ऋषभ पंत की ऐसी क्लास न टीचर ने लगाई होगी, न घर पर मां-बाप ने लगाई होगी
ग़लत शॉट खेलकर आउट होते ही रोहित ने निकाल दी हेकड़ी,कैमरे में कैद तस्वीर
कार्तिक को बाहर कर ऋषभ जैसे लापरवाह को क्यों खिलाया,कैसे हुआ सलेक्शन !

दरअसल रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक को खिलाना चाहते थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट का फैसला था कि कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका देना चाहिए…हालांकि क्या दिनेश कार्तिक जैसे हीरे को बाहर कर, लापरवाह ऋषभ पंत को खिलाने का फैसला बेहद ग़लत साबित हुआ? रोहित शर्मा और के एल राहुल की विस्फोटक शुरूआत को टीम इंडिया बड़े स्कोर में बदल नहीं पाई…विराट कोहली ने अनुभव का प्रयोग न किया होता तो ऋषभ पंत पर भरोसा करना बेहद घातक साबित होता…ऋषभ पंत से पूरा इंडिया नाराज़ है, लेकिन रोहित शर्मा सबसे ज्यादा नाराज़ हैं…ऋषभ पंत के आउट होते ही रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में उनकी क्लास लगा दी…जिस वक्त ऋषभ मैदान पर आए उस वक्त विराट कोहली को एक पार्टनशिप की ज़रूरत थी…ऋषभ पंत 14 रन बना कर खेल रहे थे, उस वक्त ऐसा लगा जैसे वो दिनेश कार्तिक की कमी को पूरा देंगे…लेकिन तभी एक ऐसी गेंद आई जिसमें ऋषभ ऐसा लगा जानबूझकर फंस गए…पाकिस्तानी गेंदबाज़ शादाब की गेंद पर पहले ही रिवर्स स्विप खेलने का मन बना लिया, ऋषभ पंत ने रिवर्स स्विप शॉट तो खेला लेकिन वो सीधे आसिफ अली के हाथों में चली गई, ये शॉर्ट देखकर पूरा इंडिया हैरान हो गया, ऐसा लगा जैसे गली क्रिकेट खेलने गए थे, ऋषभ पंत जैसे ही आउट होकर आए, रोहित शर्मा ने उन्हें माफ करने के बजाय ड्रेसिंग रूम में पकड़ लिया…फिर जो हुआ वो हम दिखाते हैं….
अब ड्रेसिंग रूम वाले फोटो वीडियो को ठीक से फॉलो करें

ऋषभ पंत ड्रेसिंग रूम में बैठे थे, रोहित शर्मा दरवाज़े पर खड़े थे, रोहित शर्मा को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वो बेहद नाराज़ हों, ऐसी डांट कैमरे के सामने कम पड़ती है, ड्रेसिंग रूम की सारी तस्वीर कैमरे में कैद हो रही थी, दूसरी तरफ से रोहित शर्मा चिल्लाए जा रहे थे…रोहित शर्मा को कैमरा देख रहा था नहीं तो वो क्या करते इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं…रोहित को देखकर लगा जैसे सौरभ गांगुली लौट आए हों…उनका गुस्सा, हाथ उठाकर डांट लगाने का तरीका बता रहा था ऋषभ की लारवाही का परिणाम क्या हो सकता था? एक तरफ ग़लत शॉर्ट खेलकर आउट हो गए, लेकिन दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक पानी की बोतल लेकर ऋषभ को ही पानी पिलाते दिखे…उनका चेहरा साफ बता रहा था, उन्हें मौका नहीं मिला इसका अफसोस उन्हें भी है…ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी की दिनेश कार्तिक के फॉर्म के सामने कोई जगह बनती ही नहीं थी, फिर भी उन्हें सिर्फ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ होने के नाते मौका मिला, क्या आप पंत की पारी और उनकी बचकानीं हरकत को माफ कर सकते हैं? धोनी हो या फिर रोहित, विराट कोहली हो या केएल राहुल हर किसी की कप्तानी में ऋषभ पंत ऐसा ही खेलते है, हैरानी की बात है कि उनका सेलेक्शन भी हो जाता है, बाएं हाथ की कई प्रतिभाएं पानी भर रही हैं, लेकिन ऋषभ पंत को मौका क्यों मिलता है कोई नहीं जानता

ऋषभ पंत के गलत शॉर्ट पर दुनिया भर के दिग्गज़ भड़क गए हैं, ये कोई पहला मौका नहीं है, साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत ने नोंक-झोंक के बाद एक शॉर्ट गुस्से में मारा था, जिस शॉर्ट की दुनिया के दिग्गजों ने आलोचना की थी…गौतम गंभीर ने कहा था बहादुरी और बेवकूफी में बहुत कम अंतर होता है और पंत ने बेवकूफी की है। आपको इस तरह के दबाव से निपटना आना चाहिए…सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की जमकर क्लास लगाई. इस शॉट को खेलने के बाद आप कोई बहाना नहीं बना सकते हैं, इसमें आपका यह नेचुरल खेल है जैसी बकवास बात भी स्वीकार नहीं की जाएगी…सौरभ गांगुली से लेकर राहुल द्रविड़ तक, सचिन से लेकर सहवाग तक हर कोई पंत के शॉट से नाराज़ रहता है, और आलोचना करता है, फिर पंत को सीरियस मैच में कार्तिक को हटाकर मौका क्यों दिया जाता है? कार्तिक पिलाए पानी, ऋषभ गलत शॉट खेले तब भी मौका, इसलिए क्रिकेट का ये हाल है? भारत में इतनी प्रतिभा है लेकिन सही न्याय नहीं हो पाता है, ऋषभ को कौन सपोर्ट करता है, क्यों करता है सब जानना चाहते हैं? जब दिग्गजों को पता है ऋषभ बच्चों वाला शॉट खेलकर आउट होते हैं फिर कार्तिक को बाहर क्यों किया गया?