वो महिला कौन है जो रोहित शर्मा को समझा सकती है, सबकुछ ठीक कर सकती है !
कुछ महीने पहले तक जिस खिलाड़ी का कोई विरोधी नहीं था वो आज सबकी आंखों में क्यों चुभता है? नाम रोहित शर्मा, काम कूल रहकर मैदान पर छक्कों की बरसात करना. लेकिन अचानक रोहित को क्या हो गया? कहते हैं खिलाड़ी की ज़िंदगी में कोई ने कोई ऐसा होता है जो उसकी मदद करता है…सचिन तेंदुलकर का एक दौर था जब सबने कहा सचिन क्रिकेट के भगवान नहीं बल्कि टीम के बोझ हैं…तब उनकी पत्नी और पेशे से डॉक्टर अंजली ने उन्हें मोटीवेट किया…सचिन ने फिर वापसी की और 100 शतक का मिशन पूरा किया…रोहित का न खेल अच्छा रहा…न बल्ले में जान बची है न ही व्यवहार संतुलित है…हम आपको उस महिला के बारे में बताते हैं जो रोहित को दोबारा उसी अवतार में ला सकती है, जो उनकी मेंटॉर भी हैं और प्यार भी…रोहित शर्मा की मैनेजर और उनकी सलाहकार सबकुछ उनकी पत्नी ही हैं, यानि उनकी सलाहकार बस उनसे एक फोन कॉल की दूरी पर बैठी हैं, फिर भी वो फोन नहीं करते. जब पत्नी से सलाह लेते थे तो उनका दौर अच्छा चल रहा था, कैसे उन्होंने 264 रन की पारी के बाद फील्ड से पत्नी को शुक्रिया कहा था….उस वक्त रोहित भावुक हो गए थे…लेकिन जब उस मैच के बाद रोहित ने बात नहीं की तो पत्नी ने सबके सामने ही रोहित की क्लास लगा दी थी…

ये पोस्ट 7 महीने पहले की है, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट कर लिखा कि अगला टारगेट श्रीलंका होगा, इस पर रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने कमेंट किया ये सब बहुत अच्छी बात है, लेकिन क्या तुम मुझे कॉल कर सकते हो, इस कमेंट के बाद लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाए, किसी ने कहा रोहित अब अपनी पत्नी को हर मैच से पहले पहले की तरह फोन नहीं करते तो किसी ने कहा भाभी ने मजाक में लिख दिया, लेकिन असलियत कुछ और ही है.

ये तस्वीरें एशिया कप में भारत की हार के बाद की हैं, जब रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ दुबई में छुट्टियां मनाते दिखे, कुछ ऐसी ही तस्वीर सूर्यकुमार यादव ने भी शेयर की थी, ऐसा लग रहा था हार के बाद ये खिलाड़ी खुद को अगले मैच के लिए फिट कर रहे हों, रोहित को देखकर ऐसा लगता है मानो उनकी लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा, बात-बात में खिलाड़ियों पर झल्ला जाना, कभी भी किसी को कुछ भी बोल देना ये वो संकेत हैं जब इंसान किसी परेशानी के वक्त करता है. रोहित शर्मा इस वक्त न सिर्फ बैटिंग बल्कि कप्तान के तौर पर भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऊंगलियों में चोट के बाद 8 साल पहले रोहित ऐसे ही खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, तब करीब तीन महीने तक वो अपनी पत्नी से सलाह-मशविरा करते रहे. यहां तक कि

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में जब वो चोट से उबरने के बाद पहली बार उतरे तो उससे पहले पत्नी को फोन कर कहा कि मैं काफी नर्वस हूं,पता नहीं आज कैसा खेल पाऊंगा, लोगों को हमसे काफी उम्मीदें होती हैं, तब पत्नी ने कहा था कि तुम शानदार खेलोगे, नर्वस होने की कोई बात नहीं है, मैं स्टेडियम में नहीं हूं लेकिन फिंगर क्रॉस करके बैठी रहूंगी.
दरअसल जब तक रोहित खेलते हैं उनकी पत्नी स्टेडियम में ऊंगलियां क्रॉस करके बैठी रहती हैं. इसके बाद तो रोहित का बल्ला ऐसा गरजा कि रोहित ने 264 रनों की शानदार पारी खेली, 33 चौके और 9 छक्के जड़कर दुनिया में इकलौते ऐसे क्रिकेटर बन गए जिसने वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगाया. रोहित ने तब फील्ड से ही अपनी पत्नी को शुक्रिया कहा था, यानि इस वक्त रोहित को रितिका की सलाह की सबसे ज्यादा जरूरत है, ताकि फील्ड पर व्यवहार से लेकर खेल में सुधार तक हो सके. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उम्र में खुद से 7 साल बड़ी अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर को कई मामलों में अपना गुरू मानते हैं, यहां तक कि महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी हर कदम पर धोनी को सपोर्ट करती हैं.