19 मार्च को दोपहर का वक्त था, सलमान खान(Salman Khan) के पीए जॉर्डन पटेल किसी काम में व्यस्त थे, तभी उनके पास सलमान के करीबी प्रशांत गुंजालकर पहुंचे, और थोड़ी ही देर बाद उनकी नजर जॉर्डन के ईमेल पर गई, जहां रोहित गर्ग के नाम से हिंदी में एक ई-मेल(Salman Khan Gets Threat E-mail) आया हुआ था, जिसमें सलमान को खुली धमकी दी गई थी, हम आपको ये बताएं कि ई-मेल में क्या-क्या लिखा था, उससे पहले ये जानना जरूरी है कि उस वक्त सलमान खान कहां थे.

धमकी के बाद सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान बुलेटप्रूफ गाड़ी से उतरते दिख रहे हैं, ये कार सलमान खान ने अगस्त 2022 में खरीदी थी, इस वीडियो में लोग उन्हें सलमान भाई, सलमान भाई आवाज देते हैं, वो थोड़ी देर रुकते हैं, फिर एयरपोर्ट की ओर बढ़ जाते हैं, मतलब ये तस्वीर पुरानी है लेकिन अभी ये दावा किया जा रहा है कि फिलहाल सलमान खान मुंबई में नहीं हैं, वो किसी का भाई, किसी की जान फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन जब से धमकी भरा ई-मेल आया है उनका पूरा परिवार टेंशन में है, पिता सलीम खान जिन्हें पिछली बार धमकी वाली चिट्ठी मिली थी, उन्हें इस बार ज्यादा चिंता सता रही है. उसकी वजह ये भी है कि पिछली बार जांच में खुलासा हुआ था कि लॉरेंस के गुर्गे सलमान के फॉर्म हाउस पर मौजूद किसी से दोस्ती बढ़ाना चाहते थे और फिर फॉर्म हाउस पर ही अपना मंसूबा पूरा करना चाहते थे, लेकिन चौकस सुरक्षा के बीच उनका प्लान कभी सफल नहीं हो पाया.
सलमान खान पर है गोल्डी का पूरा फोकस?
शायद इसीलिए इस बार लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू में ये कहकर खुली चुनौती दी कि एक बार पुलिस हटाकर देखो, फिर बताते हैं क्या होता है. कहा तो ये तक जा रहा है कि लॉरेंस ने चूंकि ये कहा है कि उसकी जिंदगी का मकसद ही सलमान को मारना है, इसीलिए गोल्डी बराड़ ने अब पूरा फोकस सलमान पर ही लगा दिया है. जैसे सियासत में नेता एक दूसरे की जगह लेना चाहते हैं, वैसे ही अपराध जगत में भी हर कोई बड़ा बनना चाहता है, लॉरेंस ने पहले ही कहा है कि मेरे बाद गैंग गोल्डी संभालेगा, शायद इसीलिए गोल्डी बराड़ लॉरेंस का ये बड़ा मिशन पूरा करने की बड़ी साजिश रचने में जुटा है.
- सलमान खान के बाहर निकलने की टाइमिंग से लेकर उनसे जुड़ी हर जानकारी वो विदेश मंगवाना चाहता है!
- वहीं बैठकर वो मूसेवाला की तरह सलमान खान के खिलाफ साजिश रचना चाहता है, पर इधर पुलिस अलर्ट है
- सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की गलियों में पुलिस के जवान पहरा दे रहे हैं, वो एरिया छावनी बन चुका है
- पुलिस को सीधा आदेश है कि लॉरेंस ही नहीं बल्कि कोई भी संदिग्ध दिखे तो उसे सीधा उठाकर जेल में डाल दो
फिलहाल सलमान खान को ये सलाह दी गई है कि आउटडोर शूटिंग से बचें, बेवजह बाहर न निकलें, बाहर निकलें तो अपनी सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखें, आपके साथ हर वक्त पुलिस और पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड खड़े हैं, लेकिन मूसेवाला की तरह कोई गलती नहीं करनी है, अक्सर गैंगस्टर गलती का ही फायदा उठाते हैं, सलमान के पीए को जो ई-मेल आया है, उसमें लिखी बातों से ऐसा ही लगता है कि गोल्डी की ओर से आई ये आखिरी चेतावनी है, उसके हवाले से ई-मेल में लिखा है
गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है, तेरे बॉस सलमान से. लॉरेंस भाई का इंटरव्यू देख ही लिया होगा उसने शायद. नहीं देखा तो बोल दियो देख लेगा. मैटर क्लोज़ करना है तो बात करवा दियो, फ़ेस टू फ़ेस करना है तो वो बता दियो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है. अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.
अब सवाल ये उठता है कि क्या इन गैंगस्टर ने कोई बड़ा प्लान बनाया है, जिसकी भनक अब तक किसी को नहीं लग पाई है, या फिर भौकाल बनाने के लिए सलमान को निशाना बनाने की बात ये लोग बार-बार कर रहे हैं, क्योंकि पंजाब में जिस हिसाब से इन दिनों कार्रवाई शुरू हुई है, उससे यही लगता है कि इनका गैंग कमजोर न हो, इसलिए ये लोग खुले तौर पर ऐसे बयान दे रहे हैं, ताकि लोगों में खौफ कायम रहे, असली वजह का पता लगाना पुलिस का काम है, हम और आप तो सिर्फ यही कहेंगे कि सलमान में न सिर्फ पुलिस के जवान बढ़ाने चाहिए, बल्कि कोई स्पेशल सिक्योरिटी की व्यवस्था करनी चाहिए, आप इस पर क्या कहेंगे, कमेंट में बता सकते हैं.