रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नागपुर में शानदार शतक जड़ा लेकिन ध्यान उनके गुस्से ने खींचा जो उन्होंने दो भारतीय सीनियर बल्लेबाजों के आउट होने पर दिखाया. ये सब मैदान पर चल रहा था रोहित शर्मा वाहवाही लूट रहे थे फिर जडेजा पिच पर आ गए और महफिल लूट ले गए. अपने करियर में पहली बार पुजारा ऐसा शॉट खेलकर आउट हुए जिसे देखकर कप्तान रोहित आगबबूला हो गए. रोहित शर्मा भारत के लिए ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा.

दुनिया की बात करें तो बतौर कप्तान पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले वो चौथे खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने उस पिच पर शतक लगाया जहां कोई भी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज पचास का आंकड़ा भी नहीं छू पाया, भारत के केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और कोहली कोई नहीं चला. लेकिन उनके शतक से ज्यादा चर्चे रवींद्र जडेजा की पारी की हुई क्योंकि जड्डू ने पहले पांच विकेट चटकाए फिर धमाकेदार पारी खेली. उनके साथ अक्षर पटेल ने भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर ली.
इधर रोहित शर्मा ने शतक लगाया और कई रिकॉर्ड बना डाले उधर ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर मर्फी ने अपे डेब्यू में पंजा खोल दिया और ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. साथ ही पहले स्पिनर भी जिसने भारत में आकर अपने डेब्यू पर पांच विकेट चटका दिये.

लेकिन रोहित शर्मा का गुस्सा चेतेश्वर पुजारा पर उतरा जो अपने 99 टेस्ट मैचों के करियर में पहली बार स्वीप शॉट खेलते हुए आउट हो गए. इस पर रोहित शर्मा गुस्सा हो गए कि इस वक्त ये शॉट खेलने की क्या जरूरत थी. क्योंकि चेतेश्वर पुजारा ऐसे शॉट्स कभी खेलते नहीं हैं. वो बहुत ही डिफेंसिव खेल के लिए जाने जाते हैं. इसीलिए कॉमेंट्री करते हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि, अब पुजारा भविष्य में कभी ये शॉट नहीं खेलेंगे. उनके अलावा विराट कोहली के आउट होने पर भी रोहित शर्मा नाराज दिखे.

जडेजा ने अपनी बैटिंग से सबका दिल जीता और तलवार चलाई लेकिन बीच मैच में वो बैटिंग छोड़कर मैदान से बाहर चले गए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने जाकर अंपायर से कहा कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है. बीच मैच में बाहर जाना तो गलत बात है. कुछ दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए पाकिस्तान के अबरार खेलते हुए मैदान से बाहर चले गए थे जिस पर बड़ा बवाल हुआ था. लेकिन वो जब गए थे तब इंग्लैंड को बहुत कम वक्त में एक विकेट की जरूरत थी इसलिए उस पर बवाल हुआ था लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं था. मैच पर भारत की पकड़ है और दूसरे ही दिन का खेल चल रहा था लेकिन बैटिंग करते हुए बीच में सर जडेजा को पेशाब लग गया तो क्या किया जाये.
इसीलिए जडेजा ने अंपायर से पूछा और एकदम से बाथरूम होकर आ गए. दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिखाया कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी है. बात-बात पर शिकायत नहीं कपमी होती है. हालांकि पिच पर ग्राउंड्स मैन को बीच मैच में कई बार बुलवाया गया और बॉर्स के फुटमार्क को छुकवाकर ठीक किया गया लेकिन ये हर जगह की टेस्ट पिच पर होता है. ऑस्ट्रेलिया को ये सबक है कि विवादों से ज्यादा खेल पर ध्यान दो सब ठीक हो जाएगा लेकिन आप खेल छोड़कर कभी पिच के लिए रोना शुरू कर दोगे. या जडेजा पर बॉल के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर बवाल करोगे तो काम नहीं चलेगा. मैच जीतना है तो टीम इंडिया के सामने रन बनाओ और लड़ो.