सहवाग ने संजू के बारे में ऐसा क्या कह दिया कि ट्वीट एक घण्टे में ही वायरल हो गया!
कल के मैच में बहुत कुछ ऐसा हुआ जो नहीं होना था…संजू सैमसन का दिवाना हिन्दुस्तान क्यों है ? इसका जवाब सबको मिल गया ? जिस वक्त रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ टीम की फ्लाइट हवा में थी उसी वक्त ज़मीन पर खड़ा एक सितारा अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहा था…कल का मैच बेशक साउथ अफ्रीका ने जीता पर दिल संजू ने जीत लिया…वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट दिखाएं उसके पहले सुनिए मैच के बाद आख़िर बवाल किस बात पर हो गया? सोशल मीडिया पर दो पक्ष में लोग बंट गए, एक पक्ष संजू को हीरो मान रहा था, दूसरा विलेन मान रहा था

दुनिया का कौन खिलाड़ी होता जो ये मैच जिता देता? शायद कोई नहीं!
भाग्य, पिच, हालात, सबकुछ अफ्रीका के साथ था,हमारे साथ सिर्फ संजू
फिर भी ट्विटर पर बहस छिड़ी की संजू सबसे ज्यादा स्वार्थी खिलाड़ी है
टीम को जीताने के बजाय संजू सैमसन ने अपनी पारी का ख़्याल रखा है

हालांकि थोड़ी ही देर में वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट आ गया, जिसमें साफ-साफ लिखा था आलोचकों के आलोचना से नहीं डरना चाहिए, बल्कि ऐसी पारी क्रिकेट में सालों में एक खेली जाती है…हार जीत तो होती रहती है पर संजू ने सबका दिल जीत लिया था…सहवाग ने तारीफ करते हुए अपने ट्विट में लिखा…ये संजू सैमसन का एक बहादुर प्रयास था। किस्मत अच्छी नहीं लेकिन एक बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाली पारी थी…यहां तक कि संजू सैमसन की तारीफ खुद अफ्रीका के प्लेयर कर रहे थे, उनको पता था एक ओवर अगर और होता तो मैच कैसे खत्म हो जाता…लेकिन कुछ सवाल ऐसे जिनका जवाब आपको कमेंट में देना चाहिए
IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी ईशान किशन है, हालाथ थोड़े मुश्किल क्या हुए भाई बल्लेबाज़ी करना ही भूल गया
चेन्नई के स्टार बल्लेबाज है ऋतु गायकवाड़, पर जब अफ्रीका की टीम से मुकाबला हुआ तो खेल खत्म हो हया!
शिखर धवन कप्तान हैं लेकिन जल्दी आउट होकर चलते बने, श्रेयस अय्यर तूफानी पारी खेलकर उम्मीद जगाई!

क्रिकेट दिग्गजों का पारा हाई,जिसने हराई उसे कहो स्वार्थी,संजू की बुराई बर्दाश्त नहीं होगी
कहानी की शुरूआत में ही संजू की कहानी बेशक ख़त्म हो जाए पर ये पारी ऋषभ पंत शायद ज़िंदगी में न खेल पाए…हम आपको दिग्गजों का रिएक्शन सुनाए उसके पहले ये समझिए कि संजू की पारी इतनी ख़ास क्यों है? हार के बाद भी हम संजू की तारीफ में क्यों जुटे है? दरअसल संजू जिस वक्त मैदान पर आए इंडिया के 50 पर चार विकेट खो चुके थे, ओवर 15 से ज्यादा हो चुका था…संजू के साथ श्रेयस अय्यर ने उसी मैदान पर चौकों-छक्कों की बौछार लगा दी जिस गेंद पर दिग्गज शिखर धवन से रन नहीं बन रहा था…जिस पीच पर ऋतु गायकवाड़ और ईशान किशन से एक रन नहीं निकल रहा था…श्रेयस और संजू की साझेदारी के दौरान एक बात आपके दिल में आई होगी..दोनों के साथ बेशक नाइंसाफी हो पर दोनों बहुत काबिल है…और भारतीय की जीत की उम्मीद बढ़ती चली गई, हालांकि संजू का साथ छोड़कर श्रेयर आउट हो गए, पर शार्दुल ठाकु और संजू ने मैच को आख़िरी ओवर तक बनाएं रखा…अब कुछ लोगों का दावा है संजू सैमसन ने जाबूझकर मैच हरवाया…ट्विटर पर कुछ ख़ास लोगों ने ट्रेंड चलाया कि संजू स्वार्थी है और सिर्फ अपने लिए खेल रहे थे, इसलिए उन्हें कभी टीम में नहीं लेना चाहिए…पर ऐसा था क्या? हमने पड़ताल की तो पता चला एक रणनीति के साथ संजू ने मैच को जीतने का प्लान बनाया जो घाटत साबित हुआ…दरअसल एक वक्त शार्दुल और संजू दोनों अच्छा खेल रहे थे, संजू और शार्दुल की प्लानिंग थी आख़िरी के तीन ओवर में मैच खत्म कर देंगे, लेकिन 38वें ओवर में शार्दुल आउट हो गए, और यहां से रणनीति फेल हो गई, इसके बाद कोई ऐसा बल्बाज़ भी नहीं था जो स्ट्राइक बदल पाए, कुलदीप यादव आए विकेट देकर गए, आवेश खान आए गेंद को खाते रहे, तब तक हाथ से मैच निकल चुका था