पाकिस्तान की हालत इस वक्त बहुत बुरी है, हालात ये है कि बाढ़ के बाद मच्छर वहां के लोगों को मार रहे हैं, और राजनीति ऐसी है कि अपने लोकप्रिय नेता की हत्या की प्लानिंग हो रही है! इमरान खान ने मोदी और एस जयशंकर की जबसे तारीफ की है, तब से अपने ही सेना और विरोधी पार्टी के निशाने पर है, हम अभी नहीं कह सकते हैं कि इमरान खान पर हमला पाक सेना की साज़िश हो सकती है, पर इतिहास कहता है वहां कुछ भी हो सकता है…हालांकि हम पड़ोस का दुख रोएं उसके पहले अपने यहां के जयचंदों को देख लीजिए, ये गुजरात का वीडियो है, जिसमें एक व्यक्ति पीएम मोदी कीं रैली में कोई हरकत करता है, ये नज़ारा कैमरे में कैद हो गया है, वीडियो में देख सकते है कि वो अलग-अलग जगह कई बांस और बल्लियों से नट बोल्ट खोलता है, ऐसे जैसे उसका कोई प्लान हो, मंच पर PM का भाषण चल रहा है, नीचे ये व्यक्ति बांस-बल्ली को खोलने की कोशिश करता है, तो ये कौन है ? और SPG से बार बार कैसे चूक हो रही है? यानि न इमरान को पता था, सामने से AK-47 से उन्हें निशाना बनाया जाएगा, न ही मोदी को पता था एक शख्स बास-बल्ली का नट बोल्ट खोल कर पंडाल ही गिराना चाहता है…हम आपको बताए PM मोदी की सुरक्षा में सेंध मारने वाला कौन है उसके पहले सुनिए पाकिस्तान में इमरान खान पर गोली क्यों चली? शिंजो आबे की तरह उन्हें कौन साइड करना चाहता है? क्या नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी सही होने वाली है…नास्त्रेदमस के मुताबिक दुनिया के कई बड़े नेताओं की 2022 में मौत होगी, जिसमें शिंजो आबे की हो चुकी है, ब्रिटेन की महारानी की हो चुकी है, यानि इमरान की ज़िंदगी भी दांव पर है…पाक मीडिया के मुताबिक

पाकिस्तान मीडिया का दावा है कि पूर्व PM इमरान खान पर हमला करने वाला शख्स अकेला आया था, रैली के दौरान मौका देख सामने से AK-47 चलाता है, वो कई बार फायरिंग करता है, कुछ निशाना इमरान खान पर भी लगता है, संयोग से गोली पैर पर लगी है, अभी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है…इमरान खान के आस-पास खड़े कुछ लोगों को भी गोली लगी है, पांच लोग घायल बताए जा रहे है? गोली चलाने वाले को गिरफ्तार तो कर लिया गया है, पर संकट क्या है ? मोदी की रैली में निशाना वहां इमरान पर हमला, जापान में शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या ?

अपने नेताओं के प्रति इतनी नफरत कौन पाल रहा है? पाकिस्तान में ऐसा होना आम बात है, क्योंकि पहले भी कई बड़े नेताओं को निशाना बनाया गया, पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो पर भी इसी तरह एक रैली में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हुई थीं और उनकी मौत हो गई थी…फिलहाल उनके बेटे बिलावल भुट्टो ही पाकिस्तान सरकार में विदेश मंत्री हैं, जिसके खिलाफ इमरान खान ने आंदोलन छेड़ रखा है…तो क्या पाकिस्तान में फिर से वही कुछ होने वाला था? सवाल उठता है इमरान से कौन परेशान है ? सत्ता जाने के बाद वहां की जनता साथ दिखती है जिसके कारण विरोधी और सेना दोनों बौखलाए माने जाते है…कहा जाता है कि इमरान को सत्ता में आने से कोई रोक नहीं पाएगा, क्योंकि वो पाकिस्तान के पहले PM है जो भारत की तरह विकास से आगे बढ़ने की बात करते है, रोज़गार और सड़क निर्माण की बात करते है…कुछ दिन पहले ही इमरान खान ने PM मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ की थी, भारत से रिश्ता सुधार कर इमरान पाकिस्तान को आगे बढ़ाना चाहते है पर आतंकी, सेना, और वहां की सरकार ऐसा नहीं होने देना चाहती है

पाकिस्तान में PM की सुरक्षा वहां की सबसे ताकतवर NSC यानि नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल करती है, सवाल उठता है क्या ऐसे नेताओं की सुरक्षा पर संकट है जो लोक्रियता के चरम पर है
GFX OUT
भारत में PM मोदी की ये तस्वीर देखिए, उनसे खुन्नस खाए लोग उनकी रैली में कोई बड़ी साज़िश को अंजाम देना चाहते थे…पंजाब में काफिला रोका गया, पीएम का कई दौरा रद्द भी होता रहा है, तो क्या PM मोदी की सुरक्षा को और सख्त करने की ज़रूरत आ गई है? SPG को और स्मार्ट बनाने की ज़रूरत लगने लगी है