वो लड़की जिसके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, डांस वीडियो देखकर फैंस मंत्रमुग्ध हो जाते हैं, वो पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी के लिए भिड़ेगी ये सुनकर थोड़ा बात पच नहीं रही है, इसीलिए हमने जब रिसर्च किया तो कुछ ऐसी बातें पता चलीं जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे, ये वीडियो देखिए, कैसे पृथ्वी शॉ उस लड़की के हाथ से बेसबॉल बैट छीन रहे हैं, इस लड़की का नाम सपना गिल है, इसीलिए लोग इस वीडियो पर ये भी लिख रहे हैं कि भाई को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करनी थी, लेकिन वो न हुआ तो दूसरी ही गिल के साथ उलझ गए, पर ये मजाक की बात है, असल बात ये है कि इस हाथापाई का सेल्फी के अलावा कुछ और भी कनेक्शन है.

ये लड़की दरअसल सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है, इससे पहले इसने भोजपुरी फिल्म काशी अमरनाथ में रवि किशन के साथ काम किया, और उसके बाद निरहुआ चलल लंदन में भी एक्टिंग की थी, पर भोजपुरी फिल्मों में शायद इतना सिक्का नहीं जमा तो सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने लगी. सपना के वकील का कहना है कि उसके पास जीने-खाने भर ही पैसे हैं, वो फालतू के मसलों में नहीं पड़ना चाहती थी, गलती पृथ्वी शॉ की है. पर इसमें एक और कहानी ये है कि

होटल में खाना खाते वक्त पृथ्वी ने एक सेल्फी दे दी थी, जब बात और सेल्फी की हुई तो उन्होंने मना किया, अंदर पृथ्वी के दोस्तों से सपना गिल और उसके दोस्त की बहस हुई, उसके बाद अंदर से मैनेजर ने सपना गिल को भगा दिया, पर ये लोग घर नहीं गए, बल्कि हॉकी और बेसबॉल बैट लेकर पृथ्वी शॉ का इंतजार करने लगे, जैसे ही वो बाहर निकले कार के शीशे तोड़े, बवाल किया, और फिर पचास हजार रुपये भी मांगे.
जिससे दो सवाल खड़े होते हैं, पहला तो ये कि क्या लड़की और उसके दोस्त पृथ्वी को बदनाम करने का डर दिखाकर उगाही करना चाहते थे, और दूसरा क्या लड़की ने जानबूझकर लड़ाई इसलिए कि ताकि वो फेमस हो सके, लोग उसे सर्च करें फिर उसकी फैन फॉलोइंग बढ़े, अब इसका पता पुलिस की पूछताछ में चलेगा, लेकिन एक सवाल जो सबके मन में है वो ये कि मामला अंधेरी वेस्ट थाना क्षेत्र का था तो फिर ओशिवारा पुलिस ने केस क्यों दर्ज किया. हम ये नहीं कहते कि पृथ्वी शॉ की बिल्कुल भी गलती नहीं हो सकती, लेकिन जितने वीडियो अब तक सामने आए हैं, उससे यही कहानी दिखती है.

कुछ लोग कहते हैं कि पृथ्वी शॉ इन दिनों परेशान चल रहे हैं, 18 महीने पहले उन्हें टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिला था, फिर वनडे में उन्हें टीम में चुना तो गया पर मैच खेलने का मौका नहीं मिला, तो उदास हो गए, उससे पहले गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप की वजह से परेशान थे, पर वेलेंटाइन डे के मौके पर अभिनेत्री निधि तपाड़िया को अपना वाइफ बताया लेकिन थोडी ही देर बाद पोस्ट डिलीट कर लिखा ये हमने पोस्ट नहीं किया था.
पर अगर किसी और ने पोस्ट किया तो फिर पृथ्वी ने उसके खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया, ऐसे तो कोई भी कुछ भी लिख देगा, आप टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं, आपको अपने अकाउंट से लेकर खुद के इमेज की चिंता करनी होगी, पृथ्वी शॉ की तरह ही कहानी ईशान किशन के साथ भी पटना में हुई थी, वहां तो ईशान को बीच सड़क पर लोगों ने पीट दिया और वो लोग ये भी नहीं जानते थे कि आप क्रिकेटर हैं, इसिलिए कहते हैं बड़ा बनना बड़ी बात नहीं है, बल्कि उसको बरकरार रखना सबसे बड़ी बात है, आपको क्या लगता है पृथ्वी और सपना की लड़ाई में गलती किसकी है, क्या खिलाड़ियों को ना कहने का हक नहीं है या फिर वो पार्टी करना ही छोड़ दें.