31 अक्टूबर का दिन संजू सैमसन और उनके फैंस के लिए खुशी और गम साथ लेकर आया. 6 बजकर 38 मिनट बीसीसीआई का ट्वीट आया, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया गया था, इस ट्वीट को देखकर संजू के फैंस झूमने लगे, ट्विटर पर ट्रेंड की तैयारी होने लगी. लेकिन इस ट्वीट के बाद 3 मिनट के अंदर बीसीसीआई का एक और ट्वीट आया और संजू सैमसन और उनके फैंस को गम दे गया. वो ट्वीट क्या था और उसमें संजू के लिए गम क्या था वो भी आपको बताएंगे लेकिन पहले बहुत देर से मिलि खुशी की बात कर लेते हैं.

क्योंकि वर्ल्डकप की टीम के ऐलान से पहले लगातार बात हो रही थी कि संजू सैमसन को टीम में लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो उनके फैंस काफी नाराज हुए, लेकिन फिर 31 अक्टूबर को लगा कि चलो देर आये दुरुस्त आये.
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्डकप के खिलाफ भारत को तुरंत सीरीज खेलने जाना है. इस टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है. और कप्तान की मर्जी के बिना कोई टीम बनती नहीं, तो पांड्या के कप्तान बनते ही संजू की टीम में एंट्री हो गई. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 ही नहीं वनडे सीरीज में भी संजू सैमसन को शामिल किया गया है. GFX OUT
ये खबर देश में आग की तरह फैली और संजू के घर मिठाई मिठाई पहुंचने से पहले बीसीसीआई की दूसरी खबर पहुंच गई. जिसने खुशी में थोड़ा गम घोल दिया और रंग में भंग कर दिया. क्योंकि इस न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश में वनडे और टेस्टी सीरीज खेलने जाना है, जहां कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. और बिना कप्तान की सलाह के कोई टीम बनती नहीं तो इस सीरीज में संजू सैमसन को नहीं लिया गया है. बल्कि उनकी जगह मुंबई इंडियंस के लिए विकेट कीपिंग करने वाले ईशान किशन को जगह दी गई है.

लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम रोहित शर्मा की टीम से कहीं मजबूत नजर आ रही है. उसमें नए सितारों की भरमार है जो चमकने के लिए बेताब हैं. GFX IN– जरा देखिए, हार्दिक पांड्या वाली टीम में ऋषभ पंतो को वाइस कैप्टन बनाया गया है. शानदार कवर ड्राइव और बेहतरीन टेकनिक वाले ओपनर शुभमन गिल हैं. ईशान किशन, दीपक हुंड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन हैं. इनके अलावा वाशिंटगन सुंदर युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.
न्यूजूलैंड के खिलाफ भारत को वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसमें उमरान मलिक को फिर से रखा गया है, लेकिन भुनेश्वर कुमार की जगह एक और नए स्टार को लाया गया है जिसका नाम है कुलदीप सेन, अगर पिछला आईपीएल आपने देखा है तो आप उन्हें जानते ही होंगे. इस वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे और इसमें भी संजू सैमसन खेलते नजर आएंगे.
अब जरा बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली रोहित शर्मा की वनडे टीम भी देख लीजिए,,, GFX IN– जिसमें केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल शामिल हैं. GFX OUT
अब आप ही कमेंट करके बताइए कि रोहित शर्मा की टीम ज्यादा ताकतवर है या हार्दिक पांड्या टीम ज्यादा मजबूत है. और क्या मैनेजमेंट अब हार्दिक पांड्या को फुल टाइम कप्तान बनाने की सोच रह है