ये इत्तेफाक देखिए जिस खिलाड़ी को छक्का मारने के लिए चांदी का बैट पुरस्कार में मिला , जो टेस्ट के बेस्ट प्लेयर माने जाते थे, और टीम इंडिया के पहले टेस्ट कप्तान रहे, उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के तुरंत बाद ही रोहित का बल्ला उनसे रूठ गया, पूरी टीम 109 रनों पर बिखर गई. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के खिलाफ रहा.

जैसे ही रोहित और शुभमन गिल बैटिंग के लिए उतरे, पहले ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित LBW आउट हो गए, ऑस्ट्रेलिया ने अपील तो की, लेकिन रिव्यू नहीं लिया, अगर रिव्यू लेती तो शायद पहली ही गेंद पर रोहित पवेलियन लौट जाते, उसके बाद तीसरी गेंद पर फिर से ऐसा ही हुआ, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया, और दोनों ही बार रोहित का किस्मत ने साथ दिया, पर कहते हैं किस्मत के भरोसे आप कब तक खेलेंगे, 23 गेंदों पर 12 रन की पारी खेलकर रोहित को आखिरकार पवेलियन लौटना ही पड़ा, उसके बाद 8वें ओवर में 21 रन बनाकर गिल आउट हुए, फिर 9वें ओवर में 1 रन बनाकर पुजारा चलते बने, कोहली ने थोड़ी देर रुकने की कोशिश की, पर पिछले कई बार की तरह 22 साल के खिलाड़ी मर्फी ने उन्हें सिर्फ 22 रन के स्कोर पर ही आउट कर दिया, उसके बाद जडेजा 4 और अय्यर जीरो पर आउट हुए तो टीम इंडिया बुरी तरह लड़खड़ा गई, मैच देखने वाले भी ये सोचने लगे कि पुजारा, जडेजा और अय्यर जैसे खिलाड़ी मिलकर अगर 5 रन बना रहे हैं तो कुछ तो गड़बड़ है, ऐसा लगने लगा जैसे 100 का स्कोर पहुंचना भी मुश्किल होगा, इसिलिए जब लंच ब्रेक का टाइम हुआ और राहुल द्रविड़ खुद पिच क्यूरेटर के साथ मैदान में उतर गए.

वहां जाकर देखा कि क्या पिच में कोई गड़बड़ी है, तो पता चला नहीं ये तो खेलने लायक है, आज हमारे खिलाड़ी ही नहीं चल रहे, हालांकि श्रीकर भरत, अक्षर पटेल और अश्विन ने मिलकर टीम इंडिया को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया, पर 34वें ओवर में सिराज का रन आउट होना इंडिया को भारी पड़ गया, वरना 12 की स्कोर पर नाबाद बचे अक्षर पटेल इंडिया को बड़े स्कोर की ओर ले जा सकते थे, लेकिन अब बड़ा स्कोर लगता है ऑस्ट्रेलिया खड़ा करेगी.
दो टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आधी टीम ही बदल डाली
वॉर्नर की जगह ट्रेविस हेड आए, कैमरून ग्रीक,स्टार्क की वापसी हुई
स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाते ही ऑस्ट्रेलिया टीम का दौर लौट आया
कुन्हैमैन ने 5, लॉयन ने 3 और मर्फी ने एक विकेट लेकर गेम पलटा

रोहित की टीम जो तीसरा टेस्ट जीतकर WTC के फाइनल में पहुंचने का सपना देख रही थी, उसका सपना कंगारुओं ने पहली ही पारी में ध्वस्त कर दिया, लेकिन जब तक अश्विन और जडू की जोड़ी है कंगारू ज्यादा कहर बरपा आएंगे,ये लगता नहीं है, जडेजा अगर नो बॉल वाली गलती सुधार लेते तो शायद लाबुशेन को पहले ही आउट कर देते, पर मैच देखकर ऐसा लगता है टीम इंडिया के कुछ बॉलर अर्शदीप का वीडियो देखने लगे हैं, सिराज ने सात ओवर में ही दो नो बॉल डाल दी, अगर इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया से जीतना है तो बॉलर्स को कमाल दिखाना होगा, वरना बैट्समैन ने पहली पारी में क्या किया, वो तो आपने देखा ही. ये मैच देखते वक्त आपके दिमाग में क्या आ रहा था, हमें कमेंट कर बता सकते हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट ग्लोबल भारत टीवी