- क्या सोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध है?आख़िर खाने में किसने ज़हर मिलाया!
- BJP नेता, टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत सुशांत सिंह की तरह उलझी
- मौत से कुछ घण्टे पहले मां से फोन पर कहा था, मां खाने में कुछ तो गड़बड़ है
आख़िरकार सवाल उठता है सोनाली फोगाट को किसी ने क्यों मारा होगा? ऐसा कौन दुश्मन हो सकता है जिसने सोनाली फोगाट का 2 हज़ार किलोमीटर तक पीछा किया फिर कहानी को अंजाम दिया? परिवार का दावा है कि मौत से कुछ घण्टे पहले सोनाली को आभास हो गया था कि वक्त बहुत कम है, और मां को आख़िरी फोन लगाया…जिसमें फोगाट ने मां से कहा..
मां मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा है, शरीर में कुछ अजीब हो रहा है, कुछ गड़बड़ लग रही है, ऐसा लगता है किसी ने कुछ करवा दिया है, या खाने में कुछ मिला दिया है. मेरी जान लेने के लिए कोई तो साज़िश रच रहा है?
सोनाली फोगाट ने अपनी मां को फोन कर कहा, मौत से कुछ घंटे पहले
इन बातों में कई सवाल है, जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट न आए तब तक कोई भी सवाल सही नहीं होगा, लेकिन उन 4 घण्टों में ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी नेता की मौत हो गई. बहन रेमन फोगाट का दावा है कि उनकी बहन को मारा गया है, 6 साल पहले सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, तब फॉर्म हाउस पर उनकी बॉडी मिली थी, वो भी एक नेता थे, इसलिए शक की सुई कई तरफ घूमी लेकिन नतीजा ढांक के तीन पात रहा. सोनाली फोगाट तीन दिनों के लिए गोवा गईं थीं, 22 अगस्त से 25 अगस्त तक उन्हें गोवा में रहकर एक गाने की शूटिंग करनी थी, लेकिन पहले ही दिन ऐसी हालत हो गई, यानि प्लानिंग पहले से थी. जो टीम उनके साथ गई थी वो भी शक के दायरे में आ सकती है, अगर टीम को कुछ नहीं पता तो फिर क्या दो हजार किलोमीटर तक किसी ने हरियाणा से गोवा तक सोनाली का पीछा किया उसके बाद उन्हें खाने में जहर देकर मारने की साजिश रची गई. या फिर कहानी को इस ओर मोड़ा जा रहा है ताकि वेब सीरीज की तरह पुलिस इधर-उधर घूमती रहे और असली कातिल फरार हो जाए. ऐसे केस में कई सवाल अनसुलझे रह जाते हैं.

पुलिस सुशांत की तरह इसे खुदकुशी इसलिए नहीं कह सकती क्योंकि खाने के तुरंत बाद सोनाली ने अपनी मां को फोन कर कहा कि खाने में कुछ गड़बड़ है, इसका मतलब साफ है कि उनके साथ कोई न कोई साजिश हुई, अब ये साजिश करने वाला कौन हो सकता है. इसे समझने के लिए पहले आपको सोनाली फोगाट के बारे में जानना होगा.
- हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली सोनाली फोगाट की परिवार में तीन बहनें और एक भाई है
- हिसार दूरदर्शन में बतौर एंकर सोनाली ने करियर शुरू किया, एक्टिंग और मॉडलिंग भी करतीं थीं
- रवि किशन, जिम्मी शेरगिल के साथ काम किया,Zee TV के शो में दिखीं,हरियाणवी एल्बम में दिखीं
- साल 2019 में बीजेपी ने उन्हें आदमपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया, लेकिन जीत नहीं पाईं
- कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें हराया,उसके बाद अब कुलदीप खुद बीजेपी में शामिल हो गए
- कहा जा रहा है कि इस सीट से सोनाली फिर लड़ना चाहतीं थीं, कुलदीप बेटे को लड़ाना चाहते थे
- कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली के निधन पर दुख जताया है,कई बड़े नेता भी इनकी मौत से दुखी हैं
पिछले विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट ने कहा था कि जो भी भारत माता जय के नारे नहीं लगाएगा वो पाकिस्तानी है, इस पर खूब विवाद भी हुआ था, इसिलिए इनकी हत्या में देशविरोधी ताकतों का हाथ भी हो सकता है, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है. सोनाली ने खुद बिग बॉस सीजन 14 में कहा था कि वो पति के सपने को पूरा करने के लिए यहां पहुंची हैं, हो सकता है वो सियासत में नाम कमाती इससे पहले ही किसी ने उनका काम तमाम कर दिया. सोनाली की उम्र अभी मात्र 43 साल थी, मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है, आजकल लोगों को कम उम्र में हार्ट अटैक खूब आ रहे हैं, लेकिन एक्टिंग, मॉडलिंग और फिर सियासत की दुनिया में सिक्का जमाने की कोशिश कर रही सोनाली फोगाट की मौत उनके फैंस को इतनी साधारण बात नहीं लगती. सोनाली अपने पीछे 15 साल की बेटी यशोधरा फोगाट को छोड़ गई हैं, जो सियासत में नहीं आना चाहती लेकिन एक्टिंग में अपनी मां की तरह ही नाम कमाना चाहती है, वैसे सोनाली फोगाट की मौत पर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट कर बता सकते हैं.