हर राम भक्त उस तारीख को जानने के लिए बेचैन है कि कौन सा वो दिन तारीख होगी, जब उनके आराध्य प्रभु श्री राम अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. अब वो तारीख भी सामने आ गई है वह तारीख 24 जनवरी 2024 है. यह तारीख रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने 24 तारीख पर मोहर लगाई है और कहा है कि 24 जनवरी सबसे शुभ मुहूर्त होगा क्योंकि 15 जनवरी के बाद सब दिन शुभ मुहूर्त होगा लेकिन 24 जनवरी विशेष करके सबसे शुभ मुहूर्त है और 24 जनवरी को ही भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करके उनको दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान किया जाएगा.

मठ मंदिरों के नाम से जाने वाली अयोध्या नगरी में भगवान राम लला का मंदिर के गर्भ ग्रह का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है. भगवान राम लला का गर्भ ग्रह 2 से 3 महीनें में तैयार हो जाएगा और भगवान राम लला 24 जनवरी 2024 को अपने दिव्य भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करके विराजमान किये जाएंगे लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के दिन जो राम भक्त आएंगे उनके ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था कैसे होगी जिसको लेकर के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में होमस्टे की सुविधा उपलब्ध कराई है.