जिस मैच को साउथ अफ़्रीका से टीम इंडिया हार गई दरअसल वो मैच एक ट्रायल था…दिनेश कार्तिक की भूमिका क्या हो सकती है? दिनेश कार्तिक किस नंबर पर बैटिंग कर सकते है? पहले कार्तिक को अक्षर पटेल के बाद भेजा जाता था…फिर अक्षर से ऊपर भेजा गया? फिर जब कार्तिक ने और अच्छा खेला तो पंत से भी ऊपर भेजा गया, कार्तिक ने फिर साबित किया कि उनसे बेहतर टीम में फ़िलहाल सिर्फ सूर्या की बल्लेबाज़ी हो सकती है! तो क्या सूर्या से पहले अब कार्तिक बैटिंग करने आएंगे? KL राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग होगी….विराट नंबर तीन पर आएंगे और चाथें नंबर पर दिनेश कार्तिक आ सकते हैँ…पहले ये समझना होगा कि इससे फायदा क्या होगा…और इसका नुकसान क्या है?

क्या सूर्य कुमार से पहले कार्तिक आएंगे,सूर्या ने खुलासा कर चौंकाया
सूर्या की तरह तेज़ और संभलकर खेलने वाले बल्लेबाज़ों का नंबर होता है 5, हर टीम का विस्फोटक पांच नंबर पर ही खेलते देखा जाता है
ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल 4 या 5 नंबर पर खेलते हैं, साउथ अफ्रीका के किलर मिलर भी पांचवें नंबर पर तूफानी पारी खेल कर जीताते हैं
बेस्टइंडीज़ के रोवमैन पॉवेल भी पांचवें नंबर पर आते हैं, और सूर्या स्टाइल में ही खेलते हैं…इंग्लैंड के हैरी ब्रुक भी पंचवें नंबर पर पिटाई करते हैं
न्यूज़ीलैंड में पांचवें नंबर पर ग्लैन फिलिप्स आते हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैं, युवराज सिंह भी टीम में हमेशा चार-पांच नंबर पर खेले
कुछ ऐसी ही कहानी है इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्ट्रोक की, पांचवें नंबर पर खेलते हैं, कभी दिलशान जैसे बल्लेबाज़ भी पांचवें नंबर खेल चुके हैं
महेंद्र धोनी का नंबर भी पांच था, पांचवां नंबर ऐसा होता है जो तेज़ खेलने के साथ सबसे ज्यादा फ़िनिशिंग की ज़िम्मेदारी के साथ खेल पाता हो
तो अब पांचवें नंबर पर सूर्या या हार्दिक खेलेंगे? या फिर दिनेश कार्तिक या पंत होंगे ? क्योंकि अभी भी सूर्या पर सबसे ज्यादा भरोसा कर सकते हैं
दिनेश कार्तिक फिलहाल 250 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं, लेकिन ज्यादा देर तक टिकना संभव नहीं है, तो उनका नंबर क्या होगा?

पांचवें नंबर पर चाहिए तूफानी,चौथे पर सुनामी तो फिर कौन खेलेगा?
भारत में फिलहाल तीन बेस्ट फिनिशर है, पहले नंबर पर आते हैं विराट कोहली, दूसरे नंबर हैं सूर्या, तीसरे नंबर पर पांड्या और कार्तिक दोनों है…ऐसे में पांचवें नंबर का बल्लेबाज़ कौन होना चाहिए ? कार्तिक या सूर्या? इस सवाल का जवाब खुद सूर्या कुमार ने ही दिया है…कार्तिक की तूफानी पारी देखने के बाद सूर्या ने इशारे में बोला कि दिनेश कार्तिक को चौथे नंबर खिलाना चाहिए! तो क्या सूर्या कुमार पांच नंबर पर बैटिंग करेंगे? हालांकि ये विश्वकप में होगा ऐसा कम लगता है! 2011 के विश्वकप में युवराज सिंह ने पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी की लेकिन फाइनल में धोनी खुद आए…ये पांच नंबर कितना महत्वपूर्व है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है, फाइनल में धोनी खुद पांचवे नंबर पर आए तो मैच जिता कर गए, उस मैच में युवराज को छठवें नंबर पर आना पड़ा था…तो क्या सूर्या की जगह भी पांचवें नंबर पर बनती है जिसका इशारा खुद सूर्या कर रहे थे…भारत को टी20 विश्वकप के बाद अगले साल वनडे विश्वकप खेलना है…ऐसे में ये तय करना होगा कि क्या सूर्या को दोनों फॉर्मेट में खिलाया जा सकता है? सूर्या की ताबड़तोड़ बैटिंग से भारत कोई हाईस्कोर मैच नहीं जीता है…साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ मुकाबले में कार्तिक को मौका मिला तो उन्होंने तेज़ी से रन बनाए…अगर आउट न होते तो कल का मैच भारत जीत जाता? आपको क्या लगता है कार्तिक और सूर्या का सही नंबर क्या होना चाहिए?