ऋषभ पंत क्या गाड़ी में अकेले थे? आधी रात को दिल्ली से क्यों निकले? ऐसी क्या बात हुई थी कि पंत न सिर्फ परेशान थे बल्कि अचानक रात को रूड़की के लिए निकल गए थे? 48 घण्टे में कई तूफान एक साथ आया और पंत को अपने साथ ले जाना चाहता था पर संयोग कहिए या किस्मत, ऐसे एक्सीडेंट के बाद कोई बचता नहीं है पर आज चमत्कार हुआ? एक्सीडेंट कैसे हुआ ये तो जांच का विषय है पर हम जो आपको बताने वाले हैं वो आपको हैरानी में डाल देगा? पिछले कुछ दिनों से पंत की ज़िंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है

एक के बाद एक झटकों ने उन्हें तोड़ दिया था…कई रिसर्च में दावा किया जाता है कि इंसान अपनी परिस्थितियों के बारे में सोचते हुई गाड़ी चलाता है तो एक्सीडेंट के चांस 80 फीसदी बढ़ जाते हैं. हमारे पास पुख्ता जानकारी है कि पंत अपने घर 29 की रात को नहीं बल्कि 30 की रात को निकलने वाले थे ताकि वो मां को सरप्राइज़ दे पाएं. पर अचानक 29 की रात को ही दिल्ली से रूड़की निकलने के पीछे की वजह क्या हो सकती है? BCCI ने दो दिन पहले ही उपकप्तानी, वनडे और T-20 से जगह छिनी थी, लेकिन उसके भी चार दिन पहले एक घटना हुई थी जिसपर शायद आपकी नज़र न पड़ी हो. बांग्लादेश और भारत के बीच आख़िरी टेस्ट के तीसरे दिन शाम को भारत के धड़ाधड़ विकेट गिर गए, कुछ ओवर ही बचे थे, पंत को बैटिंग करने आना था लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ जिसका जिक्र करना यहां ज़रूरी है. अपने YOUTUBE चैनल पर स्पिनर रवि चंद्र अश्विन ने खुद खुलासा किया है कि पंत किसी बात से इतने परेशान थे कि बैटिंग की बारी आई तो वो बल्लेबाज़ी करने नहीं गए, बल्कि मुंह पर तौलिया डालकर कोच और कैप्टन की बात को अनसुना कर दिया था…
जब एक्सीडेंट के बाद पंत गाड़ी से बाहर निकले तो उनके शरीर पर कोई जैकेट या स्वेटर नहीं था. एक वीडियों में देखा जा सकता है कि वो ज़मीन पर बिना कपड़े के ही पड़े है और उन्हें उठाने की कोशिश की जा रही है! दरअसल दावा किया जा रहा है कि कार का शीशा तोड़ा और बाहर निकले, पांच सेकंड की देरी होती तो पंत कभी बाहर न निकल पाते क्योंकि एक्सीडेंट के दो मिनट बाद ही करोड़ों की मर्सडिज कार जलकर खाक हो गई. ऋषभ पंत को बेंगलुरू NCA में रिहैब के लिए जाना था. साल 2022 में पंत के ऊपर एक काल था जिसका सीधा संकेत आपको यहां मिलेगा! पंत की राशि है तुला, और तुला राशि के लिए 30 दिसंबर बिल्कुल भी ठीक नहीं होने वाला था. राशि के मुताबिक तुला राषि के जातकों को शरीर के पिछले हिस्से पर चोट लगेगी. और पंत को वही सबसे ज्यादा चोट लगी है. कहते हैं जो लिखा है वो होगा और ठीक वही हुआ, ऋषभ पंत के के लिए साल 2022 सबसे बुरा साल था और जाते-जाते रंग दिखा गया.

अब सवाल उठता है कि पंत ने अगर शीशा तोड़ा और खुद से बाहर निकले तो फिर ये पीठ पर छिलने के निशान कैसे आए? पीठ की चोट देखकर लगती है कि कार का पहले एक्सिडेंट हुआ और फिर कार कुछ दूर तक घसीट कर आगे बढ़ी, उस दौरान शीशा टूटा होगा और पंत ने सीट बैल्ट नहीं पहनी होगी जिसके कारण वो गाड़ी से बाहर आ गए होंगे और पीठ पर ये चोट आई होगी.

यानि हमारी जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी, अगर उन्होंने सीट बेल्ट लगाई होती तो शायद आज पंत हमारे बीच नहीं होते, इसलिए कई बार कुछ नहीं करना भी ज़िंदगी बचाने के लिए काफी होता है. पंत मर्सिडिज कार में बैठे थे, उस कार में ड्राइवर के तीन तरफ से एयरबैग खुलता है, यानि चोट लगने के चांस कम होते हैं, पर ये हैरानी की बात है कि चोट शरीर के अगले और पिछले हिस्से पर साथ कैसे लगी? कार की स्पीड 150 से ज्यादा थी, ऐसा दावा किया जा रहा है! हैरानी की बात है जब उनका भयानक एक्सीडेंट हुआ उस वक्त कुछ लोग कार से बाहर निकलकर पैसा इकट्ठा करने लगे, और कुछ लोग पंत का वीडियो बनाने लगे, सुबह 5 का वक्त था इसलिए उन्हें अस्पताल पहुंचाने में भी काफी देरी हुई, कुछ भी पंत के साथ नहीं था, बस भगवान के आशीर्वाद से वो बच गए. एक तरफ इंसान चार लाख रूपए बटोर रहा था तो दूसरी तरफ भारत के शानदार खिलाड़ी ऋषभ पंत को बचाने दो युवक भगवान बनकर आए, और उन्होंने पंत को सबसे पहले एक लोकल अस्पताल में पहुंचाया, और वहां से पंत की ज़िंदगी मौत से लड़कर दोबारा लौट आई
https://youtu.be/o01b56Wg1QQ