जडेजा,गांगुली,हरभजन,अश्विन और पांड्या की दुश्मनी का किस्सा खतरनाक है
क्रिकेट के मैदान में या तो विराट और बाबर की तरह दोस्ती वाला रिश्ता होता है या फिर गांगुली और रिंकी पोंटिंग की तरह दुश्मनी वाला रिश्ता बनता है. हम आपको आज क्रिकेट की दुश्मनी को वो पांच किस्से सुनाते हैं, जो थी तो दुश्मनी लेकिन बाद में दोस्ती में बदल गई.

इस कहानी में पांचवें नंबर पर हैं रविन्द्र जडेजा और संजय मांजरेकर
साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि जडेजा बिट्स एंड पीस प्लेयर हैं, यानि ऐसे खिलाड़ी जो बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सबकुछ थोड़ा-थोड़ा करते हैं, इसके जवाब में जडेजा भी भड़क गए थे, उन्होंने कहा था कि मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं, हर खिलाड़ी को सम्मान मिलना चाहिए, उसके बाद जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरे 77 रन की पारी खेलकर उन्होंने विरोधियों का मुंह बंद कर दिया, हालांकि इंडिया न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाई लेकिन जडेजा की ये पारी यादगार रही.
जडेजा ने मांजरेकर को किया माफ तो याद आए पुरानी दुश्मनी के कई किस्से
मांजरेकर ने उस वक्त भी जडेजा की तारीफ की थी, इसी साल एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद मांजरेकर ने जडेजा से पूछा कि क्या आप मुझसे बात करने में सहज हैं, तभी मुस्कुराते हुए जडेजा ने कह दिया था कि हां, हां बिल्कुल, इसके बाद 29 सितंबर को जडेजा ने इस तस्वीर को शेयर कर बता दिया कि दोनों अपनी दुश्मनी भूल चुके हैं, इसके जवाब में मांजरेकर ने भी लिखा कि मैं अपने प्रिय मित्र को जल्द से जल्द फील्ड पर देखना चाहता हूं, जडेजा चोट की वजह से वर्ल्ड कप टीम से बाहर हैं, लेकिन उम्मीद है कि आईपीएल में चेन्नई की टीम में ही रहेंगे. ये तो जडेजा और मांजरेकर की दुश्मनी के दोस्ती में बदलने का किस्सा था. अब दूसरी कहानी सुनिए.

कोई रन आउट पर लड़ा,किसी ने मंकी कहा तो कोई फील्ड में गाली देने लगा!
इस कहानी में दूसरे नंबर पर हैं, हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमडंस
सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि 6 जनवरी 2008 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चल रहा था, मैं और भज्जी क्रीज पर थे, हऱभजन ने 50 रन पूरे किए तो एंड्रयू साइमंडस ने चिढ़ाना शुरू कर दिया, भज्जी ने मुझे बताया लेकिन मैंने कहा संयम से खेलो, लेकिन बाद में दोनों के बीच मामला गरमा गया, आखिर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साइमंड्स ने गाली देना शुरू कर दिया और फिर भज्जी से भी नहीं रहा गया, कहा जाता है कि हरभजन सिंह ने साइमंड्स को मंकी कह दिया था, जिससे उनके ऊपर प्रतिबंध भी लगा था, क्रिकेट के इतिहास में इसे मंकीगेट विवाद के नाम से जाना जाता है, लेकिन साल 2011 में जब इंडिया में आईपीएल का मुकाबला हुआ तो मुंबई इंडियंस की टीम में साइमंडस और हरभजन दोनों थे, हरभजन ने कहा कि पहले मैं सोच रहा था कि उसके साथ टीम में कैसे रहूंगा लेकिन जब ड्रेसिंग रूम में मिला तो व्यवहार बदला हुआ था. हमारे कप्तान सचिन तेंदुलकर ने हम दोनों को समझाया भी और यहीं से हमारी दुश्मनी दोस्ती में बदल गई, हरभजन ने साइमंड्स के निधन पर भी शोक जताया था. हरभजन सिंह की तरह ही टीम इंडिया के गेंदबाज आर आश्विन की दुश्मनी की भी कहानी है.

इस कहानी में तीसरे नंबर पर हैं, आर आश्विन और जॉस बटलर
आईपीएल 2019 में आर आश्विन ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को रन आउट किया तो बटलर भड़क गए. जैसे अभी कुछ दिनों पहले दीप्ति शर्मा के मांक़डिंग को लेकर विवाद हुआ वैसे ही आश्विन को लेकर भी सवाल उठने लगे, दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की महिला बल्लेबाज को आउट किया तो दीप्ति के साथ-साथ अश्विन भी ट्रेंड करने लगे थे, हालांकि आईपीएल 2022 में दोनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के हिस्सा बने तो लगा कि दोनों की दुश्मनी दोस्ती में बदल गई. दोनों एक दूसरे के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर भी खुश दिखे.

इस कहानी में चौथे नंबर पर हैं, रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली
रिंकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे, जबकि सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे. दोनों कप्तान टॉस से लेकर पूरे मैच तक एक दूसरे के आंखों का कांटा बने रहते थे, आम तौर पर भारत-पाकिस्तान के मैच में दोनों कप्तानों के रिश्ते ऐसे दिखते हैं, लेकिन विराट जब बाहर बाबर आजम से मिलते हैं तो दोस्ती दिखती है, जबकि सौरव गांगुली और रिंकी पोंटिंग एक दूसरे को लंबे वक्त तक दुश्मन मानते रहे और आईपीएल में एक ही टीम में आने पर दोनों की दुश्मनी खत्म हुई.

इस कहानी में पांचवें नंबर पर हैं, क्रूणाल पांड्या और दीपक हुड्डा
ऐसा नहीं है कि इस विवाद में सिर्फ महान और पुराने खिलाड़ी ही हैं, जबकि नए खिलाड़ी भी इसमें शामिल हैं, हार्दिक पांड्या के भाई क्रूणाल पांड्या ने बड़ौदा के एक मैच में गाली देने का आरोप लगाया, दोनों में दुश्मनी ऐसी हुई कि आईपीएल में दोनों एक टीम में आने को तैयार नहीं थे, लेकिन काफी मनाने के बाद दोनों माने, और इस तरह इन पांच खिलाड़ियों की दुश्मनी दोस्ती में बदल गई.