Delhi Police पिछले 10 दिनों में ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है. यहां तक कि Sushil Kumar का Phone तक बरामद नहीं कर पाई है. ऐसे में Court में सुनवाई के दौरान भी ये बात सामने आई कि पुलिस पिछले 10 दिनों से क्या कर रही है. आप इस Case का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि Delhi Police के लिए सुशील कुमार को रिमांड पर भेजने में भी Court के सामने बार-बार तर्क देना पड़ा. Sushil Kumar के वकील जिस तरीके से Case को लेकर आगे बढ़ रहे है उससे तो यही लगता है कि सबूतों के आभाव में कही Sushil Kumar Salman Khan ना बन जाए, देश के कई ऐसे High Profile मामलों में ये देखा गया है कि हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ऐसे मामलों के आरोपी बच गए जिस केस में 10 से ज्यादा आरोपी होते है. ऐसे क्या Sushil Sagar Case से निकल बच कर निकल जाएगा ये बड़ी बात है. इतने बड़े मामले में Sushil Kumar के वकील Pradeep Rana ने पुलिस रिमांड से Sushil को सिर्फ 10 दिन में ही निकाल लिया.
#Sushilkumar #delhipolice #salmankhan
source