वनडे विश्वकप आ रहा है, तैयारी जोरों पर है. 12 साल का सूखा खत्म करने की उम्मीदें दर्शक लगाए बैठे हैं. और बाहर बैठा है भारतीय क्रिकेट का चमकता सूरज. वो सूरज जो रात में चमकता है तो भारत का सितारा बुलंद होता है. मैदान पर उतरता है तो गेंदबाज कांपने लगते हैं. अंपायर सतर्क हो जाते हैं. लेकिन वर्ल्डकप में उसका नंबर नहीं आएगा. टीम में तो होगा पर मैच खेलने को नहीं मिलेगा. क्योंकि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम चुन ली है. ये अंदर की वो खबर है जिसे सबसे पहले हम आप तक पहुंचा रहे हैं और जब वर्ल्डकप होगा तो आप कहेंगे हां हमें ये पहले से पता था.

वनडे वर्ल्डकप के लिए टीम चुन ली गई है बस ऐलान करना बाकी है, ये हम किस आधार पर कह रहे हैं. चलिए आपको कल्पना की दुनिया में ले जाकर भारतीय क्रिकेट की हकीकत से मिलवाते हैं. जिसमें सूर्या से लेकर ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और हर्षल पटेल,,,सबका बहीखाता है कि कौन खेलेगा और कौन बैठेगा. तो शुरुआत सूर्या से करते हैं जो टी20 में शतक लगाकर भी वनडे में बाहर बैठे हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में जब उन्हें नहीं खिलाया तो सोशल मीडिया पर बवाल हो गया पर कोई असर नहीं,,,दूसरे मैच से भी सूर्या का पत्ता साफ ही रहा. क्यों.

इसे ऐसे समझिए कि सूर्यकुमार यादव खेलते हैं तीन या चार नंबर पर और अभी भारतीय टीम में तीन नंबर किंग कोहली खेल रहे हैं जो शानदार फॉर्म में हैं और अगर फॉर्म में ना भी हों तो भी वो बाहर नहीं बैठते. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं श्रेयस अय्यर, जिनका वनडे में जानदार प्रदर्शन रहा है. 2022 में वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और स्पिन गेंदबाजी पर खेलने में उन्हें महारत हासिल है. उन्होंने पिछले साल 17 वनडे मैचों में 724 रन बनाए थे. अब विश्वकप भारत में होना है तो जाहिर सी बात है, स्पिनर्स से सामना तो होगा ही. ऐसे में लगता यही है कि श्रेयस अय्यर की जगह तो कटती नहीं. लेकिन ऐसा नहीं है कि सूर्या टीम का हिस्सा नहीं होंगे. 15 खिलाड़ियों में उनका नाम जरूर होगा, हालांकि 11 में जगह बना पाना उनके लिए आसान नहीं है.
क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने अब तक तीन शतक लगाए हैं और तीनों ही टी20 में. 16 वनडे मैचों में अभी सूर्या वो कमाल नहीं कर पाए हैं और 32 की औसत से 384 रन बनाए हैं.

उधर वनडे में दोहरा शतक लगाने के बाद भी ईशान किशन बाहर बैठे हैं. वो भी तब जब भारत के मेन विकेटकीपर ऋषभ पंत को चोट लगी है. तो उनका सीधा नंबर आना चाहिए था लेकिन रोहित का प्लान कुछ और है. इसीलिए उन्होंने केएल राहुल से कीपिंग करवाना शुरू की है. केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच के बाद खुद कहा कि, मुझसे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, आप पांच नंबर पर बल्लेबाजी करो.
मतलब निचले क्रम में हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर फिनिश करने की जिम्मेदारी केएल राहुल के पास होगी और वो विकेटकीपिंग भी करेंगे तो फिर बाहर कौन बैठेगा. इससे एक तीर से दो निशाने होंगे. एक तो पांचवे नंबर पर सूर्या का पत्ता साफ होगा और विकेटकीपर ईशान किशन की भी जगह नहीं बनेगी क्योंकि टॉप ऑर्डर पहले ही पैक है.

तो अगर तब तक ऋषब पंत ठीक होकर वापस भी आ गये तब भी उनके लिए जगह बन पाना आसान नहीं है. बल्कि रोहित शर्मा उनके बिना ही टूर्नामेंट खेलने के रास्ते पर आगे निकल पड़े हैं. कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर जो उन्होंने प्लान बनाया है उसमें पंत के लिए कोई स्टॉप नजर नहीं आता है.
अब एक और पहेली है जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस बड़े उत्सुक हैं कि रविंद्र जडेजा का क्या होगा. तो 12 जनवरी को टीम इंडिया की जीत के बाद आया उनका ट्वीट हकीकत बयां कर रहा है. उन्होंने लिखा कि, कुछ मत बोलो, बस मुस्कुराओ. उनके इस ट्वीट को भारतीय सेलेक्शन कमेटी से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि

2022 में जडेजा ने अपनी सर्जरी करवाई थी. तब से वो टीम से बाहर हैं. उम्मीद जताई जा रही थी कि श्रीलंका के खिलाफ उनका चयन होगा. लेकिन उनकी चोट को कारण बताकर फिर से टीम में नहीं रखा गया और न्यूजूलैंड के खिलाफ भी चयन को लेकर बात साफ नहीं है. ऐसे में जडेजा का दर्द छलकना और अक्षर पटेल का जडेजा की कमी ना महसूस होने देना. इस ओर इशारा करता है कि, रोहित शर्मा शायद अपना मन बना चुके हैं. और हो सकता है इस ट्वीट से बात और बिगड़ जाये.

अक्षर पटेल इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और टीम इंडिया को मैच जिता रहे हैं, वो जडेजा की ही तरह बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग में खुद को साबित कर रहे हैं. मतलब ये है कि काल्पनिक ही सही लेकिन वनडे वर्ल्डकप में लगभग वही टीम खेलती नजर आएगी जो इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ खेल रही है. बस हर्षल पटेल की जगह जसप्रीत बुमराह आएंगे. बाकी यही खिलाड़ी रहेंगे और इन्हीं में से 11 खिलाड़ी चुने जाएंगे जिनमें सूर्या का नाम होना मुश्किल है.