चाय वाला PM बने तो सवाल,आदिवासी राष्ट्रपति बने तो फटी छाती, बॉलीवुड के एक तबके को भारत के आम आदमी से दिक्कत क्यों है? ये हैं राम गोपाल वर्मा, इन्होंने भावी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर आप कहेंगे जो लोग नुपूर शर्मा का विरोध कर रहे थे वो अब कहां चले गए? देश में पहली बार आदिवासी राष्ट्रपति बनेंगी, ये बात फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल को पसंद नहीं है. एक ट्वीट पर महाभारत का मज़ाक बना डाला, इतना गंदा मज़ाक कि आप कहेंगे ऐसे लोगों को तुरंत जेल में डालकर इलाज करो सरकार.
#ramgopalvarma #draupadimurmu #pmmodi #presidentelection