केएल राहुल के लिए 12 जनवरी का दिन दोगुनी खुशी लेकर आया, एक तरफ तो उन्होंने भारत को मैच जिताकर सीरीज जीतने में मदद की. दूसरी तरफ आथिया शेट्टी के साथ उनकी शादी की तारीख भी पक्की हो गई. 12 जनवरी को आथिया और राहुल की शादी का पूरा शेड्यूल सामने आ गया लेकिन केएल राहुल के लिए एक मुश्किल सामने नजर आ रही है. जहां आथिया के सारे फिल्म स्टार साथी वहीं केएल राहुल के दोस्त शादी में नहीं दिखेंगे. क्योंकि 21 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक शादी के फंक्शन चलेंगे और 21 जनवरी को भारतीय टीम रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेल रही होगी. इसीलिए रोहित शर्मा एंड कंपनी शादी में नहीं जा पाएगी.

केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि-

शादी का फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा. 21 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक शादी की सारी रस्में निभाई जाएंगी. तीन दिन के इस इवेंट में 21 और 22 जनवरी को हल्दी-मेहंदी और संगीत का फंक्शन सेलिब्रेट किया जाएगा. जबकि 23 जनवरी को आथिया और राहुल सात फेरे लेंगे. और दोनों सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. ये शादी खंडाला के सुनील शेट्टी के बंगले पर होगी.

2021 से पहले तक आथिया और केएल राहुल छुप-छुपकर मिला करते थे. उनकी पहली मुलाकात कॉमन दोस्तों के जरिए हुई थी. किसी को कानों कान खबर नहीं थी कि जब क्या चल रहा है लेकिन एक दिन आथिया और केएल राहुल ने अपनी एक कॉमन फ्रेंड के साथ फोटो शेयर की और लोग अलग-अलग अंदाजे लगाने लगे. इसके बाद एक चश्मे के एड में भी दोनों साथ नजर आये.
मीडिया से लेकर आम लोग तक इनके रिश्ते को लेकर गॉसिप करने लगे. सब अपना-अपना अंदाजा लगा रहे थे.

तब जाकर 5 नवंबर 2021 को केएल राहुल ने आथिया को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया और अपना रिश्ता सार्वजनिक कर दिया. इसके बाद 2021 में ही आथिया के भाई की फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग पर कपल ने पहली मीडिया अपीयरेंस दी. इस स्क्रीनिंग में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े पहुंचे थे. दोनों को देखकर लोग हैरान हो गए थे.

क्रिकेटर्स और फिल्म स्टारों की शादी कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी बॉलीवुड और क्रिकेट के प्यार के चर्चे आम रहे हैं. हाल में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी की थी. उससे पहले अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी ने शादी की थी, जिनका बाद में तलाक हो गया था. इसके अलावा कई फिल्म हीरोइन और क्रिकेटर्स के अफेयर के किस्सों ने भी कभी ना कभी चर्चाएं बटोरी हैं. जैसे- दीपिका पादुकोण का नाम युवराज सिंह से जुड़ता था. आजकल ऋषभ पंत का नाम उर्वशी रौतेला से जुड़ता है.

इससे पीछे अगर आप जाएंगे तो सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी ने शर्मिला टैगोर से शादी की थी. इसके अलावा धनश्री और युजवेंद्र चहल की भी शादी हुई है.
अब केएल राहुल और आथिया भी शादी करने जा रहे हैं. केएल राहुल से पहले आथिया शेट्टी का नाम अमेरिकन रैपर ड्रेक के साथ जोड़ा जा चुका है। दरअसल कुछ समय पहले आथिया और रैपर ड्रेक ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के फोटोज पर दिलचस्प कमेंट किए थे, हालांकि इन अफवाहों की कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई। इसके बाद ही आथिया और राहुल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आना शुरू हो गईं. और अब सात फेरे लेंगे. जिसको लेकर सुनील शेट्टी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. आप बताएं कि इस क्यूट कपल के लिए आप क्या कहेंगे.