किंग खान की तरह बड़े पर्दे पर करेंगे सलमान, या फिर फुस्स हो जाएगी ‘किसी का भाई, किसी की जान’?
क्या वाकई सलमान खान ईद के बाद फिल्मों से संन्यास लेने जा रहे हैं. या फिर वो किंग खान की तरह बड़े परदे पर जोरदार वापसी करेंगे. वैसे भी सलमान खान जिस तरह से बॉलीवुड को लेकर बयान दे रहे हैं. उनकी जगह अगर कोई और होता तो उसे बॉलीवुड गैंग का सामना उसे करना पड़ता लेकिन भाई के सामने कोई कुछ नहीं बोलता. सलमान खान की ईद पर किसी का भाई किसी की जान फिल्म आ रही है. जिस पर बहुत कुछ टिका है. वैसे ही बॉलीवुड को बायकॉट से बड़ा नुकसान हुआ है. जिसे शाहरुख खान की पठान ने कुछ हद तक कवर किया लेकिन वो फिल्म भी कोई खास अच्छी नहीं थी बस शाहरुख खान के स्टारडम ने उसे इतना चलाया. लोगों को आजकल साउथ सिनेमा काफी पसंद आ रहा है.

सलमान खान की भी ईद पर जो लास्ट मूवी हिट हुई थी वो 2016 में सुल्तान थी. उसके बाद से ईद पर उनकी कोई फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट नहीं हुई. जून 2017 में ईद पर सलमान खान की ट्यूबलाइट फिल्म आई. जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. जून 2018 में ईद पर सलमान की रेस-3 आई. जिसका कलेक्शन भी ठंडा रहा. 2019 में ईद पर सलमान खान की भारत फिल्म आई. जिसमें कटरीना कैफ भी थी लेकिन ये भी सेमी हिट ही रही.

उसके बाद कोरोना ने ईद पर सलमान की फिल्मों को रोक दिया. लेकिन अब सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान आ रही है. जिसको लेकर सलमान खान को काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि अगर ये फिल्म भी फ्लॉप हुई तो हो सकता है सलमान फिर साउथ की फिल्मों के रीमेक तरफ बढ़ जायें और बॉलीवुड से नाता ही तोड़ लें. या फिर फिल्में ही छोड़ दें.
सलमान खान ने अपनी ईद पर फ्लॉप हुई फिल्मों को लेकर कहा कि,
ट्यूबलाइट नहीं चली, क्योंकि ये एक इमोशनल फिल्म थी. मेरा मानना है कि ईद पर इस तरह की फिल्में रिलीज करने से बचना चाहिए, क्योंकि ईद के मौके पर लोग दबंग और किक जैसी एक्शन पैक्ड ड्रामा फिल्में ही देखना पसंद करते हैं और मैंने ट्यूबलाइट दिखाकर उन्हें रुला दिया. ईद के त्योहार को लोग मेरी फिल्म के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं. लेकिन इमोशनल स्टोरीलाइन की वजह से ट्यूबलाइट फिल्म देखकर लोग रोते हुए थिएटर से बाहर आए थे.
बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर सलमान खान ने कहा था कि अगर अच्छी फिलमें बनाएंगे तो चलेंगी. हम अच्छा कंटेंट नहीं बना रहे हैं. साउथ की फिल्में देखिए कितना बिजनेस कर रही हैं. सलमान खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर भी कहा था कि वहां अश्लीलता काफी बढ़ रही है. उस पर भी सेंसर होना चाहिए. सिर्फ अश्लीलता से फिल्में नहीं चल सकती. वैसे भी हमको ये ध्यान रखना चाहिए कि हम हिंदुस्तान में रह रहे हैं. हमारी संस्कृति कैसी है.
सलमान खान ने वैसे भी आज तक ऑन स्क्रीन किसिंग सीन नहीं किया है. वो किसी भी फिल्म में किसिंग सीन नहीं करते हैं और ये बात सारे डायरेक्टर प्रोड्यूसर जानते हैं.
अब किसी का भाई, किसी की जान फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग भारत में शुरू हो गई है. हालांकि, बुकिंग बहुत सीमित स्थानों पर 17 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जिसमें मुंबई का मशहूर सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघर गेयटी भी शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक, केवल एक घंटे के अंदर ही फिल्म की टिकट शनिवार और रविवार के शो के लिए तेजी से बुक होने लगी. गेयटी में ‘किसी का भाई, किसी की जान…के 4 में से 3 शो लगभग फुल हो गए थे.