रोहित शर्मा और केएल राहुल के ना चलने पर भी भारत मैच पर मैच जीत रहा है. जिसके पीछे हैं किंग कोहली. किंग कोहली को वर्ल्डकप में कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया है. आउट करना तो छोड़िए, उन्होंने कोई मौका भी नहीं दिया है. लेकिन किंग कोहली ने और कई बड़े काम भी कर दिये हैं. आगे आपको वो भी बताएंगे कै अगले मैच में कैसे किंग कोहली दुनिया के सब बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देंगे. लेकिन पहले देखिए कि टी20 का यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल को कहां पीछे छोड़ा है

दरअसल क्रिस गेल ने वर्ल्डकप इतिहास में 965 रन बनाए हैं. लेकिन विराट कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया. अब विराट कोहली 989 रन बनाकर क्रिस गेल को पीछे छोड़ चुके हैं. लेकिन कमाल की बात ये है कि विराट कोहली ने ये रन मात्र 23 मैच खेलकर बनाए हैं. जबकि क्रिस गेल ने 965 रन बनाने के लिए 33 मैच लिए हैं यानि क्रिस गेल वैसे ही किंग के सामने कहीं नहीं टिकते. जबकि उन्हें यूनिवर्सल बॉस कहा जाता है.
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली औसत के मामले में भी दुनिया में सबसे आगे हैं. जो खिलाड़ी इस वक्त खेल रहे हैं, सिर्फ उनसे ही नहीं बल्कि जो खेल चुके उनसे भी कहीं आगे.

जरा देखिए, वर्ल्डकप में विराट कोहली 89.90 के औसत से रन बनाते हैं. यानी हर मैच में वो लगभग 89 रन बनाते हैं.

जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन आते हैं जो अब क्रिकेट नहीं खेलते. उनका औसत 88.33 रहा है. तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन कैंप हैं. जिनका औसत 86.50 रहा है,

लेकिन ये भी अब नहीं खेलते हैं. चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस हैं. जिनका वर्ल्डकप में 73 का औसत है.

यही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस वक्त खेल रहे हैं और विराट कोहली के आसपास दिखते हैं. वर्ना कोई भी खिलाड़ी विराट को रिकॉर्ड के आसपास भी नजर नहीं आता है.
अब आपको बताते हैं कि कोहली कैसे अगले मैच में दुनिया के सारे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देंगे. जी हां कुछ दिन पहले तक आलोचकों के निशाने पर रहे किंग कोहली अब ऐसा काम करने जा रहे हैं. जिसके बारे में मौजूदा क्रिकेटर्स सोच भी नहीं सकते. दरअसल विराट कोहली जैसे ही 30 अक्टूबर को ओपटस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे और 11 रन बना लेंगे तो वो टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. जो कि एक रिकॉर्ड होगा. इतना ही नहीं अभी और सुनिए, अब तक टी20 वर्ल्डकप के इतिहास में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने ही 1000 से ज्यादा रन बना पाए हैं. उन्होंने 31 मैच खेलकर 1016 रन बनाए थे. और कोहली बाबा 23 मैच में ही 1000 रन के करीब पहुंच गए हैं.
अब अगर अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच में कोहली ने 27 रन बना लिए तो महेला जयवर्धने भी पीछे छूट जाएंगे. और जैसी फॉर्म में इस वक्त कोहली हैं, सबको पता है कि अगले मैच में क्या होने वाला है. ये तो तय है कि जयवर्धने का रिकॉर्ड टूटेगा और ऐसा टूटेगा कि कोई और आसानी से फिर उसे छू भी नहीं पाएगा क्योंकि
टी20 वर्ल्ड कप में महेला जयवर्धने ने 1016 रन बनाए हैं, लेकिन वो रिटायर हो गए हैं. दूसरे नंबर पर तो कोहली ही हैं जो नंबर एक पर आने वाले हैं. तीसरे नंबर क्रिस गेल हैं जो अब खेलते नहीं. चौथे नंबर पर अपने रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 35 मैच खेलकर 904 रन बनाए हैं, लेकिन शर्मा जी के लड़के अभी खराब फॉर्म में हैं. पांचवें नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशन हैं जिन्होंने 35 मैच में 897 रन बनाए हैं.
कुल मिलाकर विराट कोहली जैसा कोई नहीं, ये साबित हो रहा है. भारत को अगर वर्ल्ड कप चाहिए तो कोहली को ऐसे ही खेलते रहना होगा और सूर्या को चमकते रहना होगा. सब ठीक चलता रहा तो दूसरा विश्वकप अब दूर नहीं है. हालांकि अभी फाइनल का इंतजार लंबा है. तब तक आप कमेंट करके बताइए कि क्या अगले मैच में कोहली ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे.