ऑस्ट्रेलिया में जब अंधेरा होता है तो चमकता है भारत का सूरज…वो भारत की नई रनमशीन है, वो नए भारत का नया किंग है. हर मैच में तोड़ रहा रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड. जब रोहित को होती है सबसे ज्यादा जरूरत तो सूर्या उठाते हैं हाथ और 200 से कम का स्ट्राइक रेट तो जैसे उन्हें पसंद ही नहीं है. जिम्बाब्वे के खिलाफ भी सूर्या ने जीत में अहम भूमिका निभाई है और एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है वो क्या है आपको बताएंगे लेकिन पहले सूर्या की उस पारी को देखिए. जिसने जिम्बाब्वे की उलटफेर की 1 प्रतिशत उम्मीदों को जमींदोज कर दिया.

रोहित शर्मा आज भी नहीं चले, ऋषभ पंत को लाये थे उनका बल्ला भी नहीं बोला. फिर कोहली भी आउट हो गए और क्रीज पर आये सूर्या. उसके बाद जो जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का हाल हुआ. तौबा…तौबा. यॉर्कर लगा रहे थे तो पीछे बाउंड्री खा रहे थे., शॉर्ट फेंक रहे थे मिडविकेट पर छक्का खा रहे थे और ऊपर फेंक रहे थे तो मिडऑफ और कवर पर गेंद बाउंड्री के पार जा रही थी. हालत ये थी कि जिम्बाब्वे के गेंदबाज कुछ समझ नहीं पा रहे थे. सूर्या ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 244 रहा. और वो नॉटआउट वापस गए.

अब देखिए कि सूर्यकुमार यादव ने आज कौन सा नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस वर्ल्ड कप में वो पहली बार रिकॉर्ड नहीं बना रहे हैं, बल्कि लगभग हर मैच में सूर्या ने रिकॉर्ड तोड़े और बनाये हैं. सूर्या का आज तूफान आया था, जिसमें जिम्बाब्वे उड़ गया. उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में आज 1000 रन पूरे किये. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. और दुनिया में दूसरे बल्लेबाज. उनके अलावा एक साल में टी20 में पाकिस्तान के रिजवान ने एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. अब दूसरे नंबर पर सूर्या आ गये हैं.

सूर्यकुमार यादव ने इस वर्ल्डकप में एक नहीं कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. वो हर मैच में नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं. जिनको लेकर वर्ल्डकप स्पेशलिस्ट प्लेयर गौतम गंभीर ने सूर्या को जनरेशन में एक बार पैदा होना वाला खिलाड़ी कहा है.
सूर्या ने टी20 में इस साल दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. एक साल में उन्होंने सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाई हैं. वो आईसीसी टूर्नामेंट में नंबर चार या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव इसी वर्ल्डकप में पाकिस्तान के रिजवान को पछाड़कर आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

ये सूर्यकुमार यादव का जलवा है. जिसकी चमक ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत तक दिख रही है. जब-जब टीम इंडिया को जरूरत होती है सूर्या सबसे आगे खड़े नजर आते हैं. और सूर्या की बल्लेबाजी इंपेक्टफुल इसलिए है कि वो तेजी से रन बनाते हैं. उनका स्ट्राइक रेट 200 के आसपास ही रहता है. जिससे विपक्षी गेंदबाजों के हौसले पस्त हो जाते हैं. इसीलिए भारतीय टीम में इस वक्त सबसे अहम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बन गए हैं. रोहित शर्मा और देश यही चाहेगा कि सूर्या ऐसे ही चलते रहें. राहुल द्रविड़ भी स्काई को बहुत मानते हैं. और देश भी सूर्या से उम्मीद कर रहा है कि बस दो मैच और बचे हैं. इनमें भी उनका बल्ला ऐसे ही चलता रहे तो कमाल हो जाये. और ट्रॉफी अपने घर आये