अफ्रीकी टीम ने फिर दिखाया दम,धवन कप्तानी में फ्लॉप!संजू टिके रहे पर मैच नहीं जीता पाए!
साउथ अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया को लगातार दो मैच हराकर ये बता दिया वो वर्ल्ड कप में कैसा परफॉर्म करने वाली है, जबकि संजू सैमसन ने इस मैच में दीवार की तरह डटे रहकर ये बता दिया कि मैच जीतें या न जीतें लेकिन खेल शानदार खेलेंगे, संजू सैमसन ने 63 बॉल पर 83 रन की पारी खेली, हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि सैमसन अगर थोड़ा तेज खेलते तो भारत ये मैच जीत सकता था. इस मैच में टीम इंडिया कई मोर्चों पर फेल रही, हम आपको एक-एक कर हार के कारण गिनवाएंगे लेकिन उससे पहले अफ्रीकी टीम की जीत की वजह जान लीजिए.
आखिरी टी-20 में जैसे अफ्रीकी टीम ने शानदार खेला था, वैसे ही इस मैच में उनकी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग सबकुछ लाजवाब रही, शुरुआती समय में बारिश की वजह से पिच में नमी थी तो अफ्रीकी बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे, एक वक्त ऐसा आया जब 10 ओवर में सिर्फ 49 रन बने थे, 110 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे लेकिन डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने जैसे टीम को संभाला वो पारी देखने लायक थी, मिलर ने 75 और क्लासेन ने 74 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 249 पहुंचा दिया, और यही अफ्रीकी टीम के लिए बड़ी बात रही.

लेकिन टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर इतना बेकार था कि मैच देखने के बाद हर कोई ये सवाल उठा रहा है कि आखिर इन बल्लेबाजों का बल्ला क्यों नहीं चला, शुभमन गिल तीन रन बनाकर चलते बने, कप्तान शिखर धवन 4 बनाकर आउट हो गए, ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 19 रन बना पाए और ईशान किशान भी 20 रन ही बना पाए, मतलब इन खिलाड़ियों ने मिलकर जितने रन बनाए उससे ज्यादा संजू सैमसन ने अकेले बना दिए, इसीलिए तो टीम इंडिया में उन्हें शामिल करने की मांग लंबे समय से उठ रही है, इस मैच में सिर्फ श्रेय्यस अय्यर ने थोड़ा टीम को संभालने की कोशिश की और उसके बाद संजू सैमसन आखिर तक फील्ड में डटे रहे, इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. लखनऊ में बारिश की वजह से मैच 50 की बजाय 40-40 की ओवर का हुआ, जिसमें अफ्रीकी टीम ने 249 रन बनाए, जबकि टीम इंडिया 8 विकेट पर 240 रन ही बना पाई. ये हार अगले वनडे में शिखर धवन के लिए एक सबक की तरह होगी, लेकिन धवन रोहित की तरह इस हार को भूला देंगे या सबक लेंगे ये उन्हें तय करना ह
शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन मैच के नतीजे उनके पक्ष में नहीं आए
मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई ने दो आसान कैच छोड़ दिए, जिससे अफ्रीकी टीम आगे बढ़ी
ईशान किशन ने न सिर्फ मिस फील्डिंग की बल्कि अपने बल्ले से भी कमाल नहीं दिखा पाए हैं
इस मैच में शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन ने शानदार कमाल दिखाया, लेकिन जीत नहीं मिली

जैसे टी-20 में खराब फील्डिंग ने मैच हरवा दिया था, इस मैच में भी ठीक वैसा ही हुआ, भारतीय टीम के खिलाडडियों को इस तस्वीर से सीखने की जरूरत है, डेविड मिलर ने जब छक्का जड़ा तो बाऊंड्री के बाहर खड़े बॉल ब्वॉय ने बड़ी ही आसानी से कैच लपक लिया, जबकि हमारे खिलाड़ी आसान कैच भी छोड़ दे रहे हैं, टीम में बदलाव ही हर बार विकल्प नहीं होता, आप न चलने वाले खिलाडियों को बाहर कर सकते हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि फील्डिंग ही खराब हो तो आप किस-किस को बाहर करेंगे, इस मैच में डेथ ओवर का संकट ज्यादा नहीं दिखा लेकिन हार की वजहों पर अगर धवन ने गौर नहीं किया तो बाकी के दो वनडे में क्या होगा ये कहना मुश्किल है.