सलमान खान मैं ओटीटी पर बनने वाले कंटेंट पर विश्वास नहीं करते हैं
सलमान खान बॉलीवुड में अपने बिंदास अंदाज और सख्त पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने ऐसे तार झेड़ दिये हैं जो उनकी खुद के कानों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. ओटीटी को लेकर जो सलमान खान ने बोला है उसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. हालांकि सलमान का कद इतना बड़ा है कि आसानी से कोई उन पर हाथ डालना नहीं चाहेगा. वर्ना जो प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय, सुशांत सिंह राजपूत, कंगना रनौत और ना जाने कितने ही छुपे नामों के साथ हुआ वो उनके साथ भी हो सकता था. ओटीटी पर परोसी जा रही अश्लीलता के खिलाफ जितना साफ सलमान बोले हैं ये वही बोल सकते हैं. वरना बॉलीवुड में कई खान और कुमार हैं जो खुलकर कभी नहीं बोले. इसमें सिर्फ सलमान के कद की बात नहीं है. बल्कि उन्होंने जो फिल्में की हैं. वो भी वजह है. सलमान खान खुद भी अपनी फिल्मों में कभी किसिंग सीन नहीं करते हैं. फिल्म के ऑफर से पहले डायरेक्टर को साफ पता होता है कि भाईजान किसी को किस तो नहीं करेगे.

फिर आप देखिए जिस जमाने में बॉलीवुड नंगपने की शुरुआत कर रहा था. उस वक्त सलमान खान, हम साथ-साथ हैं. हम आपके हैं कौन, जैसी पारिवारिक फिल्में बना रहे थे. जब बॉलीवुड और भी मॉडर्न हुआ तो सलमान ने खुद को और ज्यादा सख्त लौंडा बना लिया और सभी प्रोड्यूसर्स को साफ मना कर दिया गया कि भाईजान कभी किसिंग सीन भी नहीं देंगे.
शायद इसीलिए सलमान ये कहने की हिम्मत दिखा सके. उन्होंने ओटीटी को लेकर कहा कि,
सबकुछ फोन पर आ गया है. चलो कोई नहीं अगर 15-16 साल का बच्चा देख ले. आपको अच्छा लगेगा अगर आपकी छोटी सी बेटी ये सब देखे पढ़ने के बहाने. मुझे लगता है ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाले कंटेंट को चेक किया जाना चाहिए. कंटेंट जितना क्लीन होगा, उतना बेहतर होगा, उतनी उसकी व्यूअरशिप ज्यादा होगी. हमारी फिल्मों की सेंसरशिप होती है. टीवी पर भी सेंसरशिप है, फिर ओटीटी के लिए ऐसा क्यों नहीं?
सलमान खान की निजी जिंदगी में छवि जैसी भी रही हो लेकिन उन्होंने ऑन स्क्रीन पर कभी वल्गैरिटी को बढ़ावा नहीं दिया. सलमान ने क्रिमिनल केस भी देखे. वो गणेश विसर्जन से लेकर ईद तक सारे त्योहार खुलकर मनाते हैं. कई केस होने के बाद भी कभी सलमान खान इंटॉलरेंस गैंग में शामिल नहीं हुए. शायद इसीलिए अब बॉलीवुड को वो नसीहत दे पाये हैं. सलमान खान ने बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर कहा कि,
बॉलीवुड में अच्छी फिल्में कहां बन रही हैं. अगर अच्छी फिल्में बनेंगी तो लोग देखेंगे. आपने लव मेकिंग सीन्स कर लिए, किसिंग कर ली, एक्सपोज कर लिया, परफॉर्म कर लिया. लेकिन हम हिंदुस्तान में रहते हैं. कुछ तो ध्यान रखना होगा.
दबंग खान की एक्टिंग को लेकर कई सवाल कर सकते हैं लेकिन उनकी वल्गैरिटी वाली बात पर सवाल उठाना जरा मुश्किलव होगा. भाई जान के नाम से बॉलीवुड में मशहूर सलमान ने रामगोपाल वर्मा का साफ नाम लिया और कहा कि वो सबसे पहले ये कंटेंट लेकर आया था. उसके बाद सबने करना शुरू कर दिया. मैं 1989 से इंडस्ट्री में हूं. कभी किस नहीं किया. अगर इसी से फिल्में चलती तो मेरा क्या होता.
सलमान खान ने जितनी साफगोई से बात की है सोचिए किसी और एक्टर ने की होती तो उसके साथ क्या होता. लेकिन ये सलमान है. इनके खिलाफ कोई कुछ नहीं बोलेगा. प्रियंका की तरह सलमान को कई इंडस्ट्री छोड़ने पर मजबूर नहीं कर सकत है.