारे लगा रहा है, श्रीराम नगरी अयोध्या में इसकी अलग धूम मची है, पर इससे भी बड़ी धूम अगले साल मचने वाली है, क्योंकि तब रामलला का सालों का वनवास खत्म हो जाएगा, वो अस्थायी जगह से निकलकर भव्य मंदिर में स्थापित हो जाएंगे. भक्तों का लंबा इंतजार भी खत्म हो जाएगा. पर सवाल ये है कि मंदिर बनने में अभी वक्त कितना लगेगा, तो ये भी जान लीजिए. उसके बाद आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाते हैं, जिसे देखकर आप इस रिपोर्ट को शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.

- श्रीराम मंदिर में अभी जटायु की मूर्ति का निर्माण चल रहा है, कुल 166 खंभे तैयार हो चुके हैं
- दिन-रात सैकड़ों कारीगर और इंजीनयर काम में लगे हैं, गर्भगृह में खास नक्काशी होगी
- करीब 12 हजार मूर्तियां पूरे मंदिर परिसर में स्थापित होनी है, जो लगभग तैयार होने वाली हैं
- भगवान श्रीराम की मूर्ति 51 इंच की बनेगी, जिसके लिए नेपाल से शालिग्राम मंगवाया गया है
- हालांकि नेपाल के शालिग्राम के अलावा दूसरे राज्यों से भी अभी स्पेशल पत्थर मंगाए जा रहे हैं

राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय का कहना है महाराष्ट्र के चंद्रपुर वन से लक़ड़ियां मंगवाई गईं हैं, एक-एक चीज बिल्कुल सोच-समझकर मंगवाई जा रही है, शास्त्रों में जो उल्लेख है, उसी के हिसाब से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. मंदिर का शिलान्यास खुद पीएम मोदी ने किया था, इसलिए वहां पीएम मोदी के खास अधिकारी नृपेन्द्र मिश्रा, जो पहले पीएममओ में सचिव थे, वो खुद भी तैनात हैं. नृपेन्द्र मिश्रा राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन हैं, जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू कर चुके थे. यही वजह है कि रिकॉर्ड समय में मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होने वाला है, जनवरी 2024 तक आप मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं. लेकिन आप मंदिर पहुंचे उससे पहले ही हम आपको एक खास तस्वीर दिखाने वाले हैं.

ये तस्वीर देखिए, अगर आप अंतरिक्ष से देखें तो इस मंदिर की भव्यता और अद्भूत दिखती है. साइंटिस्ट कर्नल विनायक भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राम मंदिर की जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो इस साल जनवरी की है, इसे देखने के बाद हर राम भक्त खुद को इसे शेयर करने से नहीं रोक पा रहा. दो महीने में काम और भी तेजी से बढ़ा है, अगले दो-तीन महीने में छत का काम पूरा होने के बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि साल के आखिर तक गर्भगृह का काम पूरा हो जाएगा. रामलला के मंदिर विराजमान होते ही अयोध्या की भव्यता में और बढोत्तरी हो जाएगी. हर रामभक्त उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, ऐसे में सैटेलाइट से ली गई पहली तस्वीर को देखने के बाद आप भी कमेंट में लिखिए जय श्रीराम. और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाइए, ताकि दूर-दूर तक लोग रामनवमी पर श्रीराम मंदिर अयोध्या की लेटेस्ट तस्वीर देख सकें.