सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएश ने Global भारत TV के एडिटर इन चीफ संदीप शर्मा(Sandeep Sharma) को सम्मानित किया. 16 सितंबर की शाम सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में ये सम्मान ग्लोबल भारत टीवी को दिया गया. लेकिन सम्मान मिलने के साथ ही ग्लोबल भारत टीवी के एडिटर इन चीफ ने दो बड़े सवाल भी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष अदिश सी अग्रवाल (Dr Adish C Aggarwala, Sr Adv) से पूछे. पहला सवाल हापुड़(Hapur) की घटना को लेकर था, जहां वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो वकीलों ने करीब 20 दिनों तक पुलिस के खिलाफ धरना दिया, जिसे लेकर बार एसोसिएशन का कहना है कि हम वकीलों की सुरक्षा को लेकर बहुत जल्द कुछ ऐलान करने वाले हैं, हमारी टीम हापुड़ जाकर वकील भाइयों से मुलाक़ात भी की है, हम प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं, जिसे सरकार को भेजा जाएगा.

इसके अलावा दूसरा बड़ा सवाल पाकिस्तान को लेकर था, एक तरफ जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है, पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों की वजह से भारतीय सेना को तीन ऑफिसर खोने पड़े, जबकि दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को पाकिस्तान के वकीलों ने मैच खेलने के लिए आमंत्रण दिया है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वकीलों की टीम पाकिस्तान मैच खेलने जाएगी. जिसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ वकील कहते हैं हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है, अगर सरकार हमें परमिशन देती है, तभी सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल रखते हुए हम जाएंगे, वरना ऐसे हमारा कोई इरादा नहीं है.
रिश्ता सुधारने की नापाक कोशिश कर रहा पाकिस्तान
मतलब साफ है कि पाकिस्तान के बड़े-बड़े संस्थान भारत से रिश्ते सुधारने की पैरवी कर रहे हैं, लेकिन भारत का स्टैंड साफ है कि पाकिस्तान जब तक आतंकी गतिविधियां नहीं रोकता, हाफिज जैसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन नहीं लेता, भारत कोई बातचीत नहीं करेगा. इत्तेफाक देखिए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान दोनों के खेलने की संभावना थी, लेकिन पाकिस्तान पहले ही इससे बाहर हो गया.