28 मैच 10 शतक, तूफानी पारी, ऐसा खिलाड़ी न कभी मिला न किसी ने देखा!
सरफराज़ खान की तूफानी पारी का दीवाना कौन नहीं है? भारतीय क्रिकेट में एक सूर्या का T20 में धमाल है तो दूसरी तरफ सरफराज़ खान का टेस्ट में तूफान है, घरेलू क्रिकेट में ऐसा खेल खेला कि सचिन, गांगुली, द्रविड़, लक्ष्मण सबके रिकॉर्ड पीछे छूट गए हैं.. 23 साल के सरफराज की तुलना ब्रेडमैन से की जा रही है. हर तीसरे मैच में शतक लगाने वाले सरफराज़ की जगह टेस्ट क्रिकेट में पक्की है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के औसत की बात की जाए तो सरफराज सिर्फ दिग्गज डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं. सर डॉन ब्रैडमैन कौन हैं ये आपको बताएं उससे पहले सुनिए सरफराज़ की कहानी.

सूर्या की तरह टेस्ट में तूफान मचाया, खुद सूर्या ने कहा दोस्त कमाल खेलते हो
सरफराज ने 29वें मैच में 10वां शतक लगा दिया है, 107 रन बनाकर नॉट आउट हैX
301 रन की पारी हो या शतक 1 तरफ टीम का रन है, दूसरी तरफ सरफाज़ अकेले!
दलीप ट्रॉफी में सरफराज़ ने 127 रन ठोक दिए थे, जिससे वेस्ट ज़ोन की जीत हुई !
सरफराज ने रणजी में MP के ख़िलाफ़ पहली पारी में 134, दूसरी में 45 रन बनाए !
मुंबई की तरफ से खेलते हुए अकेले 900 रन बनाए, कोई भी 700 तक नहीं पहुंचा है
मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ ने 6 मैच की 9 पारियों में 123 की औसत से रन बना डाले
इसमें 4 शतक लगाया, दो अर्धशतक लगाया, 275 रन की पारी खेली, तूफान मचाया
IPL में ज्यादा अच्छा नहीं करने वाले सरफराज़ को टेस्ट मैच में मौका मिलना चाहिए
सर डॉन ब्रैडमैन 234 मैच में 95 की औसत से 28067 रन बनाकर नंबर 1 पर हैं
सर डॉन ने 117 शतक लगाए, हर दूसरे मैच में 1 शतक,ऐसा ही सरफराज़ कर रहे हैं
पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली ने 129 मैच में 60 की औसत से रन बनाए, 35 शतक है
जबकि सरफराज़ खान 85 की औसत से रन बना रहे हैं,जो विश्व में एक कीर्तिमान है
1 अक्टूबर को ईरानी कप में 101 गेंद पर ही 107 बनाए, तो सूर्या भी मुरीद बन गए

सूर्य कुमार ने अपने ट्विटर पर लिखा so so so proud of you…जिस नंबर पर सूर्य कुमार खेलते हैं उसी नंबर पर सरफाज़ खान भी खेलते हैं, जिसका साफ मतलब है चार नंबर पर सूर्या तो पांच नंबर पर सरफराज़ भी है. मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ रणजी में जब शतक लगाया तब सरफराज भावुक हो गए थे, फील्ड पर रोने लगे थे, ये कहा था ये सब हमारे अब्बू का बलिदान है. सरफराज के के तीन भाई हैं वो दोनों भी क्रिकेट खेलते हैं, छोटा भाई मुशीर खान भी मुंबई की टीम से खेलता है..सूर्य कुमार यादव और सरफराज़ दोनों अच्छे दोस्त हैं, 2015 में सरफराज को टीम से उनके व्यवहार के लिए बाहर किया गया था, दावा किया गया था, उन्होंने अच्छा खेलते ही चयनकर्ताओं की ओर कोई गलत इशारा किया था, जिसके लिए उन्हें सजा मिली थी.
सरफराज को अक्सर फिल्ड पर गुस्सा आता है, या वो भावुक होते हैं. कहते है IPL का मुकाबला चल रहा था उसी दौरान रॉबिन उथप्पा और सरफराज खान में भारी विवाद हो गया था, विवाद इतना बढ़ गया था कि उथप्पा ने सरफराज को दौड़ा लिया था, हालांकि कुछ खिलाड़ियों की वजह से वो मामला रूका. सरफराज का भविष्य क्या है ये तो वक्त बताएगा लेकिन इतना साफ है कि खिलाड़ी में दम है, टेस्ट में ये खिलाड़ी बेस्ट होगा. घरेलू क्रिकेट में ऐसे कई महान खिलाड़ी पैदा हुए जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.रणजी में 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाने वाले वसीम जाफर को देख लीजिए, 30 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन वो खुद को संभाल नहीं पाए थे, क्रिकेट की कंमेंट्री करने वाले आकाश चोपड़ा से लेकर कई दिग्गजों का नाम इसमें शामिल रहा है, फिर भी सरफाज से यहीं उम्मीद होगी कि आएं और छा जाएं, क्योंकि ऐसा बल्लेबाज़ अगर इंटरनेश्नल क्रिकेट में फिट हो गया तो फिर समझिए खेल बहुत तूफानी होगा.