क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि फ्लिपकार्ट, अमेजॉन या किसी और ऐप से ऑनलाइन सामान मंगवाया और डिब्बे से गिट्टी-पत्थर निकल गया हो, अगर हुआ है तो फिर ये ख़बर सुनकर आपको बड़ा सुकून मिलेगा, कहेंगे भाई ने बदला ले लिया. अब तक ऑनलाइन कंपनियां ही ऐसी ठगी करती थीं, लेकिन कालीन भइया के शहर मिर्जापुर के एक लड़के ने ऐसा गदर मचाया कि कंपनी के बड़े-बड़े अधिकारी भी नहीं समझ पाए कि 8 घंटे में आखिर इतना बड़ा खेल हुआ कैसे. पुलिस के पास केस पहुंचा तो दारोगा जी भी सुनकर हैरान रह गए कि ऐसा कैसे हो सकता है, आखिर में अमेरिका से पढ़कर लौटे आईपीएस संतोष मिश्रा ने पूरी गुत्थी सुलझाई.

जिसमें पता चला कि मिर्जापुर के मोहम्मद अनस ने फ्लिपकार्ट पर 3-4 अलग-अलग नंबर से अकाउंट बना रखे थे, किसी अकाउंट का मोबाइल नंबर गलत तो किसी अकाउंट में नाम गलत था, मतलब पकड़े जाने का डर बिल्कुल नहीं था, सोने पर सुहागा ये था कि अनस खुद ही फ्लिकार्ट का डिलीवरी ब्वॉय था, ऐसे में उसने अपने सारे अकाउंट से महंगे-महंगे सामान ऑर्डर किए, ऑर्डर देखकर उस दिन ऑफिस वाले भी घबरा गए, कि भाई आज तो लॉटरी लग गई, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो सोच से परे था. सारी डिलीवरी अनस के इलाके की निकली, जिसमें लाखों रुपये के सामान थे, वो बैग भरकर सामान लेकर निकला, हाथ में पर्ची भी थी, जिस पर कस्टमर से साइन करवाना था, लेकिन ऑफिस से बाहर निकलते ही कुछ सामान की उसने डिलीवरी की और 3-4 सामान लेकर सीधा मार्केट गया.

वहां से उसने सारे दो नंबर सामान खरीदे, एक का डुप्लीकेट नहीं मिला तो उस डिब्बे में गिट्टी-पत्थर भर दिया और ऑफिस आकर बोला कि कस्टमर ने ये कहकर सामान वापस कर दिया कि क्वालिटी ठीक नहीं है, और एक डिब्बे में तो गिट्टी-पत्थर निकला, ये सुनते ही मैनेजर के होश उड़ गए.
उन्होंने तुरंत ऑर्डर दिया कि सामान की क्वालिटी चेक करो, जैसे ही चेक हुआ पता चला ये लेकर सारा सामान ऑरिजनल गया था, लेकिन सारे फर्जी सामान दे दिए, और अब झूठ बोल रहा है, तुरंत एफआईआर हुई, तब तक भाई साहब गायब हो चुके थे. और यहीं पुलिस ने उसका खेल पकड़ लिया. मिर्जापुर जिले की कमान इन दिनों संतोष कुमार मिश्रा संभाल रहे हैं, जो अमेरिका से 50 लाख की नौकरी छोड़कर आए हैं, कहते हैं उनके पास ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़े केस सुलझाने का ऐसा अनुभव है कि बड़े-बड़े जालसाज भी उन्हें मात नहीं दे पाते, इसीलिए ये कुछ नया दिमाग लगा पाता, उससे पहले ही पुलिस ने उसे कटरा चौराहे से उठा लिया, तब उसके पास से
एक सैमसंग का मोबाइल, एपल के एयर पॉड, एपल की घड़ी और सैमसंग की घड़ी मिली, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 80 हजार के आसपास है, सामान पकड़ाते ही उसने भूत की तरह राज उगलने शुरू कर दिए, कि फर्जी अकाउंट बनाकर वो फ्लिपकार्ट को चूना लगाना चाहता था, वो चाहता था कि महंगे सामान खुद रख लूं और कंपनी से झूठ बोलकर बच जाऊं.
लेकिन ऐसा हो नहीं हो सका और चालाकी पकड़ी गई. अब इस चोर की चालाकी पर कुछ लोग हंस रहे हैं, कह रहे हैं कि जिस फ्लिपकार्ट ने लोगों को चूना लगाया उसे ही इसने होश में ला दिया. तो कुछ लोग कह रहे हैं ऐसे कर्मचारी किसी भी कंपनी को नहीं रखने चाहिए. लेकिन नौकरी देते वक्त किस बॉस को पता होता है कि उसका कर्मचारी कौन सा फ्रॉड करने वाला है. हो सकता है फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां इससे सबक ले और ग्राहकों को ईंट-पत्थर भरकर न भेजे. बाकी आप इस पर क्या कहेंगे, हमें कमेंट कर बता सकते हैं.