इधर शुभमन गिल न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों की क्लास ले रहे थे, उधर युवराज सिंह TV पर बैटिंग देखकर गदगद थे…युवराज सिंह ने गिल को लेकर पहले ही भविष्यवाणी की कर दी थी, युवराज के साथ गिल का रिश्ता क्या है ये बताएं उसके पहले सारा तेंदुलकर और गिल की कहानी सुननी चाहिए…ऐसी ख़बरें हमेशा हवा में रहती हैं कि सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ गिल का कुछ रिश्ता था…श्रीलंका के ख़िलाफ़ आख़िरी वनडे में जब शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 116 रन की पारी खेली थी तब मैदान में मौजूद दर्शकों ने उन्हें सारा तेंदुलकर का नाम लेकर बार बार बुलाया था…हालांकि सारा तेंदुलकर और गिल की तरफ से कभी रिश्ते पर खुलकर कोई बात नहीं की गई…सचिन की बेटी सारा और बेटे अर्जुन तेंदुलकर दोनों की क्रिकेट में दिलचस्पी है, पर इससे भी ज्यादा दिलचस्प ये है कि गिल की ज़िंदगी में दो सारा की कहानी है

एक हैं सारा तेंदुलकर दूसरी हैं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान…एक वीडियो दोनों का आया था जब दोनों एक साथ नज़र आए थे…वीडियो में सैफ की बेटी सारा अली खान, और दोहरा शतक मारने वाले गिल हैं…ये वीडियो पुराना है और कहां का ये कोई नहीं जानता…सारा अली खान गिल से पांच साल बड़ी हैं, जबकि तेंदुलकर की बेटी सारा छोटी हैं…सचिन की बेटी के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि जब गिल ने 2019 में कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ खेलते हुए रेंज रोवर कार ली थी तब सारा तेंदुलकर ने उसपर कमेंट किया था…

सारा तेंदुलकर ने दिल के साथ बधाई दी थी, जबकि गिल ने भी दिल के साथ उनका रिप्लाई किया था…उसी कमेंट में हार्दिक पांड्या ने जो इशारा किया था वो बात हवा में उड़ गई, हार्दिक पांड्या ने कमेंट में लिखा था MOST WELCOME FROM HER, यानि उसकी तरफ से स्वागत आया है, इसका मतलब सबने अपने अपने हिसाब से लगाया पर कहा जाता है कि सारा तेंदुलकर और गिल के रिश्ते पर पांड्या ने मोहर लगाई थी…

हालांकि उसके बाद दोनों कभी साथ सोशल मीडिया पर नहीं दिखे….अब गिल के दिल में सारा हैं या सारा अली खान ये या तो वो बता पाएंगे या फिर युवराज सिंह…क्योंकि कहते हैं आज गिल जहां भी है वहां युवराज सिंह का योगदान कम नहीं है, शुभमन गिल को लेकर युवराज सिंह ने एक बार दो बार नहीं बल्कि कई बार दावा किया कि वो सुपरस्टार बनेगा…गिल और युवराज सिंह दोनों दोस्त हैं, या भाई वाले रिश्ते कह सकते हैं, जब युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा रहे थे तब गिल के पिता एक दर्शक के तौर पर युवराज के दिवाने थे, गिल जब क्रिकेट खेलना सीख रहे थे तब पिता की चाहत थी कि वो अपना कोच युवराज सिंह को बनाए, पंजाबी होने के नाते शुभमन गिल युवराज सिंह से मिलते रहे, और धीरे-धीरे उनके करीबी हो गए, गिल ने युवराज सिंह वो सब सिखा जो कोई और नहीं सिखा सकता है, सिक्सर किंग से क्लास लेकर गिल चौके का किंग बन गए…गिल को जब अच्छा खेलने के बाद भी मौका नहीं मिल रहा था जब युवराज सिंह को अपना मेंटॉर भी बनाया था, आज जब युवराज सिंह ने पारी देखी तो दिल गदगद हो गया, और भावुक होकर युवराज ने ट्वीटर पर लिखा

वनडे गेम में 200!! इतनी कम उम्र में ऐसी अविश्वसनीय पारी कमाल है…मेरे लिए और शुभमन गिल के पिता के लिए आज गर्व का दिन है…बधाई शुभमन गिल पूरे देश को आप पर गर्व है…

तो वहीं लगातार 3 छक्के के साथ गिल की डबल सेंचुरी देख बीरेंद्र सहवाग भी अपने आप को रोक नहीं पाए, और ट्वीट कर लिखा
वॉव शुभमन, दोहरा शतक, ब्रिलिएंट

राहुल द्रविड़ भी गिल की प्रतिभा जानते थे, ईशान किशन ने जब दोहरा शतक मारा तो सबने कहा अब तो टीम में जगह पक्की हो गई पर गुरू जानाता है उसका कौन सा चेला ज्यादा चलेगा…द्रविड़ ने आलोचना की चिंता किए बिना गिल को मौका दिया, रोहित ने खुलकर कहा ईशान ने अच्छा खेला पर हम गिल को मौका देंगे…भारत को एक ऐसा ओपनर मिला जो न सिर्फ रन बनाता है बल्कि क्लासिक बल्लेबाज़ी भी करता है…इशान और गिल में बेहतर ओपनर कौन हैं