उधर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए विपक्ष को जोड़ने की कोशिश में जुटे थे इधर पीएम मोदी ने धमाका कर दिया. कांग्रेस खुद को जोड़ती रह गई और नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को 9 राज्यों में जीत का मंत्र दे दिया साथ ही 2024 में सत्ता की चाबी कैसे मिलेगी वो भी समझा दिया. राहुल गांधी भले ही 3500 किमी की यात्रा कर रहे हों लेकिन नरेंद्र मोदी ने केवल 500 मीटर का रोड शो किया. ये बिना कहे उस सवाल का जवाब है जो मीडिया बीजेपी से बार-बार पूछ रहा था. कि राहुल की यात्रा के जवाब में क्या है तो मोदी ने बता दिया कि उनकी हजारों किमी की यात्रा के लिए हमारा आधा किमी का रोड शो ही काफी है.

पीएम मोदी के भव्य रोड शो और बीजेपी कार्यकारिणी की इस बैठक में नीचे बैठे नितिन गडकरी उदास क्यों दिखे वो भी बताएंगे लेकिन पहले मोदी का प्लान और पावर गेम जान लीजिए. क्योंकि दिल्ली में पीएम पर फूल बरस रहे थे और नारों से लुटियंस जोन गूंज रहा था, उधर कांग्रेसियों के सीने पर सांप लोट रहा था.

पीएम मोदी ने 9 राज्यों और 2024 में जीत के लिए 6 थीम बनाई. जिसमें पहली थीम है सुशासन प्रथम, दूसरी है सेवा-समर्पण और संगठन, तीसरी है समावेशी सशक्त भारत, चौथी है संस्कृति की संवाहक, पांचवी है विश्वगुरु भारत और छठी है विपक्षी राज्यों में संघर्ष की चुनौती.
इन थीम्स के जरिए कार्यकर्ताओं को संदेश दिया जा रहा है कि जनता के बीच जाकर क्या करना है और कहां मेहनत करनी है. दो दिनों तक चलने वाली बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि कैसे 405 सीटों का रिकॉर्ड तोड़ा जाए..क्योंकि पीएम मोदी और बीजेपी अब इसी प्लान पर काम कर रहे हैं. इस बैठक के पहले दिन पीएम मोदी और जेपी नड्डा मंच पर बैठे दिखे, जबकि बीजेपी के मुख्यमंत्रियों समेत बाकी सब बड़े नेता नीचे बैठे थे और उन्हीं में नितिन गडकरी भी थे जो उदास दिख रहे थे क्यों ये तो वही बता सकते हैं. या कैमरे की गलतफहमी भी हो सकती है.

पीएम मोदी के रोड शो के असर का अंदाजा इस बात से लगाइए कि कांग्रेस के तमाम नेता निशाना साधने में जुट गए हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सूत्रधार और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि,

ये उन पर भारत जोड़ो यात्रा का असर है. हम लोग यहां 122 दिनों से लगातार कन्याकुमारी से 23-24 किमी चल रहे हैं, और आज 2-3 घंटे के लिए प्रधानमंत्री ने एक छोटा सा रोड शो निकाला है. ये दिखाने के लिए कि वो अभी भी लोकप्रिय हैं.
पीएम मोदी पर इस हमले का जवाब बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कांग्रेस को दिया है. उन्होंने कहा कि,

कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा तो बचा नहीं है, वो बस एक राहुल जी में समाई हुई है. राहुल जी से निकल नहीं पा रही है. भारत जोड़ो यात्रा से अलग उनको कुछ दिख नहीं रहा है. सारे देश के विरोधी भारत जोड़ो यात्रा में राहुल जी से मिलकर खुश हैं. एक दिन पीएम मोदी 500 मीटर रोड पर क्या निकले हाहाकार मच गया.

कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जहां एक तरफ अभी ये तय नहीं कर पाए हैं कि किसके साथ चुनाव लड़ेंगे, किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी का क्या रोल होगा. वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने 9 राज्यों के साथ-साथ 2024 के आम चुनाव का भी खाका खींच दिया है और बीजेपी पूरे दम से जुट गई है. तभी कांग्रेस के भी कई नेता कहते हैं कि बीजेपी चुनाव के मामले में कांग्रेस से दो कदम आगे रहती है. आपको क्या लगता है, क्या 2024 में राहुल गांधी पीएम मोदी को टक्कर दे पाएंगे?