कपिल के बेइज्जती के बदले सम्मान की कहानी
एक रात पहले तक रिंकू सिंह की कहानी में किसी को कोई दिलचस्पी नहीं है, पर अब बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक रिंकू के साथ हर कोई अपना रिश्ता जोड़ लेना चाहता है, कोई फोन कर रहा है, कोई बात कर रहा है, कोई रिंकू के साथ वाली फोटो लगा रहा है, इसी बीच आधी रात को रिंकू के फोन पर घण्टी बची, फोन पर शाहरूख खान थे..रिंकू ने खुद बताया किंग खान ने क्या कहा? कैसे एक नए खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाते हैं, कैसे हिम्मत देते हैं, शाहरूख खान पहली बार नहीं बल्कि आम तौर पर ऐसा ही करते हैं, हम रिंकू और शाहरूख की फोन पर हुई बातचीत सुनाएं उसके पहले सुनाते हैं…बेइज्जती के बदले सम्मान की कहानी, कपिल शर्मा शो हिट हो गया था, कपिल शर्मा खुद को स्टार मान चुके थे, यहीं से उन्हें पीने की लत लग गई, वो शो में जाने से पहले नशा करते, ऐसा रोज़ होता रहा, पर एक दिन शो पर किंग खान को आना था, शाहरूख शो पर आए,

सबकुछ ठीक था, पर कपिल शर्मा ने ज्यादा शराब पी ली और वो शो को होस्ट करने नहीं आए, शाहरूख खान घण्टों तक इंतज़ार करते हैं और फिर शो से लौट आते हैं, जब कपिल शर्मा की नींद खुली तब पता चला शाहरूख खान लौट गए हैं, बहुत बवाल होगा, अब काम नहीं मिलेगा, पर शाहरूख ने जो किया वो सुनकर आप हिल जाएंगे, शाहरूख ने कपिल शर्मा से मुलाकात की, कपिल की गाड़ी में बैठकर करीब एक घण्टे तक समझाया, शाहरूख ने बताया ये जब आप हीरो बन जाते हैं तो क्या नहीं करना होता है…कपिल जानते हैं कि रिंकू हीरो बन चुका है,
रिंकू सिंह के फोन की घण्टी बजी, शाहरूख ने कहा कुछ ऐसा
वो कोई ऐसी ग़लती न कर बैठे जिससे उसका करियर दांव पर लग जाए, इसलिए जब सबको नींद आ गई थी, उस वक्त शाहरूख ने रिंकू को फोन मिलाया, रिंकू को समझाया होगा, बताया होगा हीरो बनने के बाद जुबान और पैर दोनों तेज़ी से फिसल जाते हैं…हालांकि रिंकू खुद कहते हैं जब शाहरूख सर का फोन आया तो क्या बात हुई..

मुझे शाहरूख खान का फोन आया, मैं जैसे ही कमरे में घुसा देखा फोन की घण्टी बज रही थी, मुझसे कहा गया कि किंग खान आपसे बात करेंगे, मैं फोन पर आया, शाहरूख सर ने मुझसे बात की, उस वक्त मुझे शर्म आ रही थी, मुझे नहीं पता इतने बड़े आदमी से कैसे बात की जाती है! मेरी कुछ मिनट बात हुई और उन्होंने फोन रख दिया. क्या बात हुई मैं आपको नहीं बता सकता हूं.
शाहरूख ख़ान की बेटी सुहाना पिछले दो मैच से लगातार देखी जा रही है? कुछ ने सवाल पूछा था कि बेटी सुहाना हर मैच में आ रही है, फिर बेटा आर्यन कहां गायब है? शाहरूख की पत्नी गौरी खान कहां है? क्योंकि गौरी सिर्फ एक मैच में पहुंची, हालांकि उस मैच में शाहरूख नहीं थे, पिछले दो मैच से शाहरूख खान अपने मैनेजर और अपनी बेटी सुहाना के साथ मैच देखने जाते हैं, सुहाना न सिर्फ स्टेडियम में होती है बल्कि हर गेंद पर उनका रिएक्शन होता है. कल जब पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्का देखा तो फिर सुहाना ने सोशल मीडिया पर दिल की बात लिख दी…

रिंकू की ये बात सुन लोगों को 24 घंटे पुरानी तस्वीर याद आ गई. ये तस्वीर देखिए, जब रिंकू सिंह को मंच पर बुलाया गया, उनसे कमेंटेंटर ने कहा सुहाना खान के बगल में खड़े हो जाइए, लेकिन वो अपनी जगह से हिले ही नहीं, आखिर में सुहाना उनके बगल में आकर खड़ी हुई, उसके बाद सुहाना ने रिंकू के लिए एक शानदार पोस्ट भी किया, जिसमें रिंकू की तस्वीर के साथ लिखा अनरियल. खुद शाहरूख खान ने भी ट्वीट कर रिंकू माई बेबी लिख रिंकू को बधाई दी. पर कहते हैं सोशल मीडिया में बात सिर्फ बधाई तक नहीं रुकती, हर किसी को अपने हिसाब से सोचने की आजादी है. आज दुनिया रिंकू की दीवानी है, विदेशी हीरोइन तक रिंकू की तारीफ कर रही हैं, खुद शाहरूख रिंकू को फोन कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि रिंकू की किस्मत अभी और ऊंचाइंयो पर पहुंचने वाली है, पर समाज के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी से रिंकू की जाति और धर्म ढूंढने में लगे हैं…ये ट्वीट देखिए, ये भाई साहब खुद को पत्रकार बताते हैं लेकिन लिख रहे हैं कि रिंकू सिंह को मोहम्मद जीशान ने फ्री किट दिलवाई, कोचिंग के पैसे नहीं थे तो मसूद ने फ्री कोचिंग दिलवाई और पहला मौका शाहरूख ने दिया, पर कुछ सालों बाद रिंकू इस्लाम के खिलाफ ट्वीट करेगा. लेकिन जब हमने इसकी पड़ताल की तो तीनों दावे पूरी तरह सही निकले, ये तस्वीर देखिए रिंकू सिंह के बचपन के कोच काफी खुश दिख रहे हैं, इन लोगों ने मदद की है, पर रिंकू ने किसी इंटरव्यू में नहीं कहा कि उन्हें किसी ने फ्री किट या फ्री कोचिंग दिलवाई, वो यही कहते रहे हैं…