शाहरूख खान ने खरीद ली सबसे महंगी कार गाड़ी में लगे हैं सोने, चांदी और हीरे
कुछ लोग जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये शाहरूख खान की जिंदगी की सबसे महंगी कार है, अब तक उनके पास सबसे महंगी गाड़ी साढ़े 7 करोड़ की कार थी, जैसे ही पठान ने बंपर कमाई की, दुनियाभर में एक हजार करोड़ की कमाई का आंकड़ा छुआ, शाहरूख ने खुद को नई कार गिफ्ट कर सबको हैरान कर दिया. आप ये जानकर हैरान होंगे कि इसकी कीमत राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार की कीमत के बराबर है.

राष्ट्रपति मुर्मू मर्सिडीज बेंज से चलती हैं, ये ख़ास डिज़ाइन कार होती है, जो सिर्फ राष्ट्रपति के लिए ही होती है!

जबकि पीएम मोदी मर्सिडीज मेबैक S650 से चलते हैं, जिसकी कीमत करीब 10-15 करोड़ होती है, ख़ास डिज़ाइन होने के कारण कीमत ज्यादा होती है!

शाहरूख ख़ान की ROLLS ROYACE की कलिनन ब्लैक बैज मॉडल की कीमत करीब 10-15 करोड़ के बीच मानी जा सकती है!

य़हां ये बताते हैं कि PM मोदी की कार बेशक कीमत में शाहरूख की कार की तरह है पर उसमें ऐसा ख़ास क्या है कि 140 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री 100% सुरक्षित है!
पीएम मोदी की कार की खासियत
- PM मोदी की कार ख़ास तरीके से बनी है, मर्सीडिज़ ने स्पेशल डिज़ाइन के साथ सुरक्षा के इंतज़ाम किए है !
- PM मोदी की कार पर हवाई हमला भी एक बार बेअसर हो जाएगा, AK-47 की गोलियां कुछ नहीं कर सकती
- PM की कार के शीशों पर ही करोड़ों का खर्च होता है, कार एक शीशें की कीमत ही लाखों में माना जाती है!
- PM की कार का टायर इतना मज़बूत होता है कि पंक्चर, ब्लास्ट होने के बाद भी 100 की रफ्तार से दौड़ेगी!
- पीएम मोदी की कोई फिल्म हिट नहीं हुई,बल्कि SPG सुरक्षा को देखकर उनके हमेशा सुरक्षित कार मंगाती है.
- PM मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब महिंद्रा ने स्कॉर्पियों को भी मोडिफाई कर बुलटप्रूफ बनाकर दिया था!
शाहरूख ख़ान की कार की खासियत
- जबकि शाहरूख रॉल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज कार ली है, ये कार कोई भी अमीर व्यक्ति ले सकता है!
- जबकि शाहरूख की कार बुलेटप्रूफ नहीं है, ये महंगी इसलिए हैं क्योंकि ये ख़ास डिज़ाइन के साथ आई है !
- शाहरूख के साथ ये कार, अमिताभ बच्चन के साथ, अजय देवगन, मुकेश अंबानी के पास भी यही कार है!
- जबकि शाहरूख की कार में नई तकनीक का फॉम फरा है,जिसमें फॉम टायर कहते है,जो ब्लास्ट नहीं होता
- शाहरूख के पास कई करोड़ की गाड़ी पहले से ही थी, फिल्म हिट होने पर वो नई कार लेना पसंद करते है!
रॉल्स रॉयस कार के हाइटेक मॉडल
रॉल्स रॉयस कार के हाइटेक मॉडल को आप अपने हिसाब से डिजाइन करवा सकते हैं…कार के इंटीरियर से लेकर बाहर दरवाजों पर होने वाले पेंट तक में कई ऑप्शन मिलेंगे…एक कार को एक-दो बार नहीं बल्कि 23 बार पेंट किया जाता है, उसमें सोना मिलाते हैं…यहां तक कि गाड़ी में कई जगहों पर सोने, चांदी और हीरे की नक्काशी भी की जाती है!….इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसके टायर है, एक टायर की कीमत 2 लाख मानी जाती है…जब आप इसके सर्विसिंग के लिए जाते हैं तो उसी में 80 लाख से एक करोड़ का खर्च आता है…पर ये है कार की ख़ासियत, अब आपको एक बहुत अजीब घटना बताते है, इसी महंगी गाड़ी से भारत के एक राजा ने कूड़ा फेंकवाया, जो रॉल्स रॉयल की भारी बेइज्जती मानी गई थी, यहां तक कंपनी के मालिक ने राजा से माफी तक मांगी…दरअसल एक बार महाराजा जय सिंह प्रभाकर 1920 के आसपास लंदन गए हुए थे. उसी दौरान एक दिन जय सिंह राजा की पोशाक छोड़कर आम कपड़ों में लंदन की सड़कों पर घूमने के लिए निकले. घूमते हुए उन्हें एक शोरुम में ‘रॉल्स रॉयस’ खड़ी दिखाई दी. शोरूम के अंदर खड़ी रॉल्स रॉयस लक्ज़री गाड़ी ने जय सिंह को बेहद आकर्षित किया, तो वो उसे देखने अंदर चले गए. जय सिंह उस दिन साधारण कपड़ों में थे इसलिए शो-रूम के कर्मचारिेयों ने उन्हें गरीब समझकर बाहर जाने को कह दिया, इससे राजा बेहद दुखी हो गए, अपनी तौहीन समझकर महाराजा ने तय किया कि वो रॉल्स रॉयस से अपमान का बदला जरुर लेंगे.
महाराजा जय सिंह प्रभाकर ने रॉल्स रॉयस को सिखाया था सबक

राजा ने इस बात को दिल पर लेकर तय किया कि वो महाराजा जय सिंह प्रभाकर सिखाएंगे. इसके लिए वो बाद में राजा की हैसियत से रॉल्स रॉयस शोरूम के अंदर गए. इस बार जय सिंह के शोरूम में पहुंचने से पहले ही कर्मचारियों को खबर मिल चुकी थी कि अलवर के राजा गाड़ी खरीदने आ रहे हैं, इसलिए उन्होंने राजा जय सिंह का दिल से स्वागत किया. राजा ने बिना समय खराब किए एक साथ रॉल्स रॉयस की कई गाड़ियां खरीदने का ऑर्डर दे दिया. ये देखकर वहां के कर्मचारी चकित थे….सभी गाड़ियों की पेमेंट कैश में की….इतना बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद शोरूम के सभी कर्मचारी काफी खुश थे. मगर उन्हें नहीं पता था कि राजा जय सिंह उनकी गाड़ियों के साथ आगे क्या करने वाले थे. जैसे ही गाड़ियों की डिलीवरी भारत में हुई, राजा जय सिंह ने सभी गाड़ियों को नगरपालिका को सौंप दिया. इसके साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि आज से इसमें ही कचरा उठाया जाएगा….और वो तस्वीर आज भी वायरल होती है…